दो साल में 200 को अनुकम्पात्मक नियुक्ति

avvnl thumbअजमेर, 29 दिसम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. में मृतक कर्मचारियों के आश्रितों के प्रकरणों का नियमित निस्तारण करते हुए गत दो वर्ष में विभिन्न पदों पर 200 आश्रितों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति प्रदान कर राहत प्रदान की गई हैं।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि निगम द्वारा गत दो वर्षों में मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को उनकी योग्यता के अनुसार विभिन्न पदों पर अनुकम्पात्मक आधार पर दी गई नियुक्तियों में से 3 को कनिष्ठ अभियंता, 39 को कनिष्ठ लिपिक, 57 को तकनीकी सहायक-प्रथम, 78 को तकनीकी सहायक-द्वितीय, 23 को चपरासी के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई हैं।
—000—
अजमेर डिस्काॅम:ः 301 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी
62 लाख का राजस्व निर्धारण
अजमेर, 29 दिसम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत मंगलवार को विभिन्न वृत्तांे में की गई छापामार कार्यवाही के तहत 301 स्थानों पर बिजली चोरी की जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर कुल 62 लाख रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री राकेश पाल सिंह ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 29 दिसम्बर को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 76 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 15 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। भीलवाड़ा वृत्त में 23 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 50 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर वृत्त में 43 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 11 लाख 25 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। झुंझनूं वृत्त में 4 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 60 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। सीकर वृत्त में 68 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 28 लाख रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। चि☺त्तौड़गढ़ वृत्त में 9 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 2 लाख रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। प्रतापगढ़ वृत्त में 14 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 2 लाख रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। डूंगरपुर वृत्त में 39 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 2 लाख 15 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर वृत्त में 25 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 3 लाख रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
—000—
अजमेर डिस्काॅम
एक लाख 53 हजार 891 उपभोक्ताओं को प्रथम बिल जारी
अजमेर, 29 दिसम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने चालू वित्तीय वर्ष में नवम्बर माह तक एक लाख 53 हजार 891 विद्युत उपभोक्ताओं को कनेक्शन पश्चात् प्रथम बिल जारी किए गए है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि निगम द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में नवम्बर माह तक कुल एक लाख 75 हजार 485 विद्युत कनेक्शन जारी कर कुल एक लाख 53 हजार 891 प्रथम विद्युत बिल उपभोक्ताओं को जारी किए गये हंै। उन्होेंने बताया कि जारी किए गये प्रथम विद्युत बिलों में नागौर में 22 हजार 764 बिल है जबकि भीलवाड़ा में 20 हजार 563, सीकर में 20 हजार 34, उदयपुर सर्किल में 16 हजार 105, झुंझुनूं में 13 हजार 396, डूंगरपुर में 16 हजार 40, अजमेर जिला वृत्त 11 हजार 858, बांसवाड़ा में 8 हजार 156, चित्तौड़गढ़ में 5 हजार 321, राजसमन्द में 7 हजार 265, अजमेर शहर में 6 हजार 888 तथा प्रतापगढ़ सर्किल में 5 हजार 501 उपभोक्ताओं को प्रथम विद्युत बिल जारी किए गये है।

error: Content is protected !!