अवैधवास कर रहे 7 अवैध बांग्लादेशी निष्कासित

crime newsअजमेर जिला पुलिस ने अवैधवास कर रहे 07 अवैध बांग्लादेशी नागरिका को संयुक्त टीम (सी.आई.डी. जोन, आई.बी. डी.एस.बी. अजमेर पुलिस ) ने तस्दीक कर अवैध माना था, महानिरीक्षक मुख्यालय, साउथ बंगाल सीमान्त, सीमा सुरक्षा बल, कोलकता, (पश्चिमी बंगाल) आदेश आने पर इनहे बांग्लादेश निष्कासित करने के आदेश पर जिला पुलिस ने भारत छोडो नोटिस जारी कर आज दिनाक 01.10.2015 को बांग्लादेश निष्कासित करने पुलिस गार्ड के साथ रवाना किया इसमे यह उलेखीत है कि 07 अवैध बांग्लादेशी नागरीक में 1 मोहम्मद हुमायु पुत्र .शाहआलम पुत्र मों.मेहर अली जाति मुसलमान पुतनीतला थाना नुजापुर जिला नोगॉंव बांग्लादेश वर्ष 2010 में गिरफ्तार किया जो दिनांक 31.08.2015 रिहा हो कर दरगाह थाने कि निगरानी मे था 2 . शाहनाज पत्नि अख्तर हुसैन उर्फ बप्पी जाति मुसलमान निवासी गॉव नुरपुर थाना कोतवाली पोस्ट चुरामोलकाठी जिला जसोल बांग्लादेश जो दरगाह थाने की निगरानी मे थी 3. मोहम्मद जिबोन उर्फ शाह आलम पुत्र मोहम्मद जंहागीर हुसेन जाति मुसलमान निवासी राजरहाट का मोड, चमडा बाजार के पीछे जसोर बंग्लादेश 4. मोहम्मद रेहान हुसैनपुत्र मौहम्मद हाकीम हुसैन जाति मुसलमान निवासी रायपाडा जसोर रेल्वे स्टेशन के सामाने जसोर बग्लादेश 5. रियाद हुसैन पुत्र स्व0 लालचन्द जाति शैख मुसलमान निवासी भंवरबैला बैनापोल रेल्वे स्टेशन के सामने बैनापोल बग्लादेश 6मोहम्मद जुऐल हुसैन पुत्र मोहम्मद साहिल जाति शेख मुसलमान निवासी मौहल्ला मोहिला पोता थाना सोनाडांगा ख्ुालना जिला खुलना, बग्लादेश 7 मो0 इसराफूल हुसैन जोनी पुत्र मो0 अमानुत अली निवासी झुमझुमपुरा थाना कोतवाली जिला जसोर बांग्लादेश.. इन सभी को निस्कासन हेतु रवाना किया गया।

जिला परिवहन अधिकारी के साथ गाली गलौच व राजकार्य मे बाधा का मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना सिविल लाईन मे थाना प्रभारी हनुमानाराम बिश्नोई ने बताया कि प्रकाश टहलयानी जिला परिवहन अधिकारी अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की मै व निरीक्षक राजीव शर्मा व रणधीर सिंह जोहर अपने कार्यालय मे बैठे थे। समय लगभग 2.30 पीएम पर शराफुदीन कुरेशी अपने पुत्र शहाबुद्धीन (भयू) के साथ कमरे मे प्रवेश कर मेरे साथ दुर्व्यवहार एवं गाली गलौच करते हुऐ राजकार्य मे बाधा कारित की गई एवं जान से मारने की धमकी देते हुऐ चला गया। आदि पर प्रकरण संख्या 435/15 धारा 332, 504 ताहि मे दर्ज किया गया।

नगर निगम द्वारा अवैध निर्माण कार्य को सीज करने की कार्यवाही
पुलिस थाना दरगाह बाजार में पतासा गली में नगर निगम द्वारा अवैध निर्माण कार्य को सीज करने की कार्यवाही को प्रस्तावित होने की सुचना पर नासीर चिष्ती एवं फुरकान हैदराबाद गेस्ट हाउस के परिवार जन एवं अन्य दरगाह बाजार के सदस्य व मुस्लिम समुदाय के 15-20 व्यक्तियो द्वारा दरगाह बाजार में इक्क्ठे होकर नगर निगम के खिलाफ प्रर्दषन कर नारे बाजी की । व नगर निगम द्वारा अतिक्रमण /सीज की कार्यवाही नही की गई एवं ना ही कार्यवाही हेतु उपस्थित हुऐ।

थाना परिसर मे उत्पात मचाते 01 गिरफ्तार
पुलिस थाना सिविल लाईन मे थाना प्रभारी हनुमानाराम बिश्नोई ने बताया कि प्रकाश टहलयानी जिला परिवहन अधिकारी अजमेर थाना पर शराफुदीन व उसके पुत्र शहबुदीन उर्फ भयू के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने आये हुऐ थे, जैसे ही प्रकाश टहलयानी प्रकरण दर्द कराकर जाने लगे इतनी ही देर मे एक शख्स आया और प्रकाश टहलयानी को जान से मारने की धमकी व औरत के साथ छेडछाड का प्रकरण दर्ज कराने की धमकिया देने लगा व जोर- जोर से कहने लगा कि रचना मेरी महिला मित्र है आप, थाने वाले व प्रकाश टहलयानी मिलकर हमारे वकील साहब शराफुदीन उर्फ सुखाडिया व उनके लडके शहाबुदीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रहे हो मै तुम सभी को देख लूंगा और सभी के विरूद्ध रचना से मुकदमा दर्ज करा दूंगा। जिसको बामुश्किल काबू कर समझाईस की तथा नाम पता पूछा तो अपना नाम शहाबुदीन पुत्र कमरूदीन, जाति मुसलमान उम्र 33 साल नि0- नई बस्ती पीलीखान चौक लोहाखान अजमेर बताया। जिसे शांति व्यवस्था भंग करने पर अलावा गिरफ्तारी के ओर कोई उपाय नही होने पर गैर सायल शहाबुदीन पुत्र कमरूदीन, जाति मुसलमान उम्र 33 साल नि0- नई बस्ती पीलीखान चौक लोहाखान अजमेर को अर्न्तगत धारा 151 जा. फो मे गिरफ्तार किया गया

देषी शराब सहित दो गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार शराबीयो कि धरपकड अभियान कि रोकथाम के तहत पुलिस थाना गांधीनगर मे गैर सायलान 1. बनवारीलाल टंाक पुत्र अमरचन्द टाक उम्र 38 साल निवासी दाधीच कॉलोनी थाना गांधीनगर जिला अजमेर को एम.के मेरीज गार्डन बृजविहार कॉलोनी पर अवैध देषी शराब के 32 पव्वे बिना लाईसेंस व परमिट के रखना व परिवहन करने पर 19/54 राज. आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर मुकदमा नम्बर 255/15 धारा 19/54 राज. आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया । पुलिस थाना भिनाय सउनि0 प्रहलाद सिंह थाना भिनाय को मुखबीर से ईतला मिली की रेल्वे फाटक बान्दनवाडा के पास ब्यावर रोड पर हनुमान सिंह पुत्र रघुवीर सिंह जाति राजपुत निवासी शेरगढ थाना मसूदा जिला अजमेर को अवैध सादा देषी शराब आने जाने वालो को बैच रहा हैं। इस पर , सउनि0 प्रहलाद सिंह व मनीष, सुरेष रेल्वे फाटक पर पहुंचे की उक्त मुल्जिम पुलिस को देख कर भागने की कोषिष करने लगा जिसको पकडा उसके पास एक कार्टून में 50 पव्वे सादा देषी शराब के मिले जिनको जप्त कर मुल्जिम को गिरफ्रतार किया गया जाकर, प्रकरण संख्या 266/15 धारा 19/54 आबकारी अधि0 में दर्ज किया गया ।

जुआ खेलते छः आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार जुआ व सट्टा की धरपकड वांिछत अपराधियो कि रोकथाम के तहत पुलिस थाना रामगंज मे 27350 रू की जुआ राषी जप्त एंव 6 मुल्जिम गिरफतार चौकी प्रभारी भगवानगंज मुकेष कुमार को जरीये खास मुखबीर से इत्तला मिली कि डेयरी फाटक के सामने एचएमटी गेट के पास झाडियों मे कुछ व्यक्ति छक्के दाने से जुआ खेल रहे है आदि सूचना पर सउनि0 मुकेष कुमार मय जाप्ता कानि सुरेन्द्र सिंह, छोटू लाल, बालकृष्ण, सोनवीर सिंह, योगेष शर्मा, बाबू लाल व हनुमान की टीम बनाकर मुखबीर की इतलानुसार दबिष देकर जुआ खेल रहे 6 व्यक्तियों क्रमषः 1- कमलेष शर्मा पुत्र गौरी लाल जाति ब्राहम्मण उम्र 38 साल निवासी भैरू वाली गली जौन्सगंज थाना रामगंज अजमेर 2- सलीम पुत्र मस्तीखा जाति मुसलमान उम्र 34 साल निवासी चिष्ती नगर खानपुरा थाना रामगंज अजमेर 3- शकील अहमद पुत्र मकबूल जाति मुसलमान उम्र 47 साल निवासी नई बस्ती खानपुरा थाना रामगंज अजमेर 4- अस्फान खान पुत्र इरफान जाति मुसलमान उम्र 35 साल निवासी हरिजन बस्ती खानपुरा रोड सुभाषनगर थाना रामगंज अजमेर 5- सलीम पुत्र सीताब खां जाति मुसलमान उम्र 36 साल निवासी नई बस्ती खानपुरा थाना रामगंज अजमेर 6- फैज अहमद पुत्र आफिस अहमद जाति मुसलमान उम्र 24 निवासी कंचन नगर 177 दौराई थाना रामगंज अजमेर को गिरफतार किया गया जिनके कब्जे से 27350 रू (सत्ताईस हजार तीन सौ पचास रू) एंव छक्का दाना जोडी जब्त किये गये। मुल्जिमान के विरूद्व थाना हा पर मु0न0 228/15 धारा 13 आरपीजीओ दर्ज किया गया।

पानी के होद मे डुबने से एक की मृत्यु
पुलिस थाना किषनगढ मे जरिये टेलीफोन सूचना मिली की रिको एरिया सिलोरा एलएम फुड कम्पनी के पास होद एक व्यक्ति लाष तेर रही है। आदि सूचना पर मन थानाधिकारी मय सउनि नन्दूसिंह मय जाब्ता के रिको एरिया एलएम फुड प्रोडक्टस सिलोरा में पहुंचा तो पानी के होद एक व्यक्ति की लाष तेर रही थी। मौके पर फेक्ट्री मालिक कष्मीरसिंह लाम्बा ने बताया कि फेक्ट्री के पास लेबर क्वार्टरों में मोनू उर्फ तरूण पुत्र नरेन्द्र निवासी अजयनगर थाना रामगंज अजमेर रात को पानी के होद में डुबने से मृत्यु हो गई । आदकि पर मर्ग न0 15/15 धारा 174 सीआरपीसी में दर्ज किया गया ।

मिषन मदमस्त में 193 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना आदर्षनगर 6, गेगल 1, मदनगंज 3, केकडी 1,सरवाड 1, गंज 1, सिविल लाईन 10, ब्यावर सदर 3, अलवरगेट 2, नसीराबाद सदर 3,किषनगढ 5, क्रिंष्चनगंज 8 , रूपनगढ 2, मंागलियावास 1, ब्यावर सिटी 6,कुल,47 510 कि कार्यवाही में थाना, श्रीनगर 1, रामगंज 3, अंराई 1, पीसांगन 4, नसीराबाद सदर 3,किषनगढ 5, मंागलियावास 7,कुल, 25 , 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में थाना पुष्कर 1,मदनगंज 4, रामगंज 3, गंज 8, सिविल लाईन 3, अलवरगेट 2,किषनगढ 5 क्रिंष्चनगंज 4, रूपनगढ 1,दरगाह 10,ब्यावर सिटी 9, कुल, 41, अन्य पुलिस एक्ट मे थाना सावर 2, बान्दरसिंदरी 2, सरवाड 3, कुल 7, 207 एम वी एक्ट मे थाना,गेगल 1, केकडी 1, कुल 02

षांति भंग मे 26 गिरफ्तार
थाना, मसूदा 6, सावर 3, पुष्कर 2, सिविल लाईन 1, आदर्षनगर 1, गांधीनगर 3, गंज 3, ब्यावर सदर 5, ,किषनगढ 5 क्रिंष्चनगंज 4, मंागलियावास 3, कुल 26
19/54 आबकारी अधिनियम मे थाना, गांधीनगर 1, भिनाय 1,कुल 01
13 आरपीजी ओ मे थाना रामगंज 07 कुल 07
4/6 आरएनसी एक्ट मे थाना अंराई 1 कुल 01

4/21 एम एम आर डी एक्ट थाना अंराई 1 कुल 01

error: Content is protected !!