सैनिक कल्याण और जेल में लगे परिण्डे

IMG_20150419_114105बाड़मेर /जीव दया अभियान के तहत रविवार कोसैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय
परिसर और जेल परिसर में सोसियल मर्जी और मनरेगा की टीम ने परिंडे लगाए
गए।परिसर में लगे पेड़ो पर सुमेर सिंह शेखावत ,पूर्व सैनिक करनाराम ,मदन
बारुपाल ,श्रीमती पुष्पा चौधरी ,अखेदान बारहट , भगवान आकोड़ा ,बाबू भाई शेख ,मदन सिंह राठोड
,मगाराम माली , कार्यक्रम प्रभारी चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में
परिण्डे लगाये तथा पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की। उन्होंने परिंडों में चुग्गा एवं पानी भी डाला। सुमेर सिंह शेखावत ने कहा की मूक पक्षियों की सेवा से बढ़कर कोई
कार्य नहीं है। उन्होंने अभियान को बढ़ाने की भी बात कही। सेवा के इस प्रकल्प
से लोगों में जागरुकता आएगी। वहीं परिंडों से गर्मी के मौसम में मूक पक्षियों
को राहत मिलेगी। जेल प्रभारी ने अभियान की सराहना करते हुए कहा इससे कई
इलाको ने प्रेरणा ली हे ,अब जगह जगह लोग इस नेक काम को अंजाम दे रहे हैं
,उन्होंने कहा की गर्मी के मौसम में इससे नेक काम और कोई हो नहीं सकता , यह
पहला मौका हे जब सोसियल वात्सप्प ग्रुप मेरी मर्जी के सदस्य परिण्डे लगा कर
पक्षियों को राहत दे। अब तक ग्रुप द्वारा छ सौ से अधिक परिण्डे लगाये जा
चुके हैं।
chandan singh bhati

error: Content is protected !!