जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने झण्डी दिखाकर ट्रकों को रवाना किया

जिला कलक्टर ने बताया कि नेपाल प्रभावितों के लिए यह सामग्री अजमेर जिले के सभी उपखण्डों से जन सहयोग से एकत्रित की है जिसे जयपुर भेजा गया है। वहां से सामग्री को नेपाल भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि जन सहयोग से और भी सहायता सामग्री अजमेर जिले से भेजी जाएगी।
जिला कलक्टर के अनुसार सहायता सामग्री में रजाई, कम्बल, गद्दे, टैण्ट के अतिरिक्त दाल, चावल, बिस्किट, नमकीन सहित ऐसी सामग्री भिजवायी गई है जो एक महीने की अवधि में खराब नही होगी। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन श्री किशोर कुमार भी मौजूद थे। सहायता सामग्री के प्रभारी अधिकारी जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश कुमार सिंधी पांच ट्रक लेकर जयपुर रवाना हुए हैं।