स्मार्ट सिटी बनाने के लिये युवा शक्ति को आगे लाना है

Press Note 12-08-2015 (2)अजमेर 12 अगस्त। महिला व बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने आज वार्ड संख्या 42 और वार्ड संख्या 44 के चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन करते हुए कहा कि यश्स्वी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा रोजगानोमुख योजनायें शुरू की जा रही। अजमेर को नगर निगम की सौगात देने के बाद अब अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिये युवा शक्ति को आगे लाने के लिये इण्डस्ट्रीस व लद्यु उद्योगों को स्थापित करने जा रही है। जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होगें और अजमेर में बेरोजगारी कम होगी। उन्होने कहा कि नगर निगम चुनाव में अजमेर के सभी वार्डो को भाजपा का परचम फैलाकर अजमेर को स्मार्ट बनाने व युवा शक्ति को आगे लाने पर जोर दिया। भाजपा के प्रत्याक्षीयों को विजयी बनाने के लिये जनता का समर्थन व साथ मांगा।
इस अवसर पर पार्टी के सभी पदाधिकारी व वरिष्ठ नेताओं ने भी अपने उदबोधन में भाजपा के समर्थन में मतदान करने की अपील की और विकास का वादा किया।

कंवल प्रकाश किशनानी
पूर्व जिला प्रचार मंत्री
मो. 9829070059

error: Content is protected !!