सर्दी के मद्देनजर अस्थाई रैन बसेरे स्थापित

beawar samacharब्यावर, 26 नवम्बर। सर्दी के मद्देनजर खुली जगह पर रहने वाले बेघर परिवारों के लिए सर्दी से बचाव व रात्रि विश्राम के लिए नगरपरिषद ब्यावर द्वारा अस्थाई रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं।
आयुक्त नगरपरिषद श्री मुरारीलाल वर्मा ने बताया कि रैन बसेरों में ठहरने वाले व्यक्तियों को रजाई, गद्दे, कम्बल आदि निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएगें साथ ही लकड़ी के कोयले, सिगड़ी एवं निःशुल्क व रियायती दर पर भोजन आदि की व्यवस्था भी की जाएगी, जिसकी व्यवस्था प्रभारी अधिकारी स्टोर शाखा से करेंगे।
उन्होंने बताया कि बिदामी देवी बुरड़ धर्मशाला रेलवे स्टेशन रोड़ स्थित रैन बसेरे के प्रभारी स्वास्थ्य निरीक्षक नगरपरिषद श्री भंवर लाल जावा होंगे। इसी प्रकार श्री चांदमल मोदी पुस्तकालय नेहरू भवन के पास स्थित रैन बसेरे के प्रभारी कार्यालय सहायक नगरपरिषद श्री योगेश शर्मा हांेगे। रैन बसेरे के प्रभारी प्रतिदिन विश्राम करने वाले व्यक्तियों की सूचना निर्धारित प्रपत्रा में उपलब्ध कराएंगे। –00–
एन.पी.आर. से संबंधित सामग्री 27 नवम्बर तक जमा कराना आवश्यक
ब्यावर, 26 नवम्बर। उपजिला रजिस्ट्रार सिविल रजिस्टेशन व तहसीलदार श्री मदनलाल जीनगर के अनुसार ब्यावर तहसील के अन्तर्गत कार्यरत सभी प्रगणकों को राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्ट्रर के अद्यतन व आधार सीडिंग का कार्य निर्धारित कार्य अवधि 26 नवम्बर 2015 तक पूर्ण कर उक्त सामग्री तहसील कार्यालय ब्यावर में आवश्यक रूप से 27 नवम्बर 2015 तक जमा करानी है। जिससे उच्च अधिकारियों को प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया जा सकें । –00–
जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 27 नवम्बर को
ब्यावर, 26 नवम्बर। उपखण्ड स्तरीय जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक शुक्रवार 27 नवम्बर को प्रातः 11 बजे उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी श्री नमित मेहता करेेंगे।–00–
विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी
ब्यावर, 26 नवम्बर। एवीवीएनएल द्वारा विद्युत लाइनों के आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते शुक्रवार 27 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33/11 सब स्टेशन से ज़ारी 11 के.वी.फीडर उदयपुर रोड़ से संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
एवीवीएनएल के सहायक अभियन्ता(सीएसडी-द्वितीय) सैदरिया के अनुसार मरम्मत व आवश्यक रखरखाव के कारण उदयपुर रोड़ फीडर से संबंधित क्षेत्रा क्रमशः अमरी का बाडि़या, कृषि मण्डी, मधुकर नगर, शिव काॅलोनी प्रथम व द्वितीय, अरिहन्त नगर, जवाहर नगर, महावीर काॅलोनी, रावत काॅलोनी, पुराना आरटीओ आॅफिस, भोपा का बाडि़या, उदयपुर रोड़ चुंगी नाका, एफसीआई गौदाम, राजकीय आईटीआई गणेशपुरा, गणेशपुरा, भोमाशाह नगर एवं सत्यम पाॅलिटेक्निक काॅलेज आदि संबंधित क्षेत्रा की विद्युत आपूर्ति प्रभावित होगी।

error: Content is protected !!