बधाई और स्वागत के बैनर हटाएं – गहलोत

dharmendra gehlotमेयर धर्मेन्द्र गहलोत ने उनके स्वागत और बधाई में लगे बैनरों को 30 अगस्त तक हटाने के निर्देश दिए। गहलोत ने एक बयान जारी कर कहा कि जिन भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रमुख लोगों ने जो बैनर और होर्डिंग्स लगाए हैं उन्हें यदि 30 अगस्त तक नहीं हटाया तो 31 अगस्त को निगम के कर्मचारी हटाएंगे। बैनर, होर्डिंग्स लगाने वालों का आभार जताते हुए गहलोत ने कहा कि शहर को अब साफ और स्वच्छ बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसकी शुरूआत में अपने बैनर और पोस्टर हटाकर कर रहा हूं। गहलोत ने नागरिकों से अपील की कि वे नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही बैनर लगाए। इधर-उधर होर्डिंग्स लगने से निगम को राजस्व की हानि के साथ-साथ शहर का सौन्दर्य भी खराब होता है।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-0982907151(एस.पी. मित्तल)

error: Content is protected !!