‘नई दिशा नया राजस्थान’ बनाने में हम सब मिलकर कार्य करेगें

माधव कॉलोनी नाका मदार में विकास कार्याें में 20 लाख रूपये की लागत की आधारशिला रखी
DSC_0840DSC_0835अजमेर। महिला व बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमति अनिता भदेल ने कहा कि हमारी यसस्वी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की मंशा है कि – ‘नई दिशा नया राजस्थान’ में प्रदेश को विकसित राज्य के रूप में उभरे उसी कड़ी में आज जो भी विकास कार्यो की आवश्यकता है उन्हें पूरा करने के लिये हम संकल्पबद्ध है और राज्य सरकार द्वारा विकास के लिये धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। आम जनता भी विकास कार्य में सहयोगी बनकर चले तभी हमारे क्षेत्र का विकास होगा। हमें नाका मदार को मॉडल के रूप में विकसित करके शहर में अलग पहचान बनानी होगी। यहां के स्थानीय नागरिकों ने पिछले दिनों में सड़क व नाली की समस्या मेरे सामने रखी थी उसी कड़ी में वार्ड नं. 46 माधव कॉलोनी नाका मदार में विकास कार्याें में 20 लाख रूपये की लागत से सड़क व नाली निर्माण की आधारशिला रख कार्य प्रारम्भ किया गया।
इस अवसर पर शहर जिला महामंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत, शहर जिला मंत्री राजेश घाटे, झलकारी बाई के मण्डल अध्यक्ष दिनेश चौहान, स्थानीय पार्षद प्रभु कायत, सीमा गोस्वामी आदि उपस्थित थे।
नरेश कुमार
कार्यालय प्रभारी

error: Content is protected !!