हाईवे की कड़ी सुरक्षा में पुलिस रहेगी मुस्तैद

Vikas_Kumarपुलिस अधीक्षक विकास कुमार अजमेर के ग्रामीण क्षेत्र में रात्रि हाईवे गश्त व्यवस्था को सर्तक व सुचारू रूप से चलाने एवं पर्यवेक्षण हेतु मुख्य चार भागों में विभाजित किया है, जिसके प्रभारी अधिकारी अति0पुलिस अधीक्षक एवं वृताधिकारी अपने क्षेत्रों के प्रभारी अधिकारी हांेगे, जो अपने क्षेत्र में गश्त की रवानगी, मुश्तैदी एवं सर्तकता, सजगता सुनिश्चित कराते हुए, कोई भी संवेदनशील घटना घटित होने पर मौके पर पंहुचकर प्रभावी कार्यवाही करवायेंगे। गश्त अधिकारी अपने रूट पर प्रभावी मोनिटरिंग करंेगे। टोल बूथों पर एम्बुलंेस, क्रेन, गश्त वाहनों के साथ समन्वय स्थापित करेंगें। ढाबों, होटलों एवं मार्ग मंे पड़ने वाले अन्य प्रतिष्ठानांे पर कानून सम्मत व्यवस्था, नियमानुसार रोड साईड पार्किंग एवं कोई दुर्घटना/अपराध घटित होने पर समन्वय स्थापित करेंगे।

मुख्य चार भाग:-
गेगल से बान्दरसिन्दरी हाईवे तक थानाधिकारी गेगल, मदनगंज, किशनगढ, गांधीनगर, बान्दरसिन्दरी, प्रभारी ट्रेफिक किशनगढ़ साप्ताहिक ड्यूटी।
मांगलियावास से जवाजा हाईवे तक थानाधिकारी मांगलियावास, ब्यावर सदर, ब्यावर सिटी,जवाजा साप्ताहिक डयूटी।
नसीराबाद से सावर हाईवे-थानाधिकारी सरवाड, केकडी, अति0पुलिस अधीक्षक केकडी,सी.ओ. केकडी साप्ताहिक डयूटी।
श्रीनगर से बिजयनगर हाईवे-थानाधिकारी श्रीनगर, नसीराबाद सिटी, नसीराबाद सदर, भिनाय, बिजयनगर साप्ताहिक ड्यूटी।

error: Content is protected !!