अवैध शराब सहित 13 आरोपी गिरफ्तार

crime newsपुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशानुसार चलायंे जा रहे अवैध शराबीयो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना अलवर गेट में दिनेश कुमार जीवनानी थानाधिकारी पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर ने बताया सउनि0पूरन मल मय हमराह हैड कानि भीमसिंह जीवनराम मय सरकारी जीप चालक हरिराम रामनिवास, मय अनुसंधान बाक्स के थाने से समय 7.00 पी एम पर ईलाका गश्त व जुराईम कन्ट्रोल गश्त करता हुआ समय 7.20 पी.एम जैन मन्दिर के पास एन.एच 8 पर पहुॅचे जहॉ पर मुखबीर खास ने मन पूरन मल सउनि को सूचना दी कि राजेश भाटी जिसने पेन्ट शर्ट पहना हुआ है जिसके चहरे व हाथो मे सफेद बभुती हो रखी है जो जैन मन्दिर से आगे स्वयं की दुकान के सामने शराब बेचने के चक्कर मे ग्राहको की इन्ताजार कर रहा है। तुरन्त दबिश दी जावे तो पकड में आ सकता है। मुखबीर की सूचना विश्वसनीय होने पर सउनि0 पूरन मल ने हमराही जाप्ता को मुखबीर की सूचना से अवगत कराकर कार्यवाही हेतु दो स्वतंत्र गवाह तलब कर लाने के लिए जीवनराम कोे रवाना किया जिसने कुछ समय बाद वापस आकर बताया कि कोर्ट, पुलिस के चक्कर में नहीं पड़ने व स्थानीय मामला होने से कोई गवाह नहीं मिला जिस पर हमराही जाप्ता में से जीवनराम व हैड भीमसिंह को गवाह मामूर कर सउनि पूरन मल मय हमराही जाप्ता के समय 7.30 पी.एम जैन मन्दिर से आगे एन एच 8 नारेली सरहद के पास पहुचे तो खास मुखबीर के बताये अनुसार जहां पर एक व्यक्ति मुताबिक हुलिया मुखबीर के अपने हाथमें एक सफंेद रंग का प्लास्टिक का कट्टा लिये हुये खडा नजर आया जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा जिसको सउनि पूरन मल मय हमरा जाप्ता ने घेरा देकर पकड़ा व नाम पता पूछा तो अपना नाम राजेश भाटी पुत्र स्व भंवरनाथ जाती नाथ उम्र 45 साल निवासी जैन मन्दिर के पास एन एच 8 थाना अलवरगेट अजमेर होना बताया गया। राजेश के दाया हाथ में लिये सफेद कट्टे के बारे में पूछा तो बताया कि परचून का सामान होना पाया गया। जिस पर शका होने पर सउनि पूरन मल ने सफेद कटे को मोतविरान के समक्ष चैक किया गया तो देशी मदिरा सादा शराब के पव्वे होना पाये गये। कटे से सभी देशी सादा शराब को बहार निकाल कर मन सउनि पूरनमल द्वारा गिने गये तो कुल 72पव्वे सादा देशी मदिरा 40 यू पी का 180 एम.एल का चेपा लगा व सील पेकिग ढक्कन पर राजस्थान स्टेट गंगानगर सुगर मिल्स लिमि. लिखा हुआ मिला। जिस पर श्री राजेश भाटी पुत्र स्व0 भंवर नाथ जाति-नाथ, उम्र-42 साल, निवासी-जैन मन्दिर के पास, एन.एच.-8 नारेली, थाना-अलवर गेट से इतनी मात्रा में शराब रखने का लाईसंेस के बारे में पूछा गया तो अपने पास कोई लाईसेन्स नहीं होना बताया, जिस पर राजेश भाटी का यह कृत्य अपराध धारा-19/54 राज0 आबकारी अधिनियम 1950 के तहत दण्डनीय अपराध होने से उक्त शराब को बतौर बजह सबूत कब्जे पुलिस में लिया जाकर, रासायनिक परीक्षण हेतु एक पव्वा नमूना सेम्पल निकालकर शील्ड चिट कर मार्का ।.1 अंकित किया गया व शेष 71 पव्वों को एक सफेद कलर के उसी प्लास्टिक के कट्टे में रखकर नमूना सेम्पल शील्ड मोहर, चिट चेपा कर मार्का । अंकित किया गया, जरीये फर्द जब्ती पृथक से मुर्तिब की गयी व मुल्जिम राजेश भाटी को अपने जुर्म से आगाह कर धारा 41 ब्त्च्ब् की उपधारा (1) के प्रावधानों के अधीन शराब के संबंध में अनुसंधान करने हेतु गिरफ्तारी आवश्यक होने से अभियुक्त राजेश भाटी को माननीय न्यायालय के निर्देशों की पालना करते हुए जरिये फर्द गिरफ्तारी के पृथक से गिरफ्तार किया गया व मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही पूर्ण कर मन सउनि पूरन मल मय हमराही जाप्तंे के मय गिरफ्तार शुदा अभियुक्त राजेश भाटी को व जब्त शुदा शराब मार्का ।ए 71 पव्वों के व एक पव्वा नमूना सेम्पल मार्का ।.1 मूर्तिब फर्दात के घटनास्थल से रवाना होकर उपस्थित थाना आया।आदि रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 311/2015 धरा-19/54राज0 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।

पुलिस थाना अरांई में दौराने गस्त व लोकल स्पेषल एक्ट कार्यवाही के मन एसएचओ मय जाप्ताके समय करीब 6.00 पीएम के एक प्रकरण संख्या 117/2015 धारा 19/54 राज.आब अधि.का दर्ज किया गया जिसके कब्जे से 30पव्वे देषी शराब के जप्त किये गये जिसका कृत्य अपराध धारा 19/54 राज.आब अधि. में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना विजयनगर में अभियुक्त सांवर लाल पुत्र जमन लाल जाति खुंवारा (बागरीया) उम्र 19 साल नि0 गोपाल पुरा थाना शम्भुगढ जिला भीलवाडा को अवैध शराब बैचते हुये ग्राम जालिया द्वितीय तिराये पर गिर0 किया गया जिसके कब्जे से 53 पव्वे देषी शराब के बरामद किये गये जिस पर मु0 न0 285/15 धारा 19/54 राज0 आब0 अधि0 में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना ब्यावर सदर में कल दिनांक 26.11.2015 को प्राप्त ईत्तला पर सउनि0 लाला राम मय जाप्ता के ब्यावर खास में मुल्जिम ओम प्रकाष पुत्र आईदान निवासी ब्यावर खास उम्र 28 साल पुलिस थाना ब्यावर सदर को 60 पव्वे देषी शराब के अपने पास रखन पर गिफतार कर प्रकरण संख्या 483/15 धारा 19/54 आब अधि0 दिनांक 26.11.2015 में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

पुलिस थाना मांगलियावास में आई.सी. पीरूलाल सउनि. मय जाप्ता के जरायम कन्ट्रोल गष्त के दौरान ग्राम नदी द्वितीय सराधना में मुल्जिम चान्दमल पुत्र श्रवण जाति कहार उम्र 19 साल निवासी नदी द्वितीय सराधना थाना मांगलियावास जिला अजमेर के कब्जे से बिना लाईसेन्स व परमिट के 55 पव्वे घूमर सादा देषी षराब के मिलने पर षराब को जप्त कर मुल्जिम को गिरफतार किया गया तथा थाना पर मु.नं 208/15 धारा 19/54 राज. आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।

पुलिस थाना क्लॉक टावर मंे कन्ट्रोल रूम की ईतला पर सिगमा 4(1) के साथ सयुक्त कार्यवाही कर सहायक उप.नि नरेन्द्र सिह ने पडाव अपना बाजार के पिछे से 50 पव्वे व एक अद्वा बरामद किया अभियुक्त लीलाराम पुत्र होतचन्द जाति सिन्धी उम्र 55 साल निवासी आशागंज पुलिस थाना क्लॉक टावर अजमेर अधेरा का फायदा उुठाकर मोके से फरार हो गया आदि पर प्रकरण सख्या 269/15 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम 1950 दर्ज कर अनुसंधान रमेन्द्र सिह हाडा पु.नि. द्वारा किया जा रहा है।

पुलिस थाना गंज में संजय नगर चौराहा बोराज रोड से गंज थाना पुलिस बिना परमिट व लाईसेंस के देषी शराब कब्जे में रखने पर राधेष्याम पुत्र जगन्नाथ जाति खाती उम्र 26 साल नि. संजयनगर चौराहा बोराज रोड अजमेर को 60 पव्वे देषी शराब के साथ गिरफ्तार कर मु.न. 253/15 धारा 19/54 आबकारी अधि. के अन्तर्गत दर्ज किया गया।

पुलिस थाना गेगल मंे सायकालिन गश्त के दौरान ईट भटे के पास सरहद ग्राम लाडपुरा मे कालू सिह उर्फ जितेन्द्र सिह पुत्र विजय सिह जाति सांसी उम्र 27 साल निवासी नाचन बावडी घुघरा थाना सिविल लाईन अजमेर के कब्जे से अवैध देशी शराब के 68 पव्वे सहित गिर0 किया गया। आदि पर मु0न0 184/15 धारा 19/54 आबकारी अधि0 मे दर्ज किया गया ।

पुलिस थाना मदनगंज के एस.आई.भुपेष शर्मा ने दिनांक 26.11.15 समय 7.15 पी.एम.पर मैं एस.आई.भुपेष शर्मा मय जाप्ता मय जीप सरकारी चालक मय अनुसंधान बोक्स के वास्ते गस्त व जुरायम कन्ट्रोल हेेतु रवाना होकर गष्त करता हुआ समय 8.30 पी.एम.होटल रायल हेरिटेज के सामने जयपुर रोड मदनगंज एन.एच.08 पहुॅचे जहॉ पर मुखबीर खास ने इतला दी कि एक व्यक्ति एक कटटे मे अग्रेजी शराब व बीयर की बोतले लेकर बालाजी होटल के पास बेचने की फिराक मे बैठा हे। इतला रवाना होकर समय 9.15 पीएम बालाजी होटल के पास जयपुर रोड मदनगंज एन.एच.08 पहुॅचे जहा पर मुताबिक ईतला सुखदेव सिह के पास कब्जे मे रखे कटटे को खोल कर चेक किया तो कटटे मे 06 बोतल अग्रेजी शराब मेकडोल विस्की न.01 व एक कार्टुन मे 12 बीयर ापदह पिेीमत की भरी हुई मिली जिसका उक्त कृत्य जुर्म धारा 19/54 राज. आबकारी अधिनियम की हद मे आना पाया जाने पर मोके पर ही शराब को शील्ड मोहर किया जाकर कब्जे पुलिस लिया गया गैर सायल सुखदेव सिह पुत्र बीरमसिह जाति रावत उम्र 35 साल निवासी बुबानी थाना गेगल जिला अजमेर को जरिये फर्द गिरफतार किया गया। आदि रिर्पोट पर मु0न0 355/15 धारा 19/54 राज. आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया ।

पुलिस अधीक्षक अजमेर के आदेशानुसार थाना क्षेत्र में अवैध शराब के परिवहन,एवं बिक्री की रोकथाम के तहत पुलिस थाना जवाजा सुरेन्द्रसिह हेड कानि0 मय पुलिस जाप्ता मनोहरलाल बाबुलाल के साथ दौराने गश्त एवं चैकिग के मुलजिम सुखदेव पुत्र मिठा लाल जाति राव उम्र 52 साल निवासी भीया खेडा थाना जवाजा जिला अजमेर के कब्जे से 63 पव्वे देशी सादा शराब के बरामद किये गई। तथा मुलजिम को गिरप्तार किया गया। जिस पर मुकदमा नं0 310/15 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया।
.पुलिस थाना सरवाड में दिनांक 26.11.2015 को मुल्जिम रामनारायण पुत्र धन्ना जाति जाट उम्र 50 साल निवासी बिडला पुलिस थाना सरवाड जिला अजमेर को मु0 नं0 323/15 धारा 19/54 राज. आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना मसुदा में पर बाद गस्त व जुरायम कन्ट्रोल के वापसी थाना पर सउनि0 रतनसिंह ने एक लिखित रिपोर्ट मय गिरफ्तारषुदा मुल्जिम मेवासिंह पुत्र देवा जाति रावत उम्र 35 साल निवासी कानपुरा गारिया पुलिस थाना मसूदा जिला अजमेर द्वारा बिना लाईसेन्स व परमीट के अवैध शराब देषी शराब बेचने पर फर्दात मय जप्तषुदा माल 56 पव्वे देषी शराब पेष कि जिस पर प्रकरण सं. 270/15 धारा 19/54 आबकारी अधि. में दर्ज कर अनुसंधान दयाललाल हैडकानि 18 द्वारा किया जा रहा है।

अवैध देषी शराब बेचता हुआ एक व्यक्ति गिरफ्तार, 51 पव्वे देषी शराब जप्त
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार अवैध शराब बिक्री के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत पुलिस थाना रामगंज में मुखबीर खास की इतला पर दिनांक 26.11.15 को मुकेष कुमार सउनि चौकी प्रभारी भगवानगंज अजमेर द्वारा मय जाप्ता सुरेन्द्र सिंह निंरजन की मदद से सांसी बस्ती सरकारी स्कूल के पास भगवानगंज अजमेर पर दबीष देकर मुल्जिम फूलचंद पुत्र बल्फाराम जाति सांसी उम्र 45 साल निवासी सरकारी स्कूल के पास भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर के कब्जे से अवैध 51 पव्वे देषी शराब जप्त कि गयी । मुल्जिम के विरूद्व मु0न0 262/15 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया

किक्रेट के सटटे का अवैध करोबार नफीस चिष्ती के घर पर दबिष दी बरामद 06 मोबाईल फोन की कॉल डिटेल व आईडी
पुलिस अधीक्षक नितीनदीप बलगन जिला अजमेंर के निर्देशानुसार चलायंे जा अवैध किक्रंेट सटटोरीयो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना दरगाह में थानाधिकारी दरगाह मय टीम द्वारा अवैध क्रिकेट पर सटटा चलाने वाले नफीस चिष्ती के घर पर दबिष दी जिसमें 03 मुल्जिमानो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बरामद 06 मोबाईल फोन, की कालॅ डिटेल निकवाई जा रही है। उक्त सटटे का मुख्य आरोपी व मकान मालिक नफीस चिष्ती पुत्र वर्जीउद्वीन चिष्ती जाति मुसलमान निवासी शेखा मोहल्ला पन्नीग्राम चौक दरगाह अजमेर के अपने घर पर किक्रेट के सटटे का अवैध करोबार चला रहा था। उक्त नफीस चिश्ती थाना दरगाह का एच.एस. व हाडकोर प्रवति का अपराधी हैं एवं थाना क्षेत्र का सक्रिय माफीया हैं जिसके विरूद्व 11 प्रकरण दर्ज होकर विचाराधीन न्यायालय है। जिसके मादर्क पदार्थ तस्करी के प्रकरण भी दर्ज है। जो सटटे चलाने के लिये कर्मचारीयो से प्रतिदिन में कार्य करवाता था व आम जन्ता से क्रिकेट के सटटे पर दाव लगवाकर नाजयाज लाभ कमाता हैं उक्त नफीस चिश्ती बैलक मेल काड का मुख्य आरोपी है। जो वर्तमान में जमान्त पर चला है। उक्त नफीस चिश्ती के घर से बरामद 06 मोबाईल फोन की कॉल डिटेल व आईडी निकलवाई जाकर जाचं जारी हैं जिससे कालॅ डिटेल व आईडी के आधार पर नफीस चिश्ती के चलाये जा रहे सटटे मे शेेष अभियुक्तो के बारे में तफतीश की जाचं जारी है। एवं क्रिकेट सटटे का अजमेर में फैला अवैध कारोबार चलाने वाले अवैध कारोबीयो की पतारसी की जा रही है। एवं प्रकरण मे गिरफ्तार अभियुक्तो से बरामद मोबाईल फोन की आईडीयो व मोबाईल फोन की आईएमईआई नम्बरो के आधार पर सदिग्ध व्यक्तियो से पुछताछ की जा रही है। पुछताछ में टोनी व साहीम व अन्य 01 व्यक्तियो के नाम सामने आये है। जिनकी तलाश व जांच जारी है। नफीस चिश्ती से जुडे क्रिकेट सटटे मंे जुडे व्यक्तियो के बारे में तफतीश एवं प्रकरण में अनुसधान जारी है।

मुम्बई की भगवैया नाबालिग बालिका दस्तयाब
पुलिस थाना गंज द्वारा मुम्बई की भगवैया नाबालिग बालिका को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए शक होने पर पूछताछ की तो बालिका ने बताया कि मैं मुम्बई की निवासी हूँ। तथा 10 दिन पूर्व घर से बिना बताये निकली थी। जिसपर नाबालिग बालिका को निरूद्ध कर चाईल्ड हेल्प लाईन के सुपुर्द किया।

एक्सीडेन्ट होने पर ग्रामीणों द्वारा पिकअप वाहन को आग लगाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मांगलियावास में मालियो की ढाणी गोला में एक्सीडेन्ट होने पर ग्रामीणों द्वारा पिकअप वाहन को आग लगाने के मामले में दिनांक 26.11.2015 को आई.सी. पीरूलाल सउनि. द्वारा मुल्जिमान 1. लाला अली पुत्र मेहरबान अली जाति मुसलमान उम्र 60 साल 2. मांगू खान पुत्र इलाहीबक्ष जाति मुसलमान उम्र 72 साल निवासीगण ग्राम अलीपुरा थाना पीसांगन जिला अजमेर को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया ।

शांती व्यवस्था भंग करने पर 2 व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज में शांती व्यवस्था भंग करने पर 1- मनप्रीत सिंह उर्फ मोनू पुत्र अमरजीत जाति पंजाबी उम्र 20 साल निवासी षिव मंदिर के पास फरीदाबाग कोलोनी भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर 2 राजू उर्फ राजकुमार पुत्र खेमचंद जाति कोली उम्र 50 साल निवासी रोजमेल प्रेस के पास गौतम नगर थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफ्तार किया गया।

मिषन मदमस्त मे,32,गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,सिविल लाईन 1,बान्दरसिदंरी 1, क्लॉक टावर 1,कोतवाली 1,कुल,04 510 की कार्यावाही में थाना,बान्दरसिदरंी 2,कुल,02, 60, पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना,सिविल लाईन 4, क्लॉक टावर 1, कोतवाली 2,पुष्कर 1,कुल 08, अन्य पुलिस एक्ट मे थाना, बान्दरसिदरंी 2,क्लॉक टावर 2,कुल 04,

षांति भंग मे,09, गिरफ्तार
थाना,बान्दरसिदंरी 4केकडी 1,सरवाड 2,रामगंज 2,कुल 09
19/54 आबकारी एक्ट में थाना, अलवर गेट 1,गेगल 2, जवाजा 1,मदनगंज 1, मसुदा 1,अरांई 1,गंज 1,क्लॉक टावर 1,ब्यावर सदर 1,मांगलियावास 1,सरवाड 1,विजयनगर 1,कुल 13
काली फिल्म के तहत कार्यवाहीः- कुल 02

अवैध देषी शराब बेचने के आरोप में एक गिरफतार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार पुलिस थाना रूपनगढ में तेजाराम स.उ.नि. मय हैड श्रवणराम, विजय कुमार चालक दातार सिह मय जीप सरकारी के मय अनुसंधान बॉक्स के वास्ते लोकल व स्पेषल एक्ट कार्यवाही हेतू थाने से रवाना होकर समय 7ः15 पी एम पर ग्राम दरडुन पहुॅंचा जहॉं एक मुखबिर खास की सूचना पर श्री मेहराम पुत्र नन्दाराम जाति गुर्जर उम्र 30 साल निवासी ग्राम रामनगर जालियो की ढाणी थाना रुपनगढ को 46 पव्वे देषी शराब के अपने कब्जे में रखने एंव बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया व मु.न. 167/15 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

error: Content is protected !!