पी.टी.ई.टी. काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन 3 सितम्बर 2015 तक

mds univercity 1पी.टी.ई.टी. कॉर्डिनेटर प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि बी.एड. महाविद्यालय में प्रवेश हेतु पी.टी.ई.टी. कांउसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 03 सितम्बर 2015 तक है। सारस्वत ने बताया कि अब तक लगभग 1,00,000 अभ्यर्थियों द्वारा पी.टी.ई.टी. काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया गया है तथा लगभग 91000 अभ्यर्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवाया गया है। सत्र 2015-16 में लगभग 800 महाविद्यालयों हेतु काउंसलिंग करवाई जायेगी जिसमें लगभग 97000 सीटें है। जिन महाविद्यालयों में ऑनलाईन काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जायेगा उन महाविद्यालयों की सूची वैबसाईट पर एक या दो दिन में अपलोड कर दी जाएगी। प्रो. सारस्वत ने बताया कि यदि अंतिम तिथि तक रजिस्ट्रेशन करवाकर रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं करवाने की स्थिति में बी.एड. महाविद्यालयों में सीटें रिक्त रहने की संभावना है जबकि नवीन बी.एड. महाविद्यालयों की सम्बद्धता संबंधी पत्र अभी तक पी.टी.ई.टी. कार्यालय को प्राप्त हो रहे हैं।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि ऑनलाईन काउंसलिंग में कोई कट पॉईन्ट नहीं रहता है जिस अभ्यर्थी ने पी.टी.ई.टी. परीक्षा दी है वे सभी अभ्यर्थी पी.टी.ई.टी. की काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं। अतः प्रो. सारस्वत ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में काउंसलिंग में हिस्सा लें ताकि उन्हें बी.एड. महाविद्यालयों में प्रवेश मिल सके। इस हेतु उनके मार्गदर्शन हेतु सभी बी.एड. महाविद्यालयों में हैल्पलाईन सेन्टर भी खोले गये हैं जो उन्हें ऑनलाईन काउंसलिंग करवाने में मदद करेंगे। साथ ही अभ्यर्थी किसी भी समस्या हेतु पी.टी.ई.टी. कार्यालय के हैल्प लाईन सं. 0145-2787083, 2787084(फैक्स) तथा मोबाईल नं. 7728833542 पर भी अपनी समस्याओं का निराकरण करवा सकते हैं। प्रो. सारस्वत ने बताया कि अब रजिस्ट्रेशन हेतु कोई तिथि नहीं बढ़ाई जायेगी तथा दिनांक 03 सितम्बर 2015 तक प्राप्त रजिस्ट्रेशनों में से ही प्रथम, द्वितीय तथा अन्य काउंसलिंग की जायेगी। अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन तथा विकल्प भरने का अवसर एक ही बार दिया जायेगा।

प्रो. बी.पी. सारस्वत
समन्वयक पी.टी.ई.टी. 2015
म.द.स. विश्वविद्यालय, अजमेर

error: Content is protected !!