अवैध बूचडखाने पर छात्राओं ने अपनी भावनाओं से सरकार को कराया अवगत

a1अजमेर। महावीर सेवा परिषद् अजमेर की ओर से अवैध बूचडखाने को हटाने की मांग को लेकर चलाये जा रहे पोस्टकार्ड अभियान का आज समापन किया। परिषद् के अध्यक्ष अनिल कोठारी ने बताया कि नया बाजार स्थित द्रोपदी देवी सांवरमल गल्र्स सी. सैकण्डरी स्कूल की छात्राओं ने वसुन्धरा राजे, मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार, सांवरलाल जाट, केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार, डॉ. ए. आरूषि मलिक जिला कलक्टर अजमेर को पोस्टकार्ड लिखकर अपनी भावनाएं प्रकट की। परिषद् के महामंत्री राजेन्द्र गांधी के अनुसार कुल 1100 पोस्टकार्ड विभिन्न क्षेत्रों के अनेक लोगों एवं स्कुली छात्राओं से लिखाये गये एवं उनकी जनभावनाएं सरकार व प्रशासन तक पहुँचाई जा रही है। नसीराबाद में अदालती आदेश के बावजूद भी चल रहे अवैध बूचडखाने बंद कराने के लिए महावीर सेवा परिषद् ने समर्थन करते हुए धरना भी दिया। मृत पशुओं के अवशेष एवं सफाई के अभाव में दुर्गन्ध के मारे लोगों का बुरा हाल है। इससे छुटकारा पाने के लिए जनता भी इसका विरोध करती आ रही है। आज के पोस्टकार्ड अभियान में पूर्व पार्षद विजय यादव, विकास चौपड़ा, प्राचार्य रंजना अग्रवाल, कनिका शर्मा, मनीष गर्ग, अविनाश जैन आदि का सहयोग रहा।
अनिल कोठारी
अध्यक्ष
मो. : 9829071614

error: Content is protected !!