समाज के मध्य जाकर स्वतंत्रता की चेतना जाग्रत की महाराणा प्रताप ने

IMG_20150520_174816अजमेर 20 मई। महाराणा प्रताप स्मारक विकास व समारोह समिति द्वारा महाराणा प्रताप जयन्ती का अयोजन पुष्कर घाटी स्थित प्रस्तावित महाराणा प्रताप स्मारक पर सांय 5 बजे किया गया।
समाज के मध्य जाकर स्वतंत्रता की चेतना जाग्रत की महाराणा प्रताप ने
ये विचार रखे श्री पाठक जी महाराज ने आज महाराणा प्रताप स्मारक विकास व समारोह समिति, भारत विकास परिषद अजमेर, इतिहास संकलन समिति व लायंस क्लब अजमेर आस्था के सयुंक्त तत्वावधान मे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 475 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में।
श्री पाठक जी महाराज नेे कहा की जिस प्रकार प्रभु श्री राम रामराज्य की स्थापना हेतु वनवास के मध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग के बीच गये ठीक उसी का अनुसरण महाराणा प्रताप ने भी किया। समाज के निचले तबके को गले लगाकर मातृभूमि की रक्षा की जो चेतना प्रताप ने जाग्रत की वह एक अनुकरणीय व प्रेरणादेय उदाहरण है।
समिति के प्रवक्ता श्री शरद गोयल ने बताया की मुख्य वक्ता के रूप मे बोलते हुए आर एस एस के महानगर संघचालक श्री सुनीलदत्त जैन ने  महाराणा प्रताप के बाल्यकाल की घटनाओं का चित्रण किया। उन्होने कहा की बचपन मे कीका के नाम से विख्यात प्रताप का जंगल मे रहने वाले परिवारों से आत्मीय संबंध था। वह भील जाती के प्रत्येक परिवार का लाड़ला था। प्रताप ने अकबर की पराधीनता स्वीकार नही करके अपनी देशभक्ति का परिचय दिया। वह दुर्गम पहाडियों मे छापामार युद्ध के लिए प्रसिद्ध था। अपनी मातृभूमि की रक्षा हेतु पूरा जीवन जंगल मे बिता दिया। परन्तु कभी भी पराधीनता स्वीकार नही की यही कारण है की महाराणा प्रताप भारत के महान योद्धा थे एवं आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रताप का जीवन प्रेरणादायी है।
कार्यक्रम को राजकीय महाविद्धयालय मे पूर्व प्राचार्य श्री मधुर मोहन रंगा ने भी संबोधित किया। समारोह समिति के अध्यक्ष श्री धर्मेश जैन ने सभी का स्वागत किया व प्रस्तावित प्रताप स्मारक की रूपरेखा से अवगत कराया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाराणा प्रताप के चित्र पर मल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद अजमेर द्वारा सभी अतिथियों को स्मृतिचिन्ह प्रदान किए गये। कार्यक्रम का संचालन श्री नवल किशोर उपाध्याय ने किया। धन्यवाद श्री संपत सिंह कुम्मत ने दिया। इस अवसर पर नगर पालिका पुष्कर के सभापति श्री कमल पाठक भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डा सुरेश चंद गाबा सचिव मोहनलाल कुमावत राधेश्याम अग्रवाल डा. हरीश बेरी निखिल शाह सहित श्री कंवल प्रकाश किशननी घीसू गडावाल वनिता जेमन रमेश सोनी राजकुमार ललवानी योगेश शर्मा भारती श्रीवास्तव यशोदानंदन चैहान सीमा शर्मा  आदि उपस्थित थे। अंत मे अजमेर डेरी की ओर से सभी को शीतल दूध पेय पदार्थ वितरित किया गया।

error: Content is protected !!