हर्षोल्लास से मनाया गया स्वंत्रता दिवस

aaa2a3पुष्कर 15अगस्त (दिनेश पाराशर ) पुष्कर तीर्थ नगरी बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया ।स्वंत्रता दिवस। पुष्कर पालिका में पालिका अध्यक्ष कमल पाठक एवम् तहसील कार्यलय में तहसीलदार गजराज सिंह एवम् पुष्कर में थानाधिकारी नंदराम भादू ,अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन में श्याम सुन्दर बिरला एवम् जे एम् एस पब्लिक स्कुल में प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित कैलाश नाथ दाधीच ने झंडा रोहन किया जे एम् एस पब्लिक स्कुल के निदेशक अरविन्द सरवाडिया ने बताया की इस दौरान छात्र छात्राएं देश भक्ति से ओत प्रेत गीत और नृत्य प्रस्तुती दी। साथ ही पंडित कैलाश नाथ दाधीच ने स्वंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा की श हीदो की शहादत हमे बेकार नही जाने देने ही । इसके आलावा अब इस देश को स्वस्थ सुंदर बनाये रखने के लिए अपने आस पास साफ़ सफाई रखने की शपथ लेनी चाहिए इसके आलावा अशिक्षा दूर करने के लिए हर व्यक्ति और वर्ग को पढ़ाने के लिए सभी लोगो को आगे आना चाहिए। अंत म द जे एम् एस े स्कुल ंके निदेशक अरविन्द सरवाडिया ने सभी का आभार प्रगट किया।कार्यक्रम का संचालन सपना एवम् दीपिका ने किया। फ़ोटो केप्शन द जे एम् एस स्कुल में कार्यक्रम पेश करते बच्चे एवम् संबोधित करते पंडित कैलाश नाथ दाधीच एवम् दिवाकर सरवाडिया। फ़ोटो दिनेश पाराशर

error: Content is protected !!