ब्यावर, 11 जुलाई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति निर्माण के संबंध में अजमेर जिला कलेक्टर के निर्देशों के अनुसरण में स्थानीय निकाय स्तर पर 13 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे नेहरू भवन ब्यावर में एक आवश्यक बैठक का आयोजन रखा गया है। बैठक की अध्यक्षा एसडीओ ब्यावर नमित मेहता करेंगे।
नगर परिषद ब्यावर के आयुक्त मुरारी लाल वर्मा के अनुसार इस बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविधों, समाजसेवकों, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के संस्था प्रधानों/प्रधानाचार्यों आदि को भाग लेने आमंत्रित किया गया है।
