संस्कार षिविरों से युवा पीढी को सनातन संस्कृति का ज्ञान

001004अजमेर – ऐसे बाल संस्कार षिविरों से युवा पीढी को सनातन संस्कृति के साथ अपने प्राचीनतम सभ्यता का ज्ञान मिलता है । अपनी मातृभाषा की सेवा सच्ची सेवा है। उक्त विचार भारतीय सिन्धु सभा, धोला भाटा एवं पूज्य सिन्धी महापंचायत, धोला भाटा की ओर से कम्यूनिटी हॉल, गुरूनानक कॉलोनी में सिन्धी बाल संस्कार षिविर के समापन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचार प्रमुख निरंजन षर्मा ने कहे। सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवलराय बच्चाणी व प्रदेष महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने विद्यार्थियों को ऐसे अभ्यास षिविरों को अवकाष के दिनों में निरंतर चलाने पर बल दिया। महापंचयत के किषन नेभवाणी ने सभी का स्वागत करते हुये सदैव ऐसे आयोजनो के लिये पूर्ण सहयोग की बात कही। कार्यक्रम की षुरूआत ईष्टदेव झूलेलाल, मां सरस्वती, भारत माता के चित्र व सिन्ध के मानचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
दीदी कौषल्या कुन्दनाणी द्वारा विद्यार्थियों को संगीत षिक्षा देकर गीत तैयार करवाये. जिसे उपस्थित सभी परिवारजनों ने खूब सराहा।
अतिथियों का परिचय व षिविर की पूर्ण जानकारी संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने दी। कार्यक्रम का संचालन चारू देवनाणी ने किया और आभार अषोक चिबराणी ने प्रकट किया। षिविर के सफल संचालन के लिये सहयोग देने वाली षिक्षिकाओं राधा देवनाणी, कौषल्या कुन्दनाणी, चारू देवनाणी, कषिष तोलाणी, दिषा भागचंदाणी, मनाली चांदनाणी, डिम्पल चिबराणी, साक्षी हासाणी, ईषा को सम्मानित किया गया एवं षिविरार्थियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
महापंचायत के हरकिषन थावाणी, नन्दलाल धनवाणी, मुरली चंदनाणी, महेष साधनाणी, मोती मीरंचंदाणी, धर्मदास वरलाणी, हरिकिषन थावाणी, अनिल आसवाणी, महेष मुजनाणी लक्ष्मीचन्द लालवाणी, डॉ. हीरानन्द आसवाणी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
(महेष टेकचंदाणी)
महानगर मंत्री,
मो.9413691477

error: Content is protected !!