अपना विद्यालय कैसा हो पर खुल कर की चर्चा की

IMG_20150326_115401सूरजपुरा /शंकर खारोल / अजमेर प्रौढ शिक्षण समिति अजमेर द्वारा संचालित किशोर किशोरियो की शिक्षा और विकास परियोजना के तत्वाधान मे कस्बे के राजकीय उच्च प्रथामिक विद्यालय मे एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। परियोजना समन्वयक सावर लाल पुरोहित,सतत शिक्षा प्रभारी रघुवीर प्रसाद मेघवंशी,फिल्ड कार्यकर्ता सरोजकवर ने बताया कि विद्यालय मे परियोजना द्वारा विद्यालय की वर्तमान स्थिति कैसी है, अच्छी कैसी हो के मुददे पर किशोर किशोरी से खुलकर चर्चा की। कक्षा छ व सात के किशोर किशोरी को तीनसमूह बनाकर अपने विद्यंालय की वतर्मान स्थिति कैसी के बारे मे खुलकर समस्या लिखकर कर चर्चा की। समस्या पर स्थानीय संस्था प्रधान पृथ्वीराजसिहं नंे विद्यालय की समस्या पर अप्रेल माह तक समस्या का समाधान का निराकरण के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान प्रेरणा केन्द्र प्रभारी शंकर खारोल, परियोजना समन्वयक सावर लाल पुरोहित,सतत शिक्षा प्रभारी रघुवीर प्रसाद मेघवंशी,फिल्ड कार्यकर्ता सरोजकवर सहित किशोर किशोरी मोजूद थे।

error: Content is protected !!