रीयल अर्थ ग्रुप की ‘‘अर्थ ऐनक्लेव’’ आवासीय परियोजना का विधिवत शुभारम्भ

श्री शियाराम कुमावत कार्यालय भवन की नींव का पत्थर रखते हुये।
श्री शियाराम कुमावत कार्यालय भवन की नींव का पत्थर रखते हुये।
जयपुर, दिनांक 31 अगस्त 2015 । रीयल ऐस्टेट की अग्रीणी संस्था रीयल अर्थ ग्रुप की निवाई, टोंक रोड़ स्थित अर्थ ऐनक्लेव आवासीय परियोजना में सार्वजनिक सुविधाओं का पूजा-पाठ के साथ विधिवत रुप के निमार्ण कार्य प्रारम्भ हुआ। 13 बीघा में फैली हुई इस परियोजना में कुल 157 भूखण्ड़ है जो सभी विक्रय हो चुके है, इसलिये अपने ग्रहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये सभी सार्वजनिक सुविधाओं जैसे हर भुखण्ड़ तक पानी की लाइन, डामर की सड़क, बिजली एवं उद्यान का निर्माण रीयल अर्थ ग्रुप स्वंय करवा रहा है। इसके साथ ही कई स्थानीय भूखण्ड़ धारकों ने भी अपने आवासों का निमार्ण कार्य आरम्भ करवाना शुरु कर दिया।
राजकुमार कुमावत
राजकुमार कुमावत
इस अवसर पर रीयल अर्थ ग्रुप के डायरेक्टर राजकुमार कुमावत ने बताया कि जब उन्होने इस परियोजना को आरम्भ किया था तब उन्होने सभी ग्राहको से यह वादा किया गया था कि परियोजना में सभी सार्वजनिक सुविधायें कम्पनी ही बनवा कर देगीं। इसलिये ही हमने अपने ग्राहकों से भुगतान चार मासिक किश्तों में लिया है, ओर चौथी किश्त ये सभी सुविधायें पूर्ण होने के बाद ही ली जायेगीं। इस परियोजना में मुख्य द्वार के पास ही 150 वर्ग गज में कम्पनी के कार्यालय भवन का भी निर्माण प्रारम्भ हुआ। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये कम्पनी ने सुरक्षाकर्मीयों का भी प्रबन्ध किया है जो परियोजना में 24 घण्टे उपलब्ध रहेगें।
अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें:-
संदीप शर्मा
94140 66866

error: Content is protected !!