महान रंगकर्मी लाखन सिंह का अभिनंदन

IMG-20150503-WA0576अजमेर। राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद की ओर से रविवार को अजमेर के महान रंगकर्मी लाखन सिंह का अभिनंदन किया गया। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शैलेष गुप्ता की पहल पर इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस समारोह में वक्ताओं ने रंगकर्म को उनके योगदान की भूरि-भूरि सराहना की। इस मौके पर शहर महिला कांग्रेस की मौजूदा अध्यक्ष सबा खान, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह व श्रीमती कामना मिश्रा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
श्री लाखन सिंह गत 40 वर्षों से रंगकर्म के क्षेत्र में कार्यरत हैं। कई नाटकों में निर्देशन के साथ-साथ अभिनय भी किया है। 15 वर्ष तक युवाओं को नाट्य प्रशिक्षण दिया। 1996-2012 तक 17 बाल नाट्य प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये।

lakhan singh
lakhan singh

पूरे देश के प्रमुख शहरों में नाटकों का निर्देशन व प्रदर्शन कर शहर का नाम नाटक के क्षेत्र में अग्रणी किया। 25 से ज्यादा नाटक बच्चों के लिये लिखे व निर्देशित किये, जिनका मंचन नाट्य प्रशिक्षण शिविर में किया गया। ज्ञातव्य है कि अजमेर में होली के मौके पर आयोजित होने वाले फागुन महोत्सव में उनका विशेष योगदान रहता है।

error: Content is protected !!