विदिषा की सौम्या शर्मा का दिल्ली दूरदर्षन की राष्ट्रीय स्पर्धा में चयन

‘‘मेरी आवाज सुनो’’ अखिल भारतीय कार्यक्रम अंतर्गत शीघ्र प्रसारित होगा गायन
somविदिषा। विदिषा की 9-वर्षीय नन्ही बालिका गायिका कुमारी सौम्या शर्मा का दूरदर्षन की दिल्ली में सम्पन्न राष्ट्रीय स्तर की गायन स्पर्धा में प्रतिष्ठापूर्ण चयन हुआ है। उनका गायन ‘‘मेरी आवाज सुनो’’ अखिल भारतीय प्रतियोगिता के अंतर्गत दूरदर्षन के विभिन्न केन्द्रो से शीघ्र प्रसारित होगा। दूरदर्षन ने सौम्या का नियमित गायिका के रूप में भी चयन किया है।
सौम्या का चयन क्लासिकल फिल्म के गीत ‘‘रेषमी शलवार कुर्ता जाली का’’ ड्युइट गीत गाने पर हुआ है और यही गीत शीघ्र ही प्रसारित होने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता के प्रथम राउण्ड में देष-विदेष के लगभग 2000 गायक-गायिकाओं ने भाग लिया। इनमें से जिन 100 प्रतियोगियों का सेकण्ड राउण्ड में चयन हुआ है। तत्पष्चात तीसरे राउण्ड में जिन 46 प्रतियोगियों का चयन हुआ, उनमें सौम्या अब्बल रही। इस अवसर पर प्रख्यात गीतकार संतोष आनंद सहित विषिष्ट अतिथि संयुक्त राष्ट्र संघ की विधा अध्यक्षा, दिल्ली यातायात पुलिस आयुक्त तथा आयकर आयुक्त के साथ दिल्ली दूरदर्षन के अतिरिक्त महानिदेषक और उनके सहयोगियों ने सौम्या शर्मा सहित वहां उपस्थित उनके माता-पिता श्रीमती संगीता-अमिताभ शर्मा को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। दूरदर्षन अधिकारियों ने बताया कि सुविख्यात गायकों स्व. मोहम्मद रफी, मुकेष, किषोर कुमार तथा मन्ना डे आदि की स्मृति में दूरदर्षन द्वारा शीघ्र ही आयोजित कार्यक्रमों में भी सौम्या को समुचित अवसर प्रदान किया जाएगा।

error: Content is protected !!