दिषा संस्था की पहल से बची जूनियां के लाल की जान

बच्चा जिसका इलाज करवाया गया
बच्चा जिसका इलाज करवाया गया

जूनियां। स्वंय सेवी संस्था दिषा की पहल से जुनिया के ढाई वर्षीय लाल केषव प्रजापत को नई जिदंगी मिली है। ज्वाला प्रसाद एवं राधा देवी प्रजापत के पुत्र केषव के दिल में छेद, फेफडे़ ब्लॉक एवं स्वॅास  नली में सुजन की बिमारी थी। केषव की इस बिमारी की सुचना चाइल्ड लाइन अजमेंर को मिली। चाइल्ड लाइन की नोडल संस्था दिषा आर.सी.डी. समाजसेवी संस्था मदार,अजमेंर ने इस संदर्भ में आगे आकर संस्था की वोलन्टीयर एनिट टेफरॉन को यह जिम्मेदारी सौंपी। निदेषक फादर जेरिष आन्टनी एवं ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह केषावत ने बताया कि संस्था की वोलन्टीयर एनिट टेफरॉन ने बच्चे को नई दिल्ली स्थित फोर्टिस एस्कॉर्टस हाट ईनस्टिटयुट ओखला में भर्ती करवाया। बच्चे की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सको की विषेष टीम ने गुरूवार को ओपन हार्ट सर्जरी से प्रथम सफल ऑपरेषन कर बच्चे को खतरे से बाहर निकाल लिया है। चिकित्सीय टीम सुषमा सप्रा, सावित्री श्रीवास्तव एव ंके.एस.अयर ने आपरेषन किया है। टीम का कहना है कि बच्चे की अन्य बिमारियों का भी ऑपरेषन कर इलाज किया जायेगा मगर बच्चे का खतरा टल गया है। खतरे से बाहर पाकर बच्चे के माता पिता ने चैन की सांस ली है। संस्था के प्रयास से बच्चे का इलाज निषुल्क किया जा रहा है। बच्चे से जुडे लोगो ने संस्था एवं टीम का आभार जताया है। वही संस्था ने भी इस कार्य में सहयोग करने वालो का आभार प्रकट किया है।

error: Content is protected !!