दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत

accidentपुलिस थाना जवाजा में दिनांक 20.12.15 को समय 9.45 पीएम पर जरिये टेलिफोन ईतला मिली की एनएच 8 बागलिया टोल नाका के पास एक ऐक्सीडेन्ट हो गया है आदि ईतला पर थानाधिकारी राजेश कुमार प्रोबेशनर मय जाप्ता मय सरकारी जीप के घटना स्थल पर पहुंचा जहां एक पीकअप व ट्रक का ऐक्सीडेन्ट हो रखा था दुर्घटना ग्रस्त वाहन पिकअप न आरजे-22-जीए-5027 एनएच 8 के बीचो बीच खडी हुई थी जिसमे तीन व्यक्ति फसे हुऐ थे जिनको जाप्ते व ग्रामीणो की मदद से बाहर निकालकर तुरन्त 108 ऐम्बुलेंस के जरिये ऐकएच ब्यावर भिजवाया गया साथ ही थाना हाजा से अनुसंधान अधिकारी,घायल व्यक्तियो के उपचार और कानूनी कार्यवाही हेतु थाना से हैड कानि सुरेन्द्र सिह (मो0न0 221829)कोरवाना किया जिसने जरिये टेलिफोन घायल व्यक्तियो मे सेे दोराने र्इ्रलाज दो व्यक्तियो की मोत होेना व एक मजरुब को गम्भीर घायल होने के कारण जेएलएनएच अजमेर रेफर करना बताया। मौके से तुरन्त दुर्घटना ग्रस्त पिकअप को जरिये क्रेन की सहायता से रोड से हटाकर थाना जवाजा पर खडी कराई गयी दुर्घटना ग्रस्त ट्रक न0 आरजे-36-जीए-5436 के आगे के दोनो पहिये टुट जाने के कारण थाना नही लाया जा सका उक्त ट्रक को ऑफ साईड करवाया गया व रात्री गस्त चेकिंग अधिकारी को इस संबंध मे हिदायत मुनासिब दी गई। हाईवे पर वाहनो के आवागमन को सूुचारु रुप से चालू कराया गया। आज दिनांक 21.12.15 को सुरेन्द्र सिह ऐकएच ब्यावर मे मृतक 1.नरेन्द्र सिह पुत्र मुल सिह जाति रावत उम्र 22 साल निवासी केमरी सुरजपुरा थाना जवाजा 2.ईश्वर सिह पुत्र भगवान सिह जाति रावत उम्र 24 साल निवासी बाकलिया सोनियाना चोडा थाना जवाजा का पोस्टमार्टम कराया व घायल जशवीर सिह पुत्र रुप सिह जाति रावत उम्र 23 साल निवासी सोनियाना थाना जवाजा को जेएलएनएच अजमेर रेफर करा कर व घायल भरत सिह पुत्र भगवान सिह जाति रावत उम्र 33 साल निवासी सोनियाना चौडा थाना जवाजा जिसके कोई गम्भीर चोट नही थी ने एक लिखित रिपोर्ट ऐकएच ब्यावर पर मुकदमा दर्ज कराने पेश की जिसको हैड कानि 141 सुरेन्द्र सिह हमराह लेकर उपस्थित थाना आया जिस पर मु0न 337/15 धारा 279.337.304ए भादस मे दर्ज कर तफतीश किशन सिह एएसआई के जिम्मे की गई।

error: Content is protected !!