मोहर्रम में दूध सप्लाई की विशेष व्यवस्था करेगी अजमेर डेयरी

sarasअजमेर 14 अक्टूबर। अजमेर डेयरी द्वारा मोहर्रम के दौरान जायरीन की सुविधा के लिए दूध व डेयरी के अन्य उत्पाद उपलब्ध कराने की विशेष व्यवस्था की जाएगी।
प्रभारी विपणन ने बताया कि मेला क्षेत्रा, दरगाह बाजार, डिग्गी बाजार, पन्नीग्राम चैक, गंज, कुत्ताशाला बूथ, दिल्ली गेट, धानमण्डी चैक, मोती कटला चैक, लाखन कोटडी, ढाई दिन का झोंपड़ा, सेन्ट्रल गल्र्स स्कूल के बाहर, बड़बाव मस्जिद, नला बाजार, घसेटी बाजार, खादिम मौहल्ला, बड़ा चैक, खादिम मौहल्ला छोटा चैक, इमाम बाड़ा, होली दडा चैक, छोटा चैक, नवाब का बेड़ा, झूला मौहल्ला, नया बाजार, रावत काॅलेज, एवं मदार गेट आदि क्षेत्रों में वर्तमान में चल रहे बूथ एवं शाॅप एजेंसियों के माध्यम से दूध एवं दुग्ध पदार्थ विक्रय की व्यवस्था की जाएगी। आंतरिक क्षेत्रा में डीप फ्रिज लगाकर अतिरिक्त दुग्ध का स्टाॅक रखा जायेगा। किसी भी एजेन्ट, जायरीन को दूध की आवश्यकता होने पर वह दूध सप्लाई वहां से ले सकते हैं। जायरीन के लिए अजमेर डेयरी द्वारा अस्थायी बूथ लगाकर दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थ विक्रय की व्यवस्था की जाएगी। कायड़ रोड विश्राम सथली पर अस्थायी बूथ लगाकर 24 घण्टे दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थ उपलब्ध करवाये जाएंगे।
दुग्ध विपणन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए डेयरी से स्टाफ विश्राम स्थली एवं दरगाह क्षेत्रा में लगाया जाएगा जो कि ध्यान में रखेंगे कि जायरीनों को निर्धारित दर पर दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थ उपलब्ध हो सके।

error: Content is protected !!