मोबाईल चोर के साथ खरीदार दुकानदान भी गिरफ्तार

crime newsपुलिस अधीक्षक जिला अजमेर व पुलिस उप अधीक्षक वृत दरगाह अजमेर के निर्देशन में पुलिस थाना दरगाह को मोहम्मद हुसैन पुत्र सददा घोषी उम्र 34 साल निवासी न्यू जमील होटल गंज अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मैे दरगाह शरीफ में जियारत के लिये गया था, उसी समय किसी व्यक्ति ने मेरा मोबाईल फोन चोरी कर लिया है। आदि रिपोर्ट पर भुपेन्द्रसिह थानाधिकारी मय सतपालसिह हैड कानि. महेन्द्रसिह कानि, विशेष की टीम गठित कर टीम द्वारा तत्वरित कार्यवाही करते हुऐ 01 मैनउल पुत्र शेख मोहम्मद निवासी हसनपुर थाना मुतिल जिला ओरगाबाद हाल ईदगाह कॉलोनी क्रि0गज अजमेर 02 सलीम पुत्र अब्दुल रहमान निवासी ईदगाह कॉलोनी क्रि0गज अजमेर को गिरफ्तार कर इनसे पुछताछ की गई तो इन्होने मोबाईल फोन चुराना स्वीकार किया तथा चुराया गया मोबाईल फोन मिराज मोल में स्थित दुकानदार इरफान खान उर्फ गोलु पुत्र गुलाबख्वाजा निवासी लोगीया मोहल्ला थाना गंज अजमेर को बेचना स्वीकार किया तो उक्त दुकानदार को गिरफ्तार कर उससे पुछताछ करने पर चोरी किया गया मोबाईल इन्टेक्स कम्पनी का उसके घर से बरामद किया गया तथा मुल्जिमान की निशादेही पर पूर्व में चुराये गये 11 मोबाईल और बरामद किये गये। यह गेगं काफी दिनो से यहा सक्रिय है तथा यहा से मोबाईल फोन चोरी कर कलकता ले जाकर मोबाईलो को बेच देती है। जिसमें मुकदमा नम्बर 96/15 धारा 379 ता.हि. दर्ज किया गया।

आभूषण चोरी करती 2 महिलाएं पुलिस गिरफ्त में
पुलिस थाना सावर पर विक्रान्त पुत्र आनन्द सोनी निवासी देवली जिला टोंक हाल सावर ने एक लिखित रिपोर्ट थाना पर इस आषय की पेष की कि मेरी सोने चांदी की दुकान सब्जी मण्डी मे स्थित है। जिस पर दो ओरते सोने चांदी के आभूषण लेने आयी मगर उसी समय अन्य लोग भी वहां खरीददारी करने आ गये कुछ समय बाद ही उक्त दोनो महिला वहां से उठकर चली गई जिस पर मुझे माल कम होने की आषंका होने पर उनको रूकने के लिये कहा तो नही रूकी उस समय मेने पुलिस को फोन किया तब ही पुलिस वहां आ गई। आदि रिपोर्ट पर उक्त मुल्जिमान 1.- पिंकी पत्नि रामराज उर्फ राज निवासी चोपडा फार्म मीट मार्केट केथुन ओवर ब्रीज के पास रगंपुर रोड चोथ माता के मन्दिर के पास आर्दष नगर थाना रेल्वे कोलोनी कोटा शहर जिला कोटा 2.- नीलम पत्नि अषोक निवासी किरायेदार रमेष धोबी का मकान चोपडा फार्म मीट मार्केट केथुन ओवर ब्रिज के पास रगंपुर रोड चोथ माता के मन्दिर के पास आर्दष नगर थाना रेल्वे कोलोनी कोटा शहर जिला कोटा को जरिये फर्द गिरफतार कर माल मषरूका बरामद किया गया। जिसमें थाना पर मुकदमा नम्बर 119/15 धारा 379 भा0द0स0 मे दर्ज किया गया।

जहरीले जानवर काटने से अधेड की मृत्यु
पुलिस थाना जवाजा के ग्राम सोनियाणा चौडा निवासी कूपसिंह पुत्र लालसिंह निवासी सोनियाणा चौडा थाना जवाजा निवासी प्रातः जल्दी उठकर खेत पर नीलगायों की रखवाली के लिये गया था। वहॉ पर कूपसिंह को किसी जहरीले कीडा काटने से उसको उपचार हेतु राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर में भर्ती करवाया गया था। जहॉ उपचार के दौरान कूपसिंह की मृत्यु हो गई। जिस पर परिजनों की रिपार्ट पर मृतक कूपसिंह की लाश का पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजनों के सुपुर्द की गई। जिस पर मर्ग नं0 28/15 धारा
174 जाप्ता फौजदारी में दर्ज किया गया।

अवैध देषी षराब बैचते हुए गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के निर्देशानुसार मिशन के तहत पुलिस थाना सरवाड को रामगोपाल ए.एस.आई. द्वारा दौराने गस्त मुखबीर की इतला पर ग्राम बिडला से मुज्जिम भंवरलाल पुत्र षैतानसिंह निवासी बिडला थाना सरवाड जिला अजमेर के कब्जे से 56 पव्वे अवैध देषी षराब के जब्त किये जाकर गिरफतार किया गया जिस पर मुकदमा नं. 209/15 धारा 19/54 राज0 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।

नाबालिग लडकी से छेडछाड व मारपीट का मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना केकडी को 14 वर्षीय पीडिता का पिता मय पीडिता के उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेष की कि जब में स्कूल से पढकर आ रही थी। तभी रास्ते में देवगांव गेट के बाहर षिव मन्दिर के पास पीछा करते हुए अभियुक्त इरफान पुत्र इकबाल जाति मुसलमान निवासी तेलीयो के मन्दिर के पास केकडी ने प्रार्थी की पुत्री को रोका तथा प्रार्थी की पुत्री के साथ अष्लील हरकते व टिप्पणीयां करने लगा ओर कहा कि मेरी बात मान जा नही तो तुझे अपहरण कर लूंगा, तथा तेरा जबरन मुंह काला कर दूंगा। मेरी पुत्री ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करने लगा तथा अभियुक्त ने मेरी पुत्री के साथ अष्लील हरकते करने लगा तथा मेरी पुत्री का कुर्ता फाड दिया, तथा विरोध करने पर मारपीट करी। मेरी पुत्री के चिल्लाने पर वंहा मौजूद व्यक्तियों के बीच बचाव करने पर अभियुक्त मौके से भाग गया। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नं0 436/15 धारा 323,341,354(क)(ख) आईपीसी व 8 पोक्सो एक्ट में दर्ज किया गया।

सर्प दंष से युवक की मौत
पुलिस थाना मसूदा को बसंत पुत्र अणदा निवासी किराप ने ईतला दी कि मेरे पिता श्री अणदा पुत्र श्री नन्दा की संर्प दंष से मृत्यु हो गई है। आदि ईतला पर रतन सिंह स.उ.नि. मौके पर जाकर मृतक का पंचायत नामां मुर्तिब कर पोटस्मार्टम कर करवाकर आदि रिपोर्ट पर मर्ग नं 27/15 धारा 174 सीआरपीसी में दर्ज किया गया।

बादमाषो द्वारा बोलेरो पर फेंका गया केरोसिन
पुलिस थाना मसूदा को प्रार्थी प्रवीण सिंह पुत्र रेषम सिंह निवासी धौलादाता हाल अडवानिया ने उप. थाना होकर एक तहरीरी रिपोर्ट पेष की कि मेरा मसूदा रोड पर फार्म हाउस है कल रात्रि को मेररी बोेलेरो गाडी नं आर.जे. 36. यूए. 3330 को रात मे मैने फार्म हाउस के सामने खडी कर सोने चला गया रात्रि मे अप्रार्थी भंवर पुत्र मंगला, शौकिन पुत्र मगला,सलीम पुत्र मंगला, शहजाद पुत्र भंवर निवी चीतो का बाडिया मसूदा ने मेरी बोलेरो पर केरोसीन तेल छिडककर भाग गए। जिनको मेरी मां शान्ति व मेरा भाई शेरसिंह ने देखा। आदि रिपोर्ट से मामला अपराध धारा 436 भादंस मु.न. 189/15 धारा उपरोक्त में दर्ज किया गया।

भांजे ने की मामा के साथ मारपीट
पुलिस थाना विजयनगर मे को परिवादी सीताराम पुत्र पांचू राम निवासी पटपडा जालिया द्वितीय के पर्चा बयान मे दर्ज कराया की मे मेरे घर के बाहर बैठा था की तभी मेरा भांजा नानू पुत्र शम्भू निवासी कानिया ने मेरे साथ गाली गलोच की ओर इसी दौरान मेरा भतिजा राजु व भाई हगामा लकडी लेकर आ गया ओर मेरे साथ मारपीट की आदि रिपोर्ट पुलिस थाना विजयनगर ने मु0 न0 179/15 धारा 323,341 मे दर्ज किया गया।

error: Content is protected !!