ताषपत्ती से जुआ खेलते 4 आरोपी गिरफ्तार

crime newsपुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध जुआ व सटटोरीयो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना गंज में दिनांक 13.01.16 को सांय ग्राम खरेखडी में जुआ खलते हुए 1. अल्ला बक्स पुत्र छोटू जाति मुगल उम्र 45 साल निवासी ग्राम खेरखडी थाना गंज अजमेर 2. लक्ष्मण पुत्र भंवर जाति चीता उम्र 40 साल नि. ग्राम खरेखडी थाना गंज अजमेर 3. सिकन्दर खान पुत्र रहमान खान जाति कायमखानी उम्र 45 साल नि. खेडा खरेखडी थाना गंज अजमेर 4. सायर पुत्र इस्माईल जाति चीता उम्र 25 साल नि. खरेखडी तलाब का बाडिया थाना गंज अजमेर को मय जुआ रकम 4640 रूपये मय ताषपत्ती के गिरफ्तार कर मु.न.17/16 धारा 13 आर.पी.जी.ओ. दर्ज किया गया।

बच्चा लापता होने पर मुकदमा दज
पुलिस थाना रामगंज में क्षैत्र कच्ची बस्ती रामगंज से दिनांक 02.01.16 को गोविन्द पुत्र सुभाष बुन्देल जाति कोली उम्र 12 साल निवासी कच्ची बस्ती रामगंज थाना रामगंज जिला अजमेर को अपने साथी के साथ दिल्ली चला गया वापसी मे साथी चिन्टू तो वापस आ गया मगर गोविन्द वापिस नही आया जिस पर प्रार्थीया मोनी पत्नि सुभाष बुन्देल जाति कोली उम्र 30 साल निवासी कच्ची बस्ती रामगंज थाना रामगंज जिला अजमेर थाना रामगंज अजमेर की रिपोर्ट पर मु0न0 14/16 धारा 363,342 भादस मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।

तेज गती व लापरवाही से कार चलाकर युवक को मारी टक्कर
पुलिस थाना क्लाक टावर में आज दिनांक 14.01.16 को परिवादी मोहम्मद फिरोज पुत्र मोहम्मद शब्बीर जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी पाल बिचला चर्च रोड सलीम कोचिंग सेन्टर के पास अजमेर का रहने वाला हुॅ जो कल दिनंाक 13.01.16 को सायं के समय केसरगंज से बाटा तिराहा से घर जा रहा था तभी रेलवे स्टेशन की तरफ से एक कार आ रही थी जिसका न. आर.जे. 01 टी.ऐ 3235 के चालक द्वारा तेज गती व लापरवाही से चलाता हुआ आया मेरी मोटर साईकिल न.आर. जे 25 एम. 5990 के टक्कर मार दी जिससे मै गिर गया जिस प्रकरण सख्या 11/16 धारा 279,337 आई.पी.सी दर्ज कर अनुसंधान गोपाल राम उप.नि द्वारा किया जा रहा है।

शांति भंग के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना क्लाक टावर में आज दिनांक 14.01.16 को श्री जगमाल सिह सउनि. द्वारा गैर सायल राकेश कहार उर्फ रोशन पुत्र मांगीलाल जाति कहार उम्र 23 साल निवासी भावता डुमाडा अजमेर हाल कवडसपुरा थाना क्लॉक टावर जिला अजमेर को अन्तर्गत धारा 151 जा.फो. मे गिरफतार किया जाकरए.डी.एम.सिटी पेश किया गया

पुलिस थाना किषनगढ मंे दिनांक 13.01.2015 को महेन्द्रसिंह उनि मय जाप्ता के गस्त करते हुए सदर बाजार पहुंचे तो कर्मचन्द अस्पताल के पास व्यक्ति इक्कठे हो रखे तो जाकर देखा तो एक व्यक्ति अपनी औरत के साथ मारपीट कर रहा था हमराही जाब्ते ने पकड कर समझाने का प्रयास किया मगर झगडा करने पर उतारू होने लगा व जिसको समझाईस की बावजूद समझाईस के कोई असर नही होने पर पर उक्त शक्स को रोककर कर नाम पता पूछा तो अपना नाम नन्दगोपाल पुत्र भगवानदास जाति कहार उम्र 3 साल निवासी कर्मचन्द अस्पताल के पिछे तबेला चोक पुरानाषहर किषनगढ थाना किषनगढ जिला अजमेर जिसको को धारा 151 सीआरपीसी मे अदम अदखाल जमानत गिरफतार किया गया।

रेलवे लाईन पर बम रखने की झूठी अपवाह फैलाने व शांतिभंग होने का अंदेशा होने जूर्म में 03 गिरफ्तार
पुलिस थाना आदर्षनगर में पुलिस नियत्रंण कक्ष अजमेर योगेन्द्र नाम के व्यक्ति ने टेलिफोन ईत्तला दी की मैनें नसीराबाद रोड आडी पुलिया रेलवे ट्रेक पर बम रख दिया है। जिस पर आदर्शनगर थाना पुलिस मौके पर पंहुची। मौके पर आडी पुलिस के उपर योगेन्द्र अजमेरा उर्फ फौजी पुत्र स्व. जगदीश अजमेरा जाति छीपा उम्र 33 साल निवासी म.न. 29/30 उतार धसेटी छीपा मौहल्ला पुलिस थाना कोतवाली जिला अजमेर हाल गली न. 7 परिवहन नगर केसरी कॉलोनी आदर्शनगर पुलिस थाना आदर्शनगर जिला अजमेर, 2. हीरालाल उर्फ राधे पुत्र स्व. गोपाल जाति खटीक उम्र 19 साल निवासी टांकावास पुलिस थाना सावर जिला अजमेर हाल माधव द्वार गेट के सामने किरायेदार रमाकान्त बनिया का मकान (धर्मशाला) आदर्शनगर पुलिस थाना आदर्शनगर जिला अजमेर व 3. महेन्द्र मेंधवंशी उर्फ मेंटल पुत्र मोहनलाल जाति मेधवंशी उम्र 32 साल निवासी 450, शक्तिनगर आम का तालाब गुलाब बाडी नाका मदार पुलिस थाना अलवरगेट जिला अजमेर गढी मालियान रेलवे लाईन की तरफ से चिल्लाते हुये आये कि सरकार पता नहीं क्या क्या उल्टी सीधी नीतियां बना रही है। गरीबों को मारना चाहती है। और सेंठों की सरकार चलाना चाहती है। रेलवे ने हर काम मे निजीकरण करने की जो नीति शुरू की है हम उसका विरोध कर रहे है। आज तो हमने सिर्फ इतना ही किया है, लेकिन अगर सरकार ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया और निजीकरण की नीति नहीं रोकी तो हम असली में बम रखकर रेलवे की पटरियों और ट्रेनों में धमाका करेगें। हम देश में क्रांति लाकर रहेगे और इसके लिये कोई भी काम करेगें। आदि पर तीनों व्यक्तियों को पुलिस थाना आदर्शनगर ने रेलवे लाईन पर बम रखने की झूठी अपवाह फैलाने व शांतिभंग होने का अंदेशा होने जूर्म में धारा 151 सी.आर.पी.सी में गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,ब्यावर सिटी 3,मदनगंज 2,जवाजा 1,सिविल लाईन 3,गांधीनगर 1,कोतवाली 5,किषनगंढ 1, कुल 15 , 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, ब्यावर सिटी 1,बान्दरसिदंरी 9, सिविल लाईन 9,गांधीनगर 6रामगंज 7,गंज 5,पुष्कर 2,श्रीनगर 1,कोतवाली 6, क्लॉेक टावर थाना,,कुल 56 510 की कार्यवाही में थाना, अरांई 2,बान्दरसिदंरी 1,जवाजा 3,मसुदा 2,किषनगढ 4,कुल 12 अन्य मे थाना,अरांई 2,बान्दरसिदंरी 2,क्लॉेक टावर 2, कुल 06 207 एमवी एक्ट मे थाना कुल

षांति भंग मे, 08 गिरफ्तार
थाना,मसुदा 2,अलवर गेट 2,गांधीनगर 2,क्लॉक टावर 2, कुल 08
19/54 आबकारी एक्ट मे थाना, कुल
13 आरपीजीओ में थाना , गंज 4,कुल 04
9/11 राज0 धुम्रपान प्रतिषेध अधिनियम में थाुल
कोटपा एक्ट 2003 मे थाना

error: Content is protected !!