कल्पना को हकीकत में बदलना सीखें

2222222222अजमेर / नाट्यवृंद थियेटर एकेडमी एवं लायनेस क्लब अजमेर सर्वउमंग के संयुक्त तत्वावधान में 20 से 30 मई तक टर्निंग पाईंट स्कूल में आयोजित की जा रही 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन ‘यूथ एक्टिंग वर्कशॉप (युवा अभिनय कार्यशाला)‘ में आज 26 मई 2015 मंगलवार को शाम ‘स्वयं को जानें‘ विशेष कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में विशेषज्ञ अतिथि ब्रेन ट्रस्ट सोसाइटी के युवा प्रेरक आर.एस.चोयल ने प्रशिक्षणार्थियों को व्यक्तित्व विकास के विविध पहलुओं पर रोचक चर्चा करते हुए कहा कि हमें अपनी कल्पना को हकीकत में बदलने की कला सीखनी चाहिये। उन्होंने कहा कि पूर्ण ज्ञान, संवेदनशीलता और अध्यात्म के बल पर ही सपनों को साकार किया जा सकता है। हम अपने लिए जैसा सोचते हैं हम वैसे ही बनते हैं और अपने साथ जिस घटना के बारे में सोचते हैं वैसा ही जीवन में घटित होता है। जरूरी है कि हम अपनी सोच को बदलें, उसे सकारात्मक बनायें। अनेक समस्याओं के हल स्वयं से बात करके निकाले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अच्छा होना सदैव अच्छा ही होता है। इससे पूर्व कार्यशाला निर्देशक रंगकर्मी उमेश कुमार चौरसिया ने अलग-अलग नाट्य दृश्यों के माध्यम से विविध पात्रों के अभिनय में ध्यान रखने योग्य प्रमुख बातों का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया।
उमेश कुमार चौरसिया
निर्देशक व संयोजक
9829482601

error: Content is protected !!