भामोलाव के कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से तीन की मौत

गांव में अफरा-तफरी का माहौल
a1a2a3अरांई 24 मई। समीपवती्र ग्राम भामोलाव में रविवार दोपहर सार्वजनिक तालाब के पास स्थित मालियों के कुवें में र्इंजन की मरम्मत करने उतरे एक व्यक्ति की मोत हो गई साथ उसे बचाने के गये पांच अन्य व्यक्तियों में से दो की और मोत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी का मौहाल पैदा हो गया। पूरा गांव कुवें के पास एकत्रित हो गया जिससे और ज्यादा अव्यवस्था फेल गई। गावं के सामाजिक कार्यकर्ता कमल जैन ने भीड को तितर-बितर कर घायलों एवं मृतकों को अरांई सामुदायिक चिकित्सालय तक पंहुचाया। वहीं घटना की जानकारी के बाद अरांई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भीड जमा हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही अरांई थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद वैष्णव मोके पर पंहुचे तथा मामले की जानकारी ली। वहीं खबर लिखने तक सकराम का शव कुवें से बाहर नहीें निकल पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसारर समीपवर्ती भामोलाव में सार्वजनक तालाब के समीप मालियों के कुवें में करीब तीन बजे इंजन खराब हो जाने के कारण सकराम माली पुत्र हीरा 45 वर्ष रस्सी के सहारे कुवें में ईंजन की मरम्मत करने उतरा। मरम्मत के दोरान ही सकराम अचानक घायल होकर कुवें में गिर गया। कुवें के ऊपर पर खड़े मूलचन्द माली पुत्र अम्बा माली ने पास से गुजरे रहे सांवरा पुत्र पांचू जाट को घटना की जानकारी दी। मूलचन्द और सावंरा भी सकराम को बचाने कुवें में उतरे और सकराम की कुवें में तलाश शुरू करी। उसी दोरान दोनेा का दम घुटने से वे दोनो भी कुवें के पानी में गिर गये। इसी प्रकार उक्त घटना को देख रहे महावीर माली, लाला राम माली एवं कालू राम माली भी उक्त तीन को बचाने के लिए कुवें में उतर गये। थोडी देर कुवें में रहने पर बचावकर्मियों को लगा की कुवें में जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है। तीनों भी बेहोशी की हालत में पंहुचने लेगे। तभी जोर जोर से चिल्ला कर उन्होने ग्रामीणों की मदद मांगी। आवाजें सुन कर ग्रामीण वहां एकत्रित हो गये। जिससे बचाव कार्य बाधित हो गया। सामाजिक कार्यकर्ता कमल जैन ने ग्रामीणोंको वहां से खदेडा। उसके बाद अन्दर से आवाजे सुनी गई तथा उचित मदद की व्यवस्था की गई। भामोलाव पूर्व सरपंच बृजराज सिंह सहित ग्रामीणों ने घायलों एवं मुतको को अरांई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंहुचाया। जहां डा. अशोक जाट ने जांच के बाद सांवर लाल जाट, मूलचन्द माली को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद पूर्व मण्डल अध्यक्ष निर्मल कुमार भण्डिया ने प्रशासन से मृतको के परिजनों को पांच पांच लाख रूपये मुआवजा दिलाने की मांग की है। खबर लिखने तक प्रशासन एवं ग्रामीण सकराम के शव को कुवें में तलाश कर रहे थे। कुवें का पानी तोडने का कार्य चल रहा है।
यह हुए घायल- कुवें में इंजन ठीक करने गये सकराम को बचाने गये मूलचन्द एवं सांवर लाल को बाहर निकालने गये महावीर माली, लाला राम ताली एवं कालू माली कुवें में जहरीले गैस के सम्पर्क आने से घायल हो गये। उक्त तीनेां घायलों को अरांई के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत अब नियन्त्रण में है। घटना सुन कर मृतकों के परिजन एवं ग्रामीणों की अरांई सामुदायिक स्वास्य केन्द्र में भीड लग गई। जिन्हे नियन्त्रण में करने के लिए अरांई पुलिस को जाप्ता लगाना पडा।
-मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!