विराट झूला महोत्सव, विमल गर्ग देगें भजनों की प्रस्तुती

kkअजमेर / श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर हाथी भाटा में दिनंाक 17 अगस्त से 02 सितम्बर तक चलने वाले झूला महोत्सव में दिनंाक 22 अगस्त को विराट झूला महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। श्री उमेश गर्ग ने बताया कि दिनांक 22 अगस्त शनिवार को सायं 7.30 बजे से रात्रि 10 बजे तक अजमेर विख्यात भजन गायक विमल गर्ग भजनों से ठाकुर जी को रिझायेगें और साथ ही अजमेर में पुष्टीमार्गीय सेवा के जनक श्री वासुदेव मित्तल मन्दिर भक्त परिवार के साथ लाड़ दुलार से ठाकुर जी को झूला झूलायेगें। इस अवसर पर ठाकूर जी नयनाभिराम श्रृगांर किया जायेगा एवं फूलों एवं फलों से झूले को सजाया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त शास्त्रीय संगीतज्ञ आनन्द वैद्य एवं मुकुल नायक भी अपने शास्त्रीय संगीतमय पदों का गायन करेगें। मन्दिर परिवार के श्री सतीश बसंल ने अधिक अधिक वैष्णव रसिक भक्तों को उत्सव में आकर धर्म लाभ उठाने की अपील की है।
उमेश गर्ग
9829793705

error: Content is protected !!