झूलेलाल चालीहो उत्सव समापन समारोह 25 अगस्त को

jhulelalअजमेर – सिन्धु समिति की ओर से इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर, चांद बावडी के सहयोग से चल रहे झूलेलाल चालीहो उत्सव के समापन अवसर पर आगामी 25 अगस्त को अनासागर जेटी पर विषाल धार्मिक आयोजन किया जायेगा।
सचिव महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि समारोह में मुख्य आकर्षण अजमेर के प्रमुख झूलेलाल मन्दिरों से बहिराणा साहिब की सवारी आयेगी जिसमें पूज्य लाल साहिब मन्दिर, नसरपुर दरबार, इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर, श्री झूलेलाल मन्दिर, अजयनगर, पूज्य उद्ेरोलाल मन्दिर, आषा गंज, श्री झूलेलाल मन्दिर, सिन्धुवाडी, श्री झूलेलाल मन्दिर (साओ बहिराणो) श्री झूलेलाल मन्दिर, चौरसियावास रोड, पूज्य सिन्धी पंचायत, सिन्धु भवन पंचषील नगर व पूज्य झूलेलाल मन्दिर, जे.पी.नगर सेक्टर 1 सम्मिलित होगें।
प्रचार सचिव जयकिषन हिरवाणी ने बताया कि इष्टदेव झूलेलालजी की पंचमहाजोत ईष्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महन्त स्वामी स्वरूपदास के साथ सन्तो द्वारा प्रज्जवलित की जोयगी। कार्यक्रम में अनासागर किनारे पर दीपकों से दीपदान व महाआरती की जायेगी उसके बाद आम भंण्डारें का भी आयोजन किया गया है।
अध्यक्ष भगवान साधवाणी ने बताया कि संगीत का कार्यक्रम मषहूर कलाकार घनष्याम भग्त, लाल खूबचंदाणी, धर्मदास भग्त, ललित भग्त, ढोलण षर्मा, अषोक सोनी, पन्नालाल तेजावत, श्रीमति लता ठारवाणी अपने कलाकारों के साथ झूलेलाल साहिब के पंझडा व गीत प्रस्तुत करेगें।
समिति की ओर से 16 जुलाई 2015 से लगातार षहर के प्रमुख कॉलोनियो में धार्मिक आयोजन कियंे जा रहे है।

(जयकिषन हिरवाणी)
प्रचार सचिव
94144 37621

error: Content is protected !!