दो हिस्ट्रीषीटर दो मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार

crime newsपुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा चलाये जा रहे अभियान ऑपरेषन मगरमच्छ जिसमें जिले के कुख्यात ईनामी हार्डकोर बदमाषान की धरपकड के तहत वृताधिकारी वृत नसीराबाद डॉ. हरिप्रसाद सोमानी के निर्देषन में थाना पुलिस थाना श्रीनगर पर गठित टीम थानाधिकारी सुगन सिंह , गोविन्दराम हैड0 कानि0, सांवरलाल, पिन्टुं, रामकिषन, मूलचन्द, राधामोहन, जयसिंह, मनोहरलाल व साईबर सैल से गजराज तथा क्यू आरटी टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुये भैरू जी का मन्दिर श्रीनगर घाटी से गेगल थाने के एच.एस. व चोरी,लूट,डकैती तथा गेगल थाना प्रभारी पर जानलेवा हमले के आरोपी नन्दलाल उर्फ नन्दा पुत्र श्योदान जाति गुर्जर उम्र 30 साल निवासी हासियावास थाना गेगल जिला अजमेर को बापर्दा व थाना परबतसर के एच.एस. गणपत पुत्र पेमाराम उर्फ पेमा जाति जाट उम्र 26 साल निवासी कडवा की ढाणी परबतसर थाना परबतसर जिला नागौर को पुलिस थाना श्रीनगर की टीम व जिला पुलिस स्पेषल फोर्स क्यू आर टी द्वारा घेरा देकर दबोचा तथा उनके कब्जे से चोरी की दो मोटर साईकिलें तथा फर्जी ड्राईविंग लाईसेंस व वाहनों को चुराने के लिये काम मे ली जाने वाली चाबियों का गुच्छा तथा धारदार हथियार के साथ गिरफतार किया गया आरोपीगण बदमाष व शातिर प्रवृति के है जिनके विरूद्व राजस्थान के विभिन्न थानों में कई प्रकरण दर्ज है बदमाष नन्दलाल उर्फ नन्दा थाना गेगल का एच.एस. है तथा जिसके नाम से जिला पुलिस अधीक्षक ने उक्त बदमाष को गिरफ्तार करने के लिये 5000 रूपये का इनाम घोषित कर रखा है जो थाना श्रीनगर,गेगल,मारोठ (नागौर),खेरोदा(उदयपुर) में वाछित है उक्त बदमाष नन्दा थाना श्रीनगर का स्थाई वारण्टी भी है जो अपने गिरोह के साथ चोरी,लूट,डकैती जैसी संगीन वारदात करने के बाद पुलिस द्वारा पकडे जाने पर अपनी असली पहचान छुपा कर अपने मामा षिवलाल के नाम से मूल ड्राईविग लाईसेंस की रंगीन फोटो कॉपी करवाकर उस पर अपनी फोटो लगा कर अपना नाम छिपाकर षिवलाल बन गया और षिवलाल के नाम से ही मारोठ थाना क्षेत्र में अपने गिरोह के सदस्य प्रहलाद गुर्जर,कल्याण गुर्जर,जयराम,प्रताप राम जाट के साथ मिलकर ग्राम सेवक के साथ डकैती की वारदात की तथा उक्त गिरोह मारोठ पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने पर परबतसर जेल में बन्द रहे इसी प्रकार उक्त शातिर एच.एस. ने उदयपुर के खेरोदा थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव में अपने गिरोह के सदस्यों बिल्लू सिंह,गणपत लाल जाट,बलबीर सिंह राजपूत खुण्डियावास के साथ मिलकर ट्रेक्टर चोरी की तथा खेरोदा पुलिस थाना द्वारा गिरफ्तार किये जाने पर उदयपुर जेल में बन्द रहे उक्त शातिर बदमाष पर पुष्कर, गेगल, किषनगढ, बान्दरसिन्दरी, श्रीनगर, पीलवा, थानों में चोरी के मुकदमे दर्ज है तथा उदयपुरवाटी (झुनझुनू) में शराब तस्करी का तथा किषनगढ बास बारा,तथा गेगल में मार्च महीने में होली के दिन शराब पीकर अपने साथियों के साथ गेगल थानाधिकारी पर जानलेवा हमला का मामला भी दर्ज है तथा उक्त इनामी बदमाष ने दिनांक 26.05.2015 को रात्रि के समय में श्रीनगर थाना क्षेत्र के लवेरा गैस प्लाट के पास एन.एच. 79ए पर अपने गिरोह के सदस्यों प्रहलाद गुर्जर,कल्याण गुर्जर,जयराम,कृपाल सिंह राजपूत के साथ मिलकर सुखदेव जाट निवासी मोडी के ट्रेक्टर व टेंकर को उसके चालक व खलासी को बन्धक बनाकर मारपीट कर लूट कर ले गये इस लूट के मामले में उक्त गिरोह के चारों आरोपियों प्रहलाद गुर्जर,कल्याण गुर्जर,जयराम,कृपाल सिंह राजपूत को पूर्व में ही गिरफ्तार कर पेष न्यायालय किया जा चुका है जबकि नन्दलाल उर्फ नन्दा वारदात के समय से ही फरार चल रहा था जिसने अपनी फरारी जोगनिया माता चितौडगढ मध्य प्रदेष सूरत गुजरात उडीसा तथा कर्नाटका में काटी तथा जिसके कब्जे से षिवलाल के नाम से बनाया हुआ फर्जी ड्राईविंग लाईसेन्स जप्त किया है व बदमाष गणपत जो थाना परबतसर का एच. एस. हैं जिसके विरूद्व थाना थांवला, परबतसर, मकराना, खैरोदा(उदयपुर), मुरलीपुरा(जयपुर) में चोरी,लूट,डकेती के मामले विचाराधीन हैं उक्त दोनों आरोपियों के पास से मिली चोरी की बिना नम्बरी मोटरसाईकिलों तथा बिना लाईसेन्स के धारदार हथियार कब्जे में रखने पर थाना पर मुकदमा दर्ज किया गया।

चोरी का ट्रक हुआ बरामद अज्ञात चोर चालक मौके से फरार
थाना बान्दरसिंदरी की बड़ी कार्यवाही
25 लाख रूपये का माल जप्त
पुलिस थाना बान्दरसिदंरी के मु0नं0 87/15 धारा 379 भादस दिनांक 25.10.15 में चोरी हुये ट्रक के संबंध में दिनंाक 28.10.15 को थाना पर जरिये दी कि नाकाबन्दी के दौरान एक ट्रक चालक ट्रक पुलिस जाब्ते को देखकर रोड़ पर ही छोड़कर भग गया। जो आपके थाना में चोरी हुआ है, आदि सूचना पर थाना से सउनि0 मोड़सिंह ,भगवान सहाय मय वक्त घटना ट्रक चालक इरषाद व खलासी मुमताज, मुनिम महेन्द्रसिंह जाट को हमराह लेकर वास्ते ट्रक जब्ती एवं कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। हालात इस प्रकार रहे कि सउनि0 मोड़सिंह द्वारा पुलिस थाना हिण्डौनसिटी करौली जाकर प्रकरण थाना में मतलूब ट्रक नम्बर एचआर 74-0176 थाना हिण्डौनसिटी थाना परिसर में खाली हालात में खड़ा मिला। जिसको दिनंाक 29.10.15 थाना के मुकदमा नं0 87/15 में जरिये फर्द जब्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। वक्त घटना ट्रक में भरे हुये माल के बारे मंे पुछताछ किया तो उपरोक्त सीआई साहब ने बताया कि वक्त नाकाबन्दी ट्रक खाली ही था, जिस पर सउनि0 मोड़सिंह द्वारा माल की तलाश हेतु आस पास के होटल ढ़ाबा आदि पर जाकर मालूमात किया गया तो दिनंाक 30.10.15 को थाना हिण्डौन सदर जिला करौली क्षैत्र में स्थित सुरेष जाट का ढ़ाबा पर पहुॅचा। जहां पर उक्त ट्रक में भरा हुआ सामान ढ़ाबे पर खाली किया हुआ मिला। जिस पर ट्रक नम्बर एचआर-74-0176 का चालक इरषाद व खलासी मुमताज, मुनिम महेन्द्रसिंह जाट ने माल की पहचान की जाने पर ढाबा संचालक सुरेष जाट से पुछताछ की गई तो सुरेष ने बताया कि दिनंाक 26.10.15 को सुबह ट्रक नम्बर एचआर-74-0176 का अज्ञात चालक खाना खाकर गया था, उसी ने मुझे यह सामान बेचा है मैनें उससे सामान खरीदा है। उसके बाद उपरोक्त सामान की बिल्टी से मिलान कर तस्दीक की गई। उक्त सामान बिल्टी के अनुसार मिला, मुताबिक बिल्टी के उक्त समस्त माल करीब 17 लाख का होना पाया गया। चोरी हुआ माल करीब 17 लाख का है तथा जब्तशुदा ट्रक 8 लाख का है। कुल माल वाजियाफता 25 लाख रूपये का है। जिसको बाद तस्दीक के जरिये फर्द जब्त किया जाकर उपरोक्त जब्त शुदा ट्रक में लोड कराया जाकर मौके पर नक्षा मौका मुर्तिब किया गया। मौके पर सम्पूर्ण कार्यवाही कर जब्तषुदा ट्रक मय सामान मय ढाबा मालिक सुरेष पुत्र कंचनसिंह जाति जाट उम्र 35 साल निवासी कयारदा कलां थाना हिण्डोन सदर जिला करौली को वास्ते पुछताछ व अनुसंधान हेतु हमराह लेकर रवाना थाना हुआ। जो आज दिनंाक 31.10.15 को प्रातः हाजिर थाना हुये, जिन्होने सम्पूर्ण कार्यवाही बाबत थानाधिकारी के समक्ष पेश कर अवगत कराया गया।

पुलिस को चकमा देने की कोषिष करने वाले षराब तस्करों के कब्जे से विडियो कोच बस व अवैध हरियाणा निर्मित षराब व तस्कर गिरफ्तार
थाना नसीराबाद सदर की बडी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहै अवैध तस्करो के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस थाना नसीराबाद सदर की मुस्तैदी व अपने मुखबीर तंत्र के तहत प्राप्त मुखबीर ईतला कि एक विडियो कोच लग्जरी बस नम्बर त्श्र 19 च्। 3484 के अन्दर फर्ष के अन्दर बॉक्स बनाकर ष्षराब भरकर हरियाणा से गुजरात तस्करी में लिप्त उक्त बस जयुपर की तरफ से आ रही है, जो उदयपुर-गुजरात की तरफ जायेगी, जो आसमानी रंग की विडियो कोच है, जिसमे भारी मात्रा मे हरियाणा निर्मित अवैध अग्रेजी शराब भरी हुई है, जिसको दो कुख्यात तस्कर हरियाणा से गुजरात लेकर जा रहे है, राष्ट्रीय राजमार्ग सख्या 79 पर नाकाबन्दी की जाये तो अवैध षराब तस्कर षराब सहित पकड में आ सकते हैआदि ईतला पर पुलिस थाना नसीराबाद सदर जाप्ता के द्वारा समय 04.15 पी.एम. पर राष्ट्रीय राजमार्ग सख्या 79 पर पुलिस चौकी झडवासा के सामने जयपुर से उदयपुर की तरफ जाने वाले लेन पर मय जीप सरकारी के नाकाबन्दी की गई, तो ईतलानुसार एक विडियो कोच लग्जरी बस नम्बर त्श्र 19 च्। 3484 जयपुर की तरफ से आती हुई नजर आयी, जिसको पुलिस पार्टी द्वारा रूकवाया गया तो बस चालक ने रोकने में आनाकानी करी जिस पर बामुष्किल पुलिस पार्टी द्वारा विडियो कोच बस को रूकवाया जाकर चालक सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछा तो अपना नाम सांवरिया लाल पुत्र मांगीलाल जाति रावत मीणा उम्र 35 साल निवासी अनन्तपुरा खेडा डूंगला पुलिस थाना डूंगला जिला चित्तोडगढ का होना बताया व खलासी सीट पर बैठे व्यक्ति से अपना नाम पता पूछा तो अपना नाम कालुनाथ पुत्र भैरूनाथ जाति जोगी उम्र 30 साल निवासी माताखेडा थाना डूंगला जिला चित्तोडगढ होना बताया। जिनसे विडियो कोच में पर्दे लगे होने पर बस में कहॉ कि सवारिया होने बाबत पूछा तो बस खाली होना बताया एवं जयपुर एयरपोर्ट पर पार्टी छोडकर आना व उदयपुर एयरपोर्ट से पार्टी लेकर आने के लिये उदयपुर जाना बताया जिनको मुखबीर ईत्तला से सूचित कर बस को चैक कराने बाबत बताया तो कहा कि बस तो खाली है और बस को चैक कराने में काफी आनाकानी करने लगे। बल्कि मुखबीर की ईत्तला पुख्ता होने पर पुलिस पार्टी द्वारा तस्करों से तस्करी के राज खुलवाने के तरीके से पेष आने पर बस को चैक कराया तब बस को चैक किया तो बस पूरी तरह बिना सवारियों के खाली मिली और बस की सीटो पर धूल जमी हुई मिली तथा बस में किसी गन्ध को दबाने के लिये इत्र का छिडकाव किया हुआ मिला जिस पर मुखबीर की ईत्तला अनुसार पूर्ण षंका होने पर बस को बारिकी से चैक किया तो बस की सीटों के बीच गैलरी के फर्ष में बॉक्स बनाये हुये पाये जिनको खोलकर चैक किया तो बॉक्सो में भारी मात्रा में अवैध हरियाणा निर्मित षराब भरी हुई मिली तब बस ड्राईवर व खलासी घबरा गये और अवैध षराब का कोई लाईसेंस व परमिट नही होना बताया। इस प्रकार हाईवे पर वाहनों का आवागमन अधिक होने से बस में भरी अवैध षराब को चैक करने में आवागमन बाधित होने पर पास में स्थित पुलिस चौकी झडवासा परिसर में उक्त बस को ले जाकर पूर्णतया चैक किया जा रहा है जो हरियाणा निर्मित अग्रेजी शराब के भारी मात्रा मे विभिन्न ब्रॉण्ड के कार्टून भरे हुऐ पाये गये, जो मैक्डोवल व्हिस्की व ऑफिसर च्वाहिस व्हिस्की आदि की बोतलों व पव्वों के है, अभियुक्तों से शराब लाने व ले जाने व सहयोगियो के सम्बन्ध में पूछताछ की जाकर कार्यवाही पर प्रकरण राजस्थान आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया ।

वांछित शातिर नकबजन गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमंेर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध चोरी की रोकथाम के तहत पुलिस थाना सिविल लाईन मे रवि खिची पुत्र रामपाल खीची नि0- ग्राम घूघरा ने रिपोर्ट दी कि मेरी उत्तरादेवी राव हॉस्पीटल के सामने लाडपुरा रोड घूघरा अजमेर पर मोबाईल की दुकान है जहा से दिनांक 7.10.15 की रात्रि को दुकान की खिडकी तोडकर अज्ञात चोर 15 नग मेमोरी कार्ड, 100 नग मोबाईल बेटरी, 7 नये मोबाईल व 10 मोबाईल रिपेयर वाले ले गया। आदि पर प्रकरण संख्या 445/15 धारा 457,380, 120बी ताहि. मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। बाद अनुसंधान प्रकरण मे वांछित मुलजिम अर्जुन पुत्र पाण्डल जाल, जाति यादव, उम्र 20 साल नि0- ग्राम गोरमाल थाना झारबन्द जिला बरगढ उडीसा को गिरफ्तार किया गया है।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के आदेषानुसार चलाये जा रहे अवैध जुआ , व सट्टोरीयो की रोकथाम की तहत पुलिस थाना क्लॉक टावर मे केसाराम सउनि. ने आरोपी 1. विनोद नायक पुत्र कैलाश नायक जाति नायक उम्र 35 साल निवासी साधू बस्ती निचला बास भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर 2. राजू सिह पुत्र कालू सिह जाति राजपुत उम्र 40 साल निवासी म.न. 67 मान सरोवर कालौनी के पीछे रामनगर के पीछे थाना क्रि.गज अजमेर 3. भंवर सिह पुत्र मुन्ना सिह जाति रावत उम्र 30 साल निवासी ग्राम चैनपुरा थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर को सार्वजनिक स्थान पर ताश-पत्ती से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलता पाये जाने पर जिस पर प्रकरण सख्या 256/15 धारा 13 आर.पी.जी.ओ मे दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

हुक्का बार सामग्री सहित एक गिरफ्तार
पुलिस थाना मदनगंज मे थानाधिकारी को जरिये टेलिफोन से ईतला मिली की मितल कालोनी खोडा गणेष रोड भण्डारी सदन के पास 3-4 व्यक्ति लडाई झगडा कर रहे है । आदि ईतला पर थानाधिकारी मय जाप्ता मुताबिक ईतला भण्डारी सदन पहुॅचा जहॉ भण्डारी सदन के सामने खडे 3-4 व्यक्ति पुलिस की गाडी को देखकर भागने लगे एक लडका खडा मिला जिसने बताया की मेरे मकान के नीचे मे रेस्टोरेन्ट हे जिसको मे चलाता हॅु। जहा रेस्टोरेन्ट को चेक किया तो हुक्का बार सामग्री मिली जिससे लाइसेन्स मांगा तो नही होना बताया व आवेष मे आकर कहने लगा कि मे षिकायत करने वाले व आप पुलिस वालो को देख लुगा। मदनगंज थाना पुलिस ने हुक्का बार सामग्री रखने पर षांति भंग करने के आरोप मे खोडा गणेष रोड निवासी हितेष पुत्र निर्मल कुमार औसवाल को धारा 107,116(3)151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेष कर पाबंद करवाया है। एवं हुक्का बार सामग्री को धारा 102 सीआरपीसी के तहत जप्त की है।

शांतिभंग के आरोप में एक गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा शांति भंग के आरोप में 1. सत्तू उर्फ सत्य नारायण पुत्र मिश्रीलाल जाति गुर्जर उम्र 22 साल नि. काली माई मन्दिर के पास फायसागर रोड अजमेर को अन्तर्गत धारा 151 सी.आर.पी.सी. में गिरफ्तार किया गया।

दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु
पुलिस थाना ब्यावर सदर में अजमेर पुलिया के पास थाने के सामने साय 6.30 पीएम को ट्रक संख्या आरजे 19 1 जी 1673 के चालक द्वारा अपने ट्रक का अचानक ब्रेक लगाने से, मोटर साईकिल से रिको ऐरिया से मजदूरी कर पीछे चल रहे मोटरसाईकिल संख्या आजे 01 एसवाई 7618 ट्रक के पीछे टक्करा गई मोके पर दो व्यक्ति 1 राजु पुत्र किषन निवासी अमृतपुरा 2 बहादुर पुत्र प्रताप निवासी रुदलाई की मृत्यु हो गई। दोनो की डेड बोडी ऐकेएच ब्यावर मे रखवा कर मृतक के परिजनो को सुचित किया गया। दानो वाहनो को थाना परिसर मे खड़ा करवाया गया। आज दिनांक 31.10.2015 को प्रार्थी जालम सिंह पुत्र घीसा गांव रुदलाई की प्राप्त रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 453/15 धारा 279, 304ए भादस मे दर्ज कर दोनो मृतको का पोस्टमार्टम करवा लाष परिजनों को सुपुर्द कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

मिषन मदमस्त मे, 101,गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, मसुदा 1, मदनगंज 2, रूपनगढ 3, सरवाड 1, क्लॉक टावर 1, नसीराबाद सिटी 1, रामगंज 2,किषनगढ 1,अलवर गेट 2,ब्यावर सदर 2,ब्यावर सिटी 6,आदर्षनगर 4, कुल,26, 510 कि कार्यवाही में थाना,मसुदा 2, रूपनगढ 4, ,बोराडा 1,ब्यावर सदर 1क्रिश्चनगंज 1,पीसांगन 3,मांगलियावास 2,,कुल ,14, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, मदनगंज 2, पुष्कर 2, क्लॉक टावर 1, गांधीनगर 2, केकडी 3, रामगंज 2,किषनगढ 2,अलवर गेट 2,क्रिष्चनगंज 2,ब्यावर सिटी 4,दरगाह 1,आदर्षनगर 2,कुल 25,अन्य पुलिस एक्ट मे थाना,बान्दरसिदंरी 2,बोराडा 2, कुल’ 04 207 पुलिस एक्ट मे, थाना,अलवर गेट 1, कुल 01

षांति भंग मे, 24,गिरफ्तार
थाना, गंज 1, मसुदा 2, मदनगंज 1, रूपनगढ 4, सरवाड 2, सावर 1, क्लॉक टावर 1, जवाजा 6,रामगंज 5,ब्यावर सिटी 1, कुल 24
आबकारी एक्ट में थाना,
289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट मे थाना,
13 आरपीजीओ में थाना, क्लॉक टावर 3, ,
,कुल 04

error: Content is protected !!