नरेगा : सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा समय

zila parishadअजमेर 01 जून। जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर डा.आरूषी मलिक ने महात्मा गांधी नरेगा योजना में काम करने वाले श्रमिकों को भीषण गर्मी से राहत प्रदान करते हुए मंगलवार से ही कार्य का समय में परिवर्तन करते सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक कर दिया है।
जिला परिषद महानरेगा अधिशाषी अभियंता, जितेन्द्र मैनारिया ने बताया कि जिले में तापमान में अत्यधिक वृद्धि तथा उसके परिणाम स्वरूप श्रमिको की कार्य क्षमता में ह्ास होने से दृष्टिगत रखते हुए महानरेगा के कार्यो का समय में 2 जून से 30 जून एवं मानसून आने तक सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक कर दिया गया है। पूर्व में 24 मई से नरेगा श्रमिको का समय 7 बजे से 3 तक किया गया था। साथ ही जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर डा.आरूषी मलिक ने जिले के कार्यक्रम एवं विकास अधिकारियों एवं कार्यकारी एजेन्सीयों को निर्देशित किया गया है कि यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल में अंकित टास्क प्रपत्र में करवाने के उपरान्त एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के उपरान्त कार्यस्थल छोड़ सकेगा।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक आईईसी, महानरेगा
जिला परिषद्, अजमेर
मोबाईल स.-9530300419, 9829357770

error: Content is protected !!