दिशा के एथलीट्स ने अमेरिका में फहराया तिरंगा

लॉस एंजिलिस में हुए स्पेशल ओलंपिक, वल्र्ड समर गेम्स-2015 में दिशा के दो एथलीट्स ने जीते तीन कांस्य पदक
a2जयपुर। विशेष बच्चों के लिए कार्यरत निर्माण नगर-सी स्थित दिशा संस्थान में शुक्रवार को लॉस एंजिलिस, अमेरिका में हुए स्पेशल ओलंपिक, वल्र्ड गेम्स-2015 में पदक जीतकर आए दिशा के दो एथलीट्स अनुराग राठी (रोलर स्केटिंग) और चारू तनेजा (वॉलीबॉल) तथा कोच केसर आरा का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कोच केसर आरा ने बताया कि अनुराग ने रोलर स्केटिंग की 200गुणा2 रिले और 500 मीटर की प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता, वहीं चारू ने वॉलीबॉल में कांस्य पदक जीता। उन्होंने बताया कि दिशा के दोनों एथलीट्स ने कुल तीन पदक जीते। समारोह के दौरान दिशा की फाउंडर पी.एन. काबुरी, निदेशक कविता अपूर्वा वर्मा और उप-निदेशक रोमिना एस. पिताम्बर सहित कई लोग मौजूद थे।
गौरतलब है कि लॉस एंजिलिस, अमेरिका में 25 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में कुल 14 खेल खेले गए थे, जिनमें दुनिया के 189 देशों के कुल सात हजार एथलीट्स ने भाग लिया। इनमें भारत से 340 एथलीट और 80 कोच शामिल हुए। राजस्थान से 2 एथलीट्स और 1 कोच ने भाग लिया।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
रोमिना एस. पिताम्बर
उप-निदेशक, दिशा
मो.: +91 7073777337

error: Content is protected !!