पाराशर समाज की सवारी को ऐतिहासिक बनाने मे सहयोग हेतु हार्दिक आभार

a2a3a4गुरू पुर्णिमा के उपलक्ष मे प्रति वर्ष के भाति इस वर्ष भी पाराशर नवयुवक परिषद के सहयोग से पाराशर समाज की शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा से पुर्व पाराशर ट्रस्ट मे समाज के करीब 51 वेदपाठी पंडितो द्धारा वेदमंत्रो से अभिषेक किया किया गया तत्पश्चात समाज के बंधुओ द्धारा भगवान वेदव्यास जी व पाराशर जी को सुसज्जित रथ पर विराजमान किया व नगर भ्रमण हेतु प्रस्थान किया शोभा यात्रा के आगे अजमेर का मशहूर सुरज बैण्ड मधुरह धुन बजा रहे थे आगे घोडी पर ध्वजा लिये समाज के युवक चल रहे थे शोभायात्रा मे सेकडो समाज के वेदपाठी विधार्थीयो के साथ समाज के गणमान्य व्यक्ति व नवयुवक शामिल थे सब के गले मे पीला दुपट्टा व ललाट पर चंदन अनुखा रूप लग रहा था सवारी का अगला पडाव ब्रहम चोक स्थित व्यास जी मंदिर पंहुचा जहां समाज के व्यक्तियों द्धारा महाआरती की गई सवारी मे सैकडो की तदाद मे और समाज के बंधु शामिल हुए सवारी का स्वरूप और बडा हुआ शोभा यात्रा की जगह जगह समाज के बंधुओ द्धारा आरती करने का शिलशिला जारी हुआ नवयुवक जयकारे के साथ बैण्ड की मधुर धुनो पर नाचते हुए चल रहे थे जुगासती के पास पाराशर समाज के युवको द्धारा आइसक्रीम वितरण कि गई शोभा यात्रा ज्यो ज्यो आगे बढती जा रही थी लोग जुडते चले जा रहे थे समाज कै बंधुओ का कारवा विशाल होता गया धीरे धीरे शोभायात्रा ने अपना स्वरुप ऐतिहासिक कर लिया समाज का प्रत्येक बंधु विशाल शोभायात्रा मे शांभिल होकर अपने आप को गौरान्वित महसुस कर रहा था मुख्यबाजार मे शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत व फुलो की बरसा हो रही थी शोभायात्रा का भव्य स्वागत बद्रीधाट के पाराशर नवयुवको द्धारा किया ग ऊ धाट से पुरे बाजार को भव्य रूप से सजाया गया व फूलो की वर्षा कर किया बद्रीधाट पर मिल्करोज का वितरण किया गया व महाआरती की गई शोभायात्रा बराह धाट से गुजरती हुई माहेश्वरी धर्मशाला पहुची जहां समाज के नवयुवको द्धारा भव्य स्वागत किया एंव कोल्ड ड्रिंक का वितरण किया शोभा यात्रा का होली के चौक पर पहुचने पर समाज के युवको द्धारा स्वागत कर कोल्ड ड्रिंक का वितरण किया शोभा यात्रा का जगह जगह पर भव्य स्वागत होने से यात्रा का नजारा अनुठा लग रहा था यात्रा धीरे धीरे बढती हुई कुम्हारो के मौहल्ला से मालनियो के चौक से गुजरती हुई बारी मौहल्ला से रायपुर के मंदिर पर पुर्ण हुई |

समाज के बंधुऔ व युवकों द्धारा सवारी मे सैकडो की तादाद मे शामिल होकर समाज की एकजुटता का परिचय दिया व हमारे ऋषि मुनीयो के प्रति अपनी श्रृदा व आस्था दिखाई इस हेतु मे आप सब समाज बंधुओ को नमन करते हुए आभार प्रकट करता हु |
अरूण कुमार पाराशर
अध्यक्ष
अखिल भारतीय पाराशर
ब्रांहम्ण महासभा पुष्कर शाखा

error: Content is protected !!