अजमेर डेयरी में 10 लाख लीटर क्षमता का मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट प्राथमिकता से लगाने के निर्देश

sarasअजमेर, 16 दिसम्बर। भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के सहायक आयुक्त पशु पालन व डेयरी ने राजस्थान काॅपरेटिव डेयरी फेडरेशन के प्रबन्ध निदेशक को पत्रा भेजकर अजमेर डेयरी में 10 लाख लीटर प्रतिदिन का मिल्क प्रोसेसिंग एवं 30 मैट्रिक टन क्षमता का मिल्क पाउडर प्रोडेक्शन प्लांट प्राथमिकता पर लगाने के निर्देश दिए है।
सहायक आयुक्त गौतम कुमार देव ने आर.सी.डी.एफ. को भेज पत्रा में स्पष्ट किया है कि केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना स्कीम के लिए निर्धारित धन राशि राज्य सरकार को आंवटित कर दी है जिसका उपयोग राज्य की स्टेट लेवल कमेटी द्वारा किया जाना है।
श्री देव ने यह भी उल्लेख किया है कि अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी के नेतृत्व में डेयरी के संचालक मण्डल ने केन्द्रीय कृषि मंत्राी से दिल्ली में भेंट कर डेयरी में उक्त प्ला।ट शीघ्र स्थापित करने का अनुरोध किया था अतः दुग्ध उत्पादन में वृद्धि और दुग्ध उत्पादकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उक्त संयत्रा शीघ्र स्थापित किए जाए।

error: Content is protected !!