चौधरी इंडियन डेयरी एसोशिएसन में सदस्य मनोनीत

r c choudhry 2अजमेर 31 अक्टूबर। इंडियन डेयरी एसोशिएशन की केन्द्रीय कार्य समिति की हाल ही में हुई बैठक में फारमर्स फोरम का पुनर्गठन करके अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी को इसका सदस्य मनोनीत किया है।
इंडियन डेयरी एसोशिएशन के सचिव श्री एन के भनोत ने आज श्री रामचन्द्र चैधरी को ई-मेल से इसकी सूचना देकर बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि इंडियन डेयरी एसोशिएशन की स्थापना 1948 में हुई और डेयरी क्षेत्रा में काम करने करने वाली देश में यह सबसे उच्च संस्था हैं। इसके लगभग 2 हजार 500 सदस्य है जो दूध उत्पादन, इस उद्योग से जुड़े व्यक्ति, शोधकर्ता, योजना व नीति विषशेज्ञ हैं जो डयरी और पशुपालन के क्षेत्रा में कार्य कर रहे हंै। एसे विशेषज्ञ निजी, सार्वजनिक क्षेत्रा, विभिन्न विकास बोर्ड और राष्ट्रीय डेयरी शोध संस्थान , मिल्क फेडरेशन आदि में भी काम कर रहे हैं। इसके अध्यक्ष राष्ट्रीय ही नहीं अपितु अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के होते हंै।
अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी ने इंडियन डेयरी एसोशिएशन से जोड़ने के लिए एसोशिएशन के प्रति आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि वे किसान और पशुपालकों की बहबूदी के लिए कार्य करते रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि श्री रामचन्द्र चैधरी अजमेर डेयरी के हाल ही में लगातार पांचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं।

error: Content is protected !!