जवाजा ब्लाॅक में मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु की जाएगी फोगिंग

beawar samacharब्यावर, 7 अक्टूबर। मौसमी बीमारियों व मच्छरांे से बचाव हेतु उपखण्ड के जवाजा ब्लाॅक में फोगिंग हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई है।
ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी जवाजा डाॅ.एन.एल.मेहरड़ा ने बताया कि ब्लाॅक जवाजा मंे मौसमी बीमारियों व मच्छरों से बचाव हेतु फोगिंग की दैनिक कार्ययोजना तैयार की गई है जिसके तहत आज 7 अक्टूबर को अनाकर, कानपुरा, सुरडि़या, टाॅडगढ़-प्रथम एवं टाॅडगढ़-द्वितीय मंे फोगिंग की गई। इसी प्रकार कल 8 अक्टूबर को सांगरवास व बड़ाखेड़ा, 9 अक्टूबर को देवखेड़ा व शिवनगरी, 10 अक्टूबर को लसानी, बायला एवं मालपुरा, 12 अक्टूबर को नाईकलां व कुण्डाल, 14 अक्टूबर को जैतगढ़ बामनिया व सरवीना, 15 अक्टूबर को गाफा व दपाली, 16 अक्टूबर को शिवनाथपुरा व नून्द्री मालदेव में फोगिंग की जाएगी।
इसी प्रकार 17 अक्टूबर को जवाजा व माथूवाड़ा, 19 अक्टूबर को माण्डेडा व अतीतमण्ड, 20 अक्टूबर को राजियावास, 23 अक्टूबर को अनाकर, कानपुरा, सुरडि़या, टाॅडगढ़-प्रथम व टाॅडगढ़-द्वितीय, 24 अक्टूबर को सांगरवास व बड़ाखेड़ा, 26 अक्टूबर को देवखेड़ा व शिवनगरी, 27 अक्टूबर को लसानी, बायला व मालपुरा, 28 अक्टूबर को नाईकलां व कुण्डाल, 29 अक्टूबर को जैतगढ़ बामनिया व सरवीना, 30 अक्टूबर को गाफा व दपाली तथा 31 अक्टूबर को जवाजा व माथूवाड़ा में फोगिंग की जाएगी।

error: Content is protected !!