स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को किया प्रेरित

महिलाओ को जानकारी देते ब्लॉक कॉर्डिनेटर केषावत
महिलाओ को जानकारी देते ब्लॉक कॉर्डिनेटर केषावत
जुनियां। समीपस्थ ग्राम षंभुनगर में गत दिवस को दिषा आर.सी.डी.समाजसेवी संस्था अजमेंर के तत्वाधान में स्वयं सहायता समुह की महिलाओ केसाथ बैठक आयोजित की गई जिसमें महिलाओ का घर-परिवार एवं जीवन से जुडी़ जानकारी प्रदान की गई। संस्था के ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह केषावत ने बताया कि नाबार्ड के एस.एच.पी.आई.प्रोजेक्ट के तहत गठित समूह की महिलाओ को प्रधानमंत्री बीमा योजना, तंम्बाकु सेवन के कुप्रभाव, बैंक ऋण ,मौसमी बिमारियां,श्रमिक कल्याण बोर्ड,वर्मी कम्पोस्ट एवं आंगनबाडी केन्द्र की सेवाओ आदि पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कलस्टर मैनेजर जगदीष कुमावत ने खुषहाली एवं गंगा समूह की अब तक की प्रगति एवं बैंक व्यवहार की जानकारी प्रदान की। बैठक में सभी सदस्यों का प्रधानमंत्री बीमा योजना से जुडाव करवाने, वंचितो के आधार कार्ड बनवाने एवं बैंक किस्त जमा करवाकर आगामी बैंक ऋण के लिए आवेदन करने आदि निर्णय भी लिये गये। इस दौरान कलस्टर मैनेजर जगदीयष कुमावत,रणजीतसिंह केषावत,सम्पत देवी,आषा देवी बैरवा एवं अन्य महिलाएं उपस्थित थे।

error: Content is protected !!