गणगौर पर्व हर्षोल्लास एवं विसर्जन के साथ सम्पन्न

DSCN4460DSCN4457NIT_4650अजमेर। लोक पर्व एवं संस्कृति सागर द्वारा सुन्दर विलास स्थित गर्ग भवन में राजस्थान के गौरव एवं माता पार्वती को समर्पित 18 दिवसीय गणगौर पर्व का आज बड़े हर्षोल्लास, मुख्य पूजा एवं विसर्जन के साथ सम्पन्न हुआ।
अनेकोनेक कामनाओं, श्रृद्धा, प्रेम, भक्ति के साथ आज संस्थान एवं समाज की महिलाओं ने विधिवत लोक गीतो की समधुर लहरियों एवं औषधीय गुणों से युक्त वनस्पति एवं शुद्ध जल से ईसर-गणगौर का पूजन किया गया एवं वर्ष भर घर, परिवार, समाज एवं राष्ट्र में खुषहाली , सौहार्द एवं सम्पन्नता की कामना की। इस अवसर पर महिलाऐं बगीचों से पुष्पो से सज्जित जलयुक्त कलष सर मं रखकर मधुर पारम्परिक गीतों के साथ लाईट लेकर आई एवं गणगौर का पूजन किया।
सध्या के समय रीति नीति से गणगौर की विदाई का प्रतीक का विसर्जन किया और विसर्जन के साथ ही अपनी एक अनूठी पहचान, सम्पन्नता के साथ प्रकृति प्रेम के प्रतीक पर्व का विश्राम हुआ। आज उत्सव में अरूणा गर्ग, वृतिका शर्मा, अर्जिता बंसल, संजना मत्री, दिव्या अग्रवाल, ममता गर्ग, खुषी शर्मा सहित अनेक महिलाओं ने भाग लिया।
(उमेष गर्ग)
मो. 9829793705

error: Content is protected !!