हाईवे पर ग्रामीणों ने शव रख कर किया प्रदर्शन

8 घंटे बवाल, जाम में फंसे रहे वाहन
a1a2a3a4a5-भगवानसिंह रावत– जवाजा। जवाजा थाना क्षेत्र के बाडिय़ा नंगा में खनन विवाद को लेकर बुधवार को एएसपी ग्रामीण महेंद्रजीत ने जवाजा थानाप्रभारी पारसमल को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस ग्रामीणों में लाठी.भाटा जंग के मामले में मंगलवार को एक आरोपी ग्रामीण की ब्यावर कोर्ट में जमानत अर्जी खारिज होने पर उसके पुत्र की सदमे से मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने हाइवे पर मृतक का शव रखकर एसएचओ के निलंबन अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था। बुधवार को ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे आठ को जाम कर दिया। समझाइश के बाद विधायक अन्य जनप्रतिनिधियों की मांग पर एसएचओ को लाइन हाजिर किया गया।
ग्रामीण की गत मंगलवार को न्यायालय में जमानत मंजूर नहीं होने पर उसके जवान पुत्र की सदमें के कारण हार्टअटैक से मौत हो गई थी। इधर ग्रामीण मृतक युवक के शव को लेकर 24 घंटे से नेशनल हाईवे आठ के पास धरना लगाकर करके प्रशासन के खिलाफ विरोध.प्रदर्शन करते हुए जवाजा थाना प्रभारी पारसमल को हटाने माइंस को बंद करवाने और सभी गिरफ्तार ग्रामीणों को छोडऩे की मांग कर रहे थे। लेकिन देर रात से लेकर सुबह 10 बजे तक प्रशासन नही चेता तो बुधवार को ग्रामीणों ने लाश को हाईवे पर रख दी और दोनों ओर तरफ से हाईवे जाम कर दिया। दोपहर को समझाइश करने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला और मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।

error: Content is protected !!