पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने किया कार्य का मूल्यांकन

Vikas_Kumarजिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने अजमेर शहर के थानाधिकारियों की एक अपराध-गोष्ठी ली। पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित बैठक में कहा कि शहर में जिस तरह चोरी की वारदातें बढ़ रही है। जिसमें दिशा-निर्देश दिये कि अजमेर शहर में चोरी की वारदातों पर अंकुश, थानों पर पेंडेंशी कम करने व चौकस टीम (चेतक-सिग्मा) को सतर्कता एवं सख्ती से गश्त करने के निर्देश दिये। इससे स्पष्ट है कि चौकस टीम एवं थानाधिकारी अपने दायित्व का उचित निर्वहन नहीं कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने शहर के सभी थानाधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि नाकाबंदी एवं गश्त सख्ती से करें और चौकस टीम भी बराबरी के साथ गश्त करें।

error: Content is protected !!