संभाग स्तरीय हस्तशिल्प एवं उद्योग क्राफ्ट मेला प्रारंभ

अजमेर स्थापना दिवस पर केन्द्रीय मंत्राी प्रो. सांवरलाल जाट कल करेंगे विधिवत् उद्घाटन
अजमेर, 26 मार्च। संभाग स्तरीय हस्तशिल्प उद्योग मेला वैशाली नगर स्थित अरबन हाट बाजार में आज से प्रांरभ हुआ। अजमेर स्थापना दिवस के अवसर पर कल 27 मार्च को मेलें का विधिवत् उद्घाटन केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्यमंत्राी प्रो. सांवरलाल जाट द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षा मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल सहित जिले के अन्य विधायक उपस्थित रहेंगे।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री वाई.एन.माथुर बताया कि संभाग स्तरीय हस्तशिल्प एवं उद्योग क्राफ्ट मेला 26 मार्च से 5 अप्रेल तक आयोजित होगा। मेलें का विधिवत् उद्घाटन अजमेर स्थापना दिवस के मौके पर कल 27 मार्च को सांय 6 बजे केन्द्रीय जलसंसाधन मंत्राी प्रो. सांवरलाल जाट द्वारा अरबन हाट बाजार वैशाली नगर में किया जाएगा। मेलें में अजमेर, भीलवाडा, टोंक, जैसलमेर, जयपुर एवं उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश की कुल 65 स्टालें लगाई गई है, साथ ही 5 फूड स्टाॅल भी है। मेलें का कल विधिवत् शुभारंभ होने के साथ ही समस्त 90 स्टाॅल आवंटित हो जाने का अनुमान है।
उन्होंने बताया कि मेलें में प्रवेश निशुल्क रहेगा एवं समय दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक रहेगा। मेलें में विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्प, मार्बल हैण्डीक्राफ्ट, लकडी के खिलौने, रेडीमेड कपडे, हैण्डलूम वस्त्रा, कलात्मक कशीदाकारी, लेदर आईटम, वूलन दरी, नमदा, लकडी के आईटम, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, आरी तारी, क्रोकरी आईटम, सहारनपुर का फर्नीचर एवं अन्य घरेलू उत्पाद विभिन्न स्टाॅलों पर उपलब्ध हैं। साथ ही मनोरंजन के झूलें एवं खाने-पीने की विभिन्न स्टाॅल भी लगाई गई है। मेला अवधि के दौरान आगामी 30 मार्च को राजस्थान दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
error: Content is protected !!