चुनाव में मैने पूरी निष्पक्षता से काम किया है

हरफूल सिंह यादव
हरफूल सिंह यादव
मेयर चुनाव में मैने पूरी निष्पक्षता से काम किया है। यदि मेरी नियत में कोई फर्क ही होता तो जो 30 वां संदेह पूर्ण मत था, क्या मै उसे सुरेन्द्र जी के पक्ष में निर्णीत कर पाता ? लेकिन मैने मेरे कर्त्यव्य का बिना किसी भय व् दबाव के निर्वहन किया।

लाटरी भाग्य का खेल है। पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी है। यह पूरी तरह से मिथ्या है की लाटरी एक से अधिक बार निकाली गयी। लाटरी दोनों अभ्यर्थियों के मोजुदगी व् सहमति से एक ही बार निकाली गयी है। मीडिया को मतदान के दौरान सभा कक्ष में व्यवस्था पालन के अंतर्गत नहीं बुलाया जा सका, अन्यथा ये भ्रान्ति कोई नहीं फेला पाता । सत्य को कोई झुठला नहीं सकता।

रही बात obc / gen का , नियमान्तर्गत यह अनारक्षित सीट है। सब कुछ नियमों अनुसार ही हुआ है। यदि आप लोगों को मेरे पर विश्वाश है, तो इस तथ्य को अधिकाधिक लोगों को बताइये ताकि यह भ्रम जाल टूट सके।

सादर।
हरफूल सिंह यादव
रिटर्निंग ऑफिसर
adm city ajmer

4 thoughts on “चुनाव में मैने पूरी निष्पक्षता से काम किया है”

  1. Sabko pta he kya kiya he aapne…. Safai dene ki jarurat nahi he…
    U r a liar ….. Cheater….. Apne aap se aankh kaise mila pa rahe ho

  2. कमाल है ना !!
    आखें तालाब नहीं, फिर भी, भर आती हैं !!
    दुश्मनी बीज नहीं, फिर भी, बोई जाती है !!
    होठ कपड़ा नहीं, फिर भी, सिल जाते हैं !!
    किस्मत सखी नहीं, फिर भी, रूठ जाती है !!
    बुद्धि लोहा नहीं, फिर भी, ज़ंग लग जाती है है !!
    आत्मसम्मान शरीर नहीं, फिर भी, घायल हो जाता है !!
    और …
    इंसान मौसम नहीं, फिर भी, बदल जाता है !

Comments are closed.

error: Content is protected !!