भाजपा पृथ्वीराज मण्डल अजमेर ने वाजपेयी का जन्मदिन मनाया

bjp logoदिंनाक 29 दिसम्बर 2015 को पूर्व प्रधानमंत्री एंव भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठतम नेता श्री अटल बिहारी वाजपेयी के 91 वें जन्मदिवस 25 दिसम्बर 2015 के उपलक्ष में केन्द्रीय नेतृत्व के आव्हान पर मनाये जा रहे “सुशासन सप्ताह“ 25 दिसम्बर 2015 से 31 दिसम्बर 2015 के तहत भारतीय जनता पार्टी, पृथ्वीराज मण्डल, शहर जिला, अजमेर की ओर से स्थानीय “दयानन्द बाल सदन“ केसरगंज अजमेर के गरीब, असहाय छात्र – छात्राओं को “निशुल्क पाठ्य सामग्री“ का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि “पूर्व सँासद श्री रासासिंह रावत रहे, व विशिष्ठ अतिथि भाजपा शहर जिलाध्यक्ष श्री अरविन्द यादव एंव शहर जिला के महामन्त्री श्री रमेष सोनी (पार्षद) रहें । कार्यक्रम के प्रारम्भ में मण्डल अध्यक्ष श्री योगेष शर्मा ने सभी पघारें हुए अतिथिओं के स्वागत में आज के कार्यक्रम के निमित विषय पर प्रकाष डाला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रासा सिंह रावत ने श्री वाजपयी को एक अवतार पुरुष बताते हुए कहा कि अटल जी का जीवन राष्ट्र को समर्पित है उन्होने आर एस एस के प्रचरक से लेकर राजनैतिक जीवन मे विभिन्न पदों पर रहते हुए स्वच्छ छवि बनाई व आदर्श राजनैतिक मूल्यों की स्थापना की। ये अटल जी का ही अटल निश्चय था की भारत एक परमाणु संपन्न देश बना।
शहर भाजपा अध्यक्ष श्री अरविंद यादव ने अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की अटल जी ने अपनी संागठनिक सूझबुझ के साथ पार्टी को आगे बढ़ाया। जनसंघ से लेकर भाजपा तक के सफर में अटल जी ने अपने योगदान से संगठन को मजबूत किया। इस अवसर पर शहर जिला महामंत्री श्री रमेश सोनी ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री प्रकाश चैरसिया ने किया, धन्यवाद महामंत्री श्री प्रकाश बंसल ने दिया।
कार्यक्रम मे भाजपा जिला उपाध्यक्ष सतीश बंसल, प्रचार मन्त्री शरद गोयल, मण्डल उपाध्यक्ष जसपाल सिंह बेदी, शफी बक्ष, मण्डल मंत्री सलीम खान, गोविन्द बंसल, विजय टांक, रमेश कोशल, गोपाल बंजारा, पार्षद भागीरथ जोशी, राजू साहू, धर्मपाल जाटव, के के त्रिपाठी, सहित अनिल नरवाल, कमलेश शर्मा, रवि मित्तल, सलोनी जैन, संपत कुमूठ , कुमार ललवानी, राजकुमार दोसया, शशिपाल जाटव, किशन बालानी आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शरद गोयल
जिला प्रचार मंत्री भाजपा
9414002132

error: Content is protected !!