हथकड षराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

crime newsपुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार लोकल व स्पेषल अधिनियम के तहत पुलिस थाना पीसांगन मे थानाधिकारी कंवरपाल सिह को जरिये मुखबीर के इतला मिली की एक व्यक्ति गोविन्दगढ से पीसांगन कच्चा रास्ता एनिकट मे एक व्यक्ति कच्ची षराब लेकर बेचने की फिराक मे है ओर किसी इन्तजार कर रहा है आदि इतला पर थानाधिकारी कंवरपाल सिह , प्रकाष , संजय सिह के मय सरकारी जीप के मौके पर पहुंचे तो एक पीपी मे हथकड षराब मिली ओर अवेध षराब के लाईसेंस व परमिट बाबत पुछा तो नही होना बताया ओर अपना नाम पता पप्पमराम पुत्र मोहन राम जाति कुमावत उम्र 29 साल निवासी गोविन्दगढ पुलिस थाना पीसांगन जिला अजमेर बताया जिस पर मु न 01/16 धारा 16/54 राज.आबकारी अधि. में दर्ज किया गया ।

अवैध षराब सहित आठ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजयनगर मेे एस.एच.ओ कान सिंह मय भवानी पाल सिंह, षिवराज मय चालक जीप सरकारी के वास्ते निगरानी बदमाषान व गष्त हेतु रवाना होकर 27 मील पहुंचा जहां मुखबिर ने जरिए फोन इत्तला दी कि एक व्यक्ति सथाना चोराहे की तरफ षराब बैचने के लिए लेकर जा रहा है। आदि इत्तला से हमराही जाप्ते को अवगत कराया जा कर 27 मील से रवाना होकर सथाना चोराहा पहुंचा जहां एक व्यक्ति एस.एच.ओ. को मय जाप्ते के देख कर बंबूलों की तरफ भागने लगा जिसके कंधे पर एक कागज का कार्टून था जिसको मन एस.एच.ओ. ने हमराही जाप्ते की मदद से घेरा देकर रोका व अपना नाम पता बताने को कहा तो अपना नाम मांगी लाल पुत्र रतन लाल जाति माली आयु 45 साल निवासी सथाना का होना बताया जिसके पास मिले कागज के कार्टून को खोल कर देखा तो देषी षराब के 55 पव्वे 40 यू पी लिखा हुआ मिले जिसके बारे में मांगी लाल से परमिट या लाइसेंस मांगा तो अपने पास कोइ परमिट नहीं होना बताया जिसका यह कृत्य धारा 19/54 रा.एक्स.एक्ट के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध पाए जाने पर अवैध षराब को जप्त किया गया । व मुल्जिम को गिरफ्तार किया जाकर अभि.सं 1 /16 धारा उपरोक्त में दर्ज किया गया ।

पुलिस थाना गंज, द्वारा मुल्जिम संजय पुत्र बाबुलाल निवासी विवेकानन्द कोलोनी, अजय नगर थाना रामगंज अजमेर हाल चामुण्डा कोलोनी, फायसागर रोड अजमेर को 60 पव्वे देषी शराब सहित गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना मांगलियावास मे प्रभूलाल सउनि मय जाप्ता के जरायम कन्ट्रोल गष्त के दौरान मुखबीर ईतला पर मोटिस का बाडिया तन कोटाज पहुंचे जहां एक व्यक्ति द्वारा बिना लाईसेन्स व परमिट के 55 पव्वे सादा देषी अवैध षराब को रखकर पुलिस को देखकर मौके से भगा गया। जिस पर मु.नं. 03/16 धारा 19/54 राज.आबकारी अधिनियम में दर्ज कर मुलजिम की तलाष की जाकर मुल्जिम नरेन्द्र सिंह पुत्र भगवान सिंह जाति राजपूत उम्र 28 साल निवासी गढी अर्जुनपुरा थाना मांगलियावास जिला अजमेर को धारा 19/54 राज.आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस थाना मदनगंज मंे दिनांक 02.01.2016 को मदनगंज थाना पुलिस ने मुल्जिम द्वारा बिना लाईसेंस व परमीट की अंगेजी षराब के 51 पव्वे अवैध रुप से अपने कब्जे मे रखना व बैचने के आरोप मे जसवंत सिंह पु गिरधारी सिंह रावत उम्र 23 साल निवासी भगवानपुरा थाना टाटगढ जिला अजमेर को गिरफतार किया जाकर मुकदमा नं. 02/16 धारा 19/54 एक्साइज एक्टमे दर्ज किया गया हैं ।
नकली धी का धन्धा करतेे एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजयनगर मे थानाधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत प्रोबेषनर मय नारायण सिह, विजय कुमार, विजेन्द्र सिह, सुभाष, हेमन्त, सुधीर, सांवताराम,म.कानि.सरिता मय जीप सरकारी मय अनुसंधान बॉक्स के मुताबिक इतला मुखबीर के थाने से रवाना होकर ग्राम त्यौद पहुॅंचा ग्राम त्यौद मे रुपाराम जाट के मकान पर पहुॅंचा तो रुपाराम जाट मौजूद मिला। जिसको पुरा नाम पता पुछा तो रुपाराम पुत्र आसुराम जाति जाट उम्र 38 साल निवासी ग्राम त्यौद थाना रुपनगढ बताया। जिसको मौखिक सूचित किया कि आप अपने मकान मे अवैध धी का धन्धा करते है,इसलिए तलाषी लेनी है,मकान मालिक रुपाराम ने तलाषी के लिए मौखिक सहमति दी। इतला विष्वसनीय होने से जरिए फोन सी एम एच ओ अजमेर केा निवेदन किया कि ग्राम त्यौद मे मौके पर अधिकारी भिजवावे व स्वतंत्र गवाह हेतू विजय कुमार को रवाना किया जिसने कुछ देर बाद वापिस आकर बताया कि कोई व्यक्ति कोर्ट कचहरी के चक्कर मे नही पडना चाहता जिससे कोई भी व्यक्ति गवाह बनने को तैयार नही हे। जिस पर नारायण सिह व विजय कुमार को गवाह मामूर किया। एंव मकान की तलाषी ली तो एक कमरे मे पहुॅंचे कमरे को थानाधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत मय जाप्ता के चैक किया तो जिसके अन्दर 3 पीपे धी के मिले जिनको थानाधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत मय जाप्ता के चैक किया व सुगॉं तो धी जेसी खूषबू आ रही थी। वही तेल के 2 पीपे मिले जिन पर फोरचन का लेबल लगा है। जिनसे तेल जैसी खूषबू आ रही है। ,एल्युमिनियम की कुल 03 टंकी 35 किलो जिसमे से एक टंकी अवैध धी से भरी हुई, एक टंकी मे करीबन 15 किलो अवैध धी व एक टंकी खाली, एक प्लास्टिक टंकी खाली करीबन 20 किलो की बरंग नीली उपर सफेद ढक्क्न लगा हुआ है। एंव धी बनाने के उपकरण व सामान एक गैस सिलेण्डर एच पी,11 पीपा खाली,70 ढक्कन बंरग काले, दो शीषी प्लास्टिक जिस पर धी एक्सीलेन्ट व थी्र ब्रडस अग्रेजी मे लिखा है जो धी बनाने के बाद खुषबू के लिए डालते हे,एक शीषी मे थोडा लिक्विड पदार्थ भरा है एक शीषी खाली है । लोहे की छोटी भटटी जिसमे पाइप लगा हुआ है। एक कॉटा लोहे का,एक पालडा स्टील का, लोहे के बाट एक 5 किलो,दो 2-2 किलो,एक 1 किलो,एक 500 ग्राम,एक 200 ग्राम,एक 100 ग्राम,दो 50-50 ग्राम व एक लोहे का पला मिले। रुपाराम जाट द्धारा उपकरणो के सहयोग से तेल,धी व थी्र बर्डस धी एक्सीलेन्ट वगैरहा का अपमिश्रण कर नकली धी बनाना व अपमिश्रण से बने नकली धी को आमजनता को बेचकर लोगो का जीवन संकट मे डालते है, तथा आमजनता के साथ धोखाधडी करते हे। व स्वंय को सदोष लाभ व आम जनता को सदोष हानि करना पाया गया। शख्स रुपाराम जाट को धी बनाने, कब्जा मे रखने व परिवहन करने के लिए रजिस्ट्रेषन,लाइसेस का पुछा तो नही होना बताया। रुपाराम जाट का उक्त कृत्य धारा 420,272,273, भादस व 51,54,57,63 खाध सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत दण्डनीय होने से मकान के कमरे मे मिले धी से भरे पीपे,तेल के पीपे,एल्यूमिनियम की टंकीया उपकरण व अन्य उपरोक्त सामान को जरिए फर्द कब्जा पुलिस लिये गये। मुल्जिम रुपाराम जाट को जरिए फर्द पृथक से गिरफतार किया गया। तथा मु.न. 3/16 धारा 420,,272,273,भादस व 51,54,57,63 खाध सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 मे दर्ज किया गया ।

सार्वजनिक स्थान पर ताश-पत्ती से हार जीत का दाव लगाकर 10 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना क्लॉक टावर मे नरेन्द्र सिह सउनि. ने आरोपी 1. नरेन्द सिह पुत्र लखूराम जाति पंजाबी उम्र 30 साल निवासी राधा स्वामी के सामने म.न.1236/08 भगवागंज थाना रामगंज अजमेर 2. रतनला पुत्र अमर सिह जाति कोली उम्र 35 साल निवासी म.न.296/24 मूलचन्द हलवाई की गली कोली बस्ती रामगंज अजमेर को सार्वजनिक स्थान पर ताश-पत्ती से हार जीत का दाव लगाकर ताश खेलते पकडा जिस प्रकरण सख्या 01/16 धारा 13 जुआ अधि मे दर्ज किया गया ।

पुलिस थाना क्लॉक टावर . गोपाल लाल उप.नि. ने आरोपी विजय यादव उर्फ विज्जू हरिशंकर जाति जाटव उम्र 33 निवासी ईदगाह सब्जी मण्डी केसरगंज अजमेर व धर्मेन्द्र कुमार पुत्र दयालदास जाति सिन्धी उम्र 38 साल निवासी म.न. 18/22 शिव मदिंर के पास उसरी गेट थाना क्लॉक टावर अजमेर को सार्वजनिक स्थान पर ताश-पत्ती से हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेलना जिस प्रकरण सख्या 03/16 13 जुआ अधि मे दर्ज किया गया ।

पुलिस थाना गांधीनगर थानाधिकारी अजीतसिंह द्वारा 1 मौ0 आरिफ पुत्र शाबूदीन मुसलमान उम्र 24 साल निवासी हमदर्दनगर वार्ड नं. 03 चमडाघर गांधीनगर अजमेर 2. जहांगीर मौ0 पुत्र अब्दुल सतार मुसलमान उम्र 25 साल निवासी हमदर्दनगर वार्ड नं. 03 चमडाघर गांधीनगर अजमेर को सार्वजनिक स्थान पर रुपये दाव पर लगाकर ताष पत्ती से जुआ खेलने पर धारा 13 त्च्ळव् में गिरफ्तार किया गया। जुआ रकम 1030/- रुपये जब्त की गई। मुकदमा नं. 03/16 दर्ज किया गया ।

पुलिस थाना गांधीनगर मे साबीर अली पुत्री अहसान अली मुसलमान उम्र 35 साल निवासी ईमामाबाडा रोड चमडाघर गांधीनगर अजमेर 2. मोसीन पुत्र फकीर मौ0 मुसलमान उम्र 23 साल निवासी बृजपुरा थाना गांधीनगर अजमेर को सार्वजनिक स्थान पर रुपये दाव पर लगाकर ताष पत्ती से जुआ खेलने पर धारा 13 त्च्ळव् में गिरफ्तार किया गया। जुआ रकम 1020/- रुपये जब्त की गई। मुकदमा नं. 02/16 दर्ज किया गया । ।

पुलिस थाना गांधीनगर में मौ0 आरिफ पुत्र शाबूदीन मुसलमान उम्र 24 साल निवासी हमदर्दनगर वार्ड नं. 03 चमडाघर गांधीनगर अजमेर 2. जहांगीर मौ0 पुत्र अब्दुल सतार मुसलमान उम्र 25 साल निवासी हमदर्दनगर वार्ड नं. 03 चमडाघर गांधीनगर अजमेर को सार्वजनिक स्थान पर रुपये दाव पर लगाकर ताष पत्ती से जुआ खेलने पर धारा 13 त्च्ळव् में गिरफ्तार किया गया। जुआ रकम 1030/- रुपये जब्त की गई। मुकदमा नं. 03/16 दर्ज किया गया ।

पुलिस थाना गांधीनगर में साबीर अली पुत्र अहसान अली मुसलमान उम्र 35 साल निवासी ईमामाबाडा रोड चमडाघर गांधीनगर अजमेर 2. मोसीन पुत्र फकीर मौ0 मुसलमान उम्र 23 साल निवासी बृजपुरा थाना गांधीनगर अजमेर को सार्वजनिक स्थान पर रुपये दाव पर लगाकर ताष पत्ती से जुआ खेलने पर धारा 13 त्च्ळव् में गिरफ्तार किया गया। जुआ रकम 1020/- रुपये जब्त की गई। मुकदमा नं. 02/16 दर्ज किया गया ।

पुलिस थाना मदनगंज मेें दिनांक 02.01.2016 को मदनगंज थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर एक रुपये पर 9 रुपये का लालच देकर खईवाली करने के आरोप मे नाथु पुत्र बजरंग तेली उम्र 37 साल निवासी खिडकी चौक किषनगढ जिला अजमेर को गिरफतार किया जाकर मुकदमा नं.01/16 धारा 13 आरपीजीओ मे दर्ज किया गया है

अपहरण के वांछित अपराधी गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध अपहरणकर्ताओ की धरपकड अभियान के तहत पुलिस मदनगंज थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अपहरण के वांछित मुल्जिमानो को आज दिनांक 03.01.2016 को मदनगंज थाना पुलिस ने पूर्व मे दर्ज मुकदमा न.352/15 धारा 143,341,323,365 भा़.द.स. में दो व्यक्तियो को गिरफतार किया है। दिनाक 18.11.15 को समय सुबह 9.00 से 10 बजे के बिच मुल्जिमान द्वारा मुस्तगीस के बडे भाई बबलु यादव को नवीन बैरवा, विश्राम चौधरी, संजय रावत, कालु ढोली, लाला तेली व अन्य लोग स्कार्पियो गाडी से स्कुटी के टक्कर मारकर बबलु यादव के साथ मारपीट कर स्कार्पियो गाडी मे डाल कर अपहरण कर ले गये थे जिनको आज दिनांक 03.01.2016 को दौराने तलाष 1. संजय रावत पुत्र जीतू रावत उम्र 24 साल निवासी कृष्णापुरी मदनगंज जिला अजमेर व 2. कालू ढोली पुत्र गोपाल जाति ढोली नट उम्र 23 साल निवासी कृष्णापुरी मदनगंज जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया

दो पक्षों के आपसी झगडे मे एक महिला की मोत
पुलिस थाना रामगंज मे बाढ पिडित कोलोनी अजयनगर मे दो पक्षो मे आपसी झगडे मे महिला दीपा पत्नि नारायण दास सिंधी उम्र 48 साल निवासी बाढ पिडित कोलोनी अजयनगर की मोत हो गयी जिस पर प्रार्थी श्री नारायणदास पुत्र रिझुमल जाति सिंधी उम्र 58 साल निवासी बाढ पिडित कोलोनी अजयनगर अजमेर की रिपोर्ट पर अंकित, मुना, मुकेष, मोहित, मन्जू एंव द्रोपदी के विरूद्व मु0न0 03/16 धारा 302,143 भादस मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।

रास्ता रोक कर जाति सूचक शब्दो से अपमानित करने पर मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना रामगंज प्रार्थी राजेष कुमार उर्फ मुन्ना पुत्र भागीरथ जाति मोची उम्र 48 साल निवासी बाढ पिडित कोलोनी अजयनगर थाना रामगंज अजमेर की रिपोर्ट पर प्रार्थी के साथ, नारायणदास सिंधी व उसके भाई तथा तथा परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा जाति सूचक शब्दो से अपमानित करने व रास्ता रोक कर मारपीट करने पर पर मु0न0 04/16 धारा 341,323,34 भादस एंव 3 (1) (10) एस.सी./एस.टी. एक्ट मे दर्ज किया गया ।

ट्रांसफार्मर से तांबे की कॉयल व आयल चेारी
पुलिस थाना किषनगढ में आज दिनांक 03.01.15 को परिवादी नरेष पुत्र रामनिवास अग्रसेन नगर मदनगंज थाना मदनगंज जिला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपेार्ट इस आशय की पेश की कि मेरी रिको एरिया सिलोरा पायनोनियर एण्ड क्वालिटी मिनरल्स फेक्ट्री है। जिसमें लगे बिजली का ट्रांसफार्मर में तांबे की कॉयल व ऑयल को दिनांक 02.01.2015 की रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है। आदि रिपोर्ट पर मु0न0 04/15 धारा 136 विधुत अधि0 2003 में दर्ज कर अनुसंधान व तलाश माल मुल्जिमान जारी है।

मिषन मदमस्त मे,113, गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, क्रिष्चयनगंज 1, ब्यावर सदर 1,सावर 1, गेगल 2, ब्यावर सिटी 3, आदर्षनगर 1, मदनगंज 1, कुल 10 , 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना गंज 1, सरवाड 1, कोतवाली 5, क्रिष्चयनगंज 2, ब्यावर सिटी 4, मदनगंज 1, क्लॉक टावर 1,दरगाह 1,गांधीनगर 4, किषनगढ 4,गंज 2, अलवर गेट 2,कुल 28, 510 की कार्यवाही में थाना, बान्दरसिंदरी 1, गेगल 3, , मसुदा 2, कुल,06 207 एमवी एक्ट में थाना मदनगंज 1,कुल 01 अन्य एमवी एक्ट में थाना बान्दरसिंदरी 2, अंराई 3, क्लाक टावर 2, बोराडा 3,दरगाह 2,श्रीनगर 2,गंज 5, कुल 20

षांति भंग मे 18 गिरफ्तार
थाना पीषांगन 1, क्रिष्चयनगंज 1, जवाजा 2, गंज 4, ब्यावर सदर 1, अलवरगेट 4, मसुदा 2, ब्यावर सिटी 2,गांधीनगर 1, कुल 18
19/54 आबकारी एक्ट मे थाना पीषांगन 1, क्रिष्चयनगंज 1, विजयनगर 1, गंज 1, मांगलियावास 1,मदनगंज 1, अलवर गेट 2,कुल 08
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना कुल
13 आरपीजीओ में थाना, क्लॉक टावर 3,गांधीनगर 4,श्रीनगर 1, किषनगढ 1,मदनगंज 1,कुल 10
4/6 आरएनसी एक्ट मे थानकिषनगढ 2,कुल 02
पोक्सो एक्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!