मुद्रा व डाक टिकट प्रदर्शनी 27 व 28 को

केकड़ी (पीयूष राठी) आगामी 27 व 28 जून को केकड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निःशुल्क मुद्रा व डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। मुद्रा संग्रहकर्ता अशोक रांटा ने बताया कि इस दौरान प्रदर्शनी में मुद्रा विशेषज्ञों द्वारा सभी प्रकार के सिक्कों की पहचान भी की जायेगी। इसके साथ ही रांटा ने बताया कि राजस्थान की हृदयी स्थली केकड़ी में आयोजित होने वाली यह पहली प्रदर्शनी हैं। रांटा का कहना हैं कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से आम नागरिकों खास तौर पर युवा पीढ़ी को भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति की झलक प्रस्तुत कर उन्हे पुरातत्व एवं एतिहासिक धरोहरों से परिचित कराना हैं और इन धरोहरों को सुरक्षित रखने के लिये प्रेरित करना हैं। डाक टिकट संग्रहकर्ता रामनिवास खाती ने बताया कि प्रदर्शनी का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौत्तम करेगें। वहीं समारोह की अध्यक्षता फिलाटेली एवं न्यूमस्मेटिक सोसायटी कोटा के संस्थापक लकेश दुन्दाना करेगें। इसके साथ ही समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपालिका केकड़ी के अध्यक्ष रतन लाल नायक,फिलाटेली एवं न्यूमस्मेटिक सोसायटी कोटा के अध्यक्ष श्रीनारायण चण्डक,मुद्रा विशेषज्ञ एवं हाड़ोती काॅयन सोसायटी अध्यक्ष शैलेन्द्र जैन भी शिरकत करेंगे।गौरतलब हैं कि केकड़ी शहर में पहली दफा ऐसी प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा हैं और एक व्यापक स्तर पर इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा हैं।

error: Content is protected !!