डबल मर्डर का खुलासा, मुल्जिम गिरफ्तार

यह है घटना
crime newsपुलिस थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर पर इत्तला मिली कि ˝ गा्रम राजोषी की सरहद मे सुनसान जंगल मे पहाडो के बीच स्थित नौलाषा अली बाबा की दरगाह के पास दो व्यक्तियो का मर्डर हुआ है जिनकी लाषे वही पर पडी है ˝उक्त सूचना पर नसीराबाद सदर व मन वृत्ताधिकारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुॅचे, तो नौलाषा अली बाबा की दरगाह सरहद ग्राम राजोषी के जंगल मे दरगाह के पास कच्चे रास्ते पर दो व्यक्तियो की खून से सनी लाषे पडी मिली, दोनो व्यक्तियो की हत्या प्रथम दृष्टिया देखने से सिर मे पत्थर मारने से की गई प्रतीत हो रही थी, चूकि दोनो लाषो के पास बडे पत्थर खून से भरे हूऐ मिले, सिर मे पत्थर मारने से खून का फुवार दूर तक बिखरा हुआ पडा था, जो मौके पर ही किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्थर मार कर हत्या की गई थी। मृतको की तलाषी लेने पर एक मृतक की पेन्ट की जेब मे एक फोटो प्रति वोटर आई.डी. प्रकाष पुत्र पारस राम रेगर पता वार्ड नम्बर 18, बडा पीर रोड अजमेर के नाम की मिली, अज्ञात व्यक्ति द्वारा उक्त दोनो की हत्या करना पाया जाने पर प्रकरण सख्या 12/2016 धारा 302, 201 भादस मे दर्ज किया गया। दोनेा अज्ञात मृतकान की लाषो को चीरघर जवाहर लाल नेहरू अस्पताल अजमेर मे रखवाया गया।

ऐसे हुई षिनाखती
तत्पष्चात अज्ञात मृतकानो की लाषो की षिनाखत मृतक की जेब मे मिली फोटो प्रत आई.डी के पते वार्ड नम्बर 18, बडा पीर रोड अजमेर पर पहुॅचे व परिजनो को लाष दिखवाई तो मृतक की पहचान श्री प्रकाष पुत्र श्री परस राम जाति रेगर उम्र 38 साल निवासी बडा पीर रोड अजमेर के रूप मे हुई व दूसरे मृतक की पहचान अथक प्रयास करने पर व दरगाह क्षेत्र व सांसी बस्ती व शराब के ठेको पर मृतक की फोटो दिखाने पर क्षैत्रवासियो द्वारा श्री रषीद मुसलमान फकीर निवासी नादेड औरगांबाद, महाराष्ट्र के रूप मे होने व फकीर के रूप मे घूमना पाया जाने पर वारिषानो की पहचान नही होने पर मृतक की लाष का पोस्टमार्टम करवाया जाकर दरगाह अंजुमन कमेटी अजमेर को सुपुर्द की गई।

ऐसे करता रहा पुलिस को गुमराह
प्रकरण की घटना मे मृतक श्री प्रकाष के मोबाईल फोन से मुल्जिम श्री यूसूफ खान पुत्र श्री कमरूद्दीन जाति पठान मुसलमान निवासी शीषा खान, पीर रोड, अजमेर ने पुलिस नियन्त्रण कक्ष अजमेर पर 100 नम्बर पर व पुलिस थाना नसीराबाद सदर पर बार-बार फोन करके पुलिस को गुमराह करने के लिये कहता रहा कि तुम्हारा मुल्जिम अभी दरगाह क्षैत्र अजमेर मे घूम रहा है पुलिस टीम मुल्जिम तलाष व अनुसंधान हेतू पुलिस थाना क्लॉक टॉवर को केम्प बना रखा था, जिसकी जानकारी अभियुक्त यूसूफ को थी व पुलिस लगातार नजर बनाये रखे हुऐ था, जिसने पुलिस को गुमराह करने के लिये क्लॉक टावर के पास खडे होकर मृतक के मोबाईल से 100 नम्बर पर फोन करके सूचना दी कि डबल मर्डर का मुल्जिम लाल टीषर्ट मे अजमेर रेल्वे स्टेषन पर घूम रहा है, जो भागने की फिराक मे है, उक्त इत्तला की तस्दीक हेतू पुलिस द्वारा रेल्वे स्टेषन को चैक किया गया, जिसे मुल्जिम द्वारा पुलिस की बात व हरकतो पर नजर बनाई रखी व बार-बार पुलिस को गलत सूचना देकर गुमराह करता रहा।

ऐसे हुआ नामजद
मृतको की पहचान होने के पष्चात पुलिस द्वारा मृतका की दिनचर्या व दुष्मनी एंव रिस्तेदारी का मालूमात की, तो मृतको की किसी से कोई दुष्मनी व तात्कालीन मर्डर का कारण नजर नही आने पर मर्डर के दिन पूरी दिनचर्या की पडताल की, तो दोनो मृतक शराब के आदि होना व अक्सर ठेको पर बैइ कर शराब पीना पाया गया, घटना वाले दिन दोनो मृतक पडाव अजमेर शराब के ठेके पर शराब पीना की जानकारी मिलने पर शराब ठेके पर लगे सी.सी.टी.वी. केमरो के फुटेज व सैल्समैन से पूछताछ व मृतको के साथ उस वक्त शराब पीने वाले तमाम लोगो से गहन पूछताछ की गई, अभियुक्त द्वारा मृतक के मोबाईल से लगातार पुलिस को फोन किये गये, फोन कॉल व आधुनिक तकनीक व साईक्लोन सैल मे कानि0 आषीष अजमेर की मदद से श्री यूसूफ खान पुत्र श्री कमरूद्दीन जाति पठान मुसलमान निवासी शीषा खान, पीर रोड, अजमेर का उक्त घटना मे सदिग्ध के रूप मे सामने आने पर पुलिस टीम द्वारा सादे वस्त्रो मे अभियुक्त यूसूफ के घर व दिनचर्या का पता मालूमात किया, तो अभियुक्त आले दर्जे का शराबी व घटना के पष्चात घर से गायब होना पाया गया व दिनचर्या सदिग्ध लगने पर मालूमात की तो यूसूफ घटना के बाद अजमेर छोड कर फरार होना पाया गया।
गिरफ्तारी से हर सम्भव बचने के लिये किये प्रयास और शातिर होने पर आसानी से नही आया पुलिस के पकड मे
मुल्जिम यूसूफ द्वारा घटना के बाद जब खुद के पकडे जाने का सन्देह होने पर मोबाईल फोन स्वंय के मृतक के मोबाईल फोन को बन्द कर अजमेर से जयपुर भाग गया, जंहा से दिल्ली पहुॅचा, जंहा कुछ समय रूकने के बाद अपने रिस्तेदार के यंहा जोनपुर (उतरप्रदेष) चला गया, पुलिस द्वारा उसके सभी रिस्तेदारो के यहा तलाष हेतू रेड देने पर मुल्जिम ने शातिराना अन्दाज मे अपने रिस्तेदारो को बिना बताये जोनपुर, यू.पी. छोडकर वाराणसी होते हुऐ राची (झारखण्ड) चला गया, पुलिस द्वारा राची उसके रिस्तेदारो के रेड देने पर मुल्जिम यूसूफ राची छोड कर वापिस जयपुर भाग गया, मगर पुलिस लगातार उसके छिपने के ठिकाने रिस्तेदारो के यंहा तलाष व मुखबिर के सूचना तन्त्र पर आज आखिर मे पुलिस टीम श्री सुगन सिंह उप निरिक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना श्रीनगर व कानि0 शीलू कुमार द्वारा रेल्वे स्टेषन जयपुर मे धर दबोचा गया।

ऐसे दिया घटना को अन्जाम
मुल्जिम श्री यूसूफ खान पुत्र श्री कमरूद्दीन जाति पठान मुसलमान निवासी शीषा खान, पीर रोड, अजमेर की आज से करीब छः माह पहले तबीयत खराब हुई थी, तब कमर से नीचे पैरो मे दर्द रहने लग गया और चलने फिरने मे परेषानी होने लग गई, तब तान्त्रिको के चक्कर लगाने लगा, इस दरिम्यान मुल्जिम यूसूफ ने श्रीमति सोना रेगर निवासी शान्ति नगर अजमेर से सम्पर्क किया, तो तान्त्रिक श्रीमति सोना ने यूसूफ को कहा कि तुम्हारे घर के रास्ते पर खून के छीटे पडे है, जो तुम्हारे किसी पडोसी दुष्मनो की करतूत है, जिनमे एक हिन्दू व एक मुसलमान है, जो छीटे खून मांग रहै है, तब मुल्जिम ने अपने पडोसी कलाम मुसलमान व नेपी रेगर जिनसे मुल्जिम यूसूफ की दुष्मनी है व आपस मे मुकदमे बाजी कर रखी है, उनकी हत्या करने की सोच ली थी। लेकिन सफलता नही मिली, इसी दरिम्यान दिनांक 09.01.2016 को अजमेर शहर मे पडाव मे शराब के ठेके पर मुल्जिम को शराब का सेवन करते समय प्रकाष रेगर व रषीद मुसलमान का मिलने पर मुल्जिम ने उसी समय तान्त्रिक की बताई बातो के अनुसार एक हिन्दू व एक मुसलमान का खून करने की मन मे ठान ली और उनके साथ बैठा कर शराब का दोनो मृतको को अत्यधिक सेवन कराया व खुद ने शराब का कम सेवन किया, फिर अन्धेरा होने पर दोनो को शराब पिलाने के बहाने अपने ओटो रिक्षा मे बिठा कर अजमेर से सुनसान जगह नौलाषा अली बाबा की दरगाह सरहद ग्राम राजोषी, जंहा मुल्जिम यूसूफ पहले भी कई बार आता-जाता है पर लेकर आया ।
उक्त दोनो मृतको द्वारा अत्यधिक शराब का सेवन करने से नषे की हालत मे टेक्सी जिसे यूसूफ स्ंवय चलाता है के पीछे मदहोषी की हालत मे पड गये। नोलाषा अली बाबा की दरगाह पर दोनो का लाकर टेक्षी मे से रसीद को मदहोषी की हालत मे घसीट कर कच्चे रास्ते पर पटका व बडा पत्थर उठा कर जोर से सिर मे मारा, जिससे रसीद बिना कुछ चिल्लाये, वही ढेर हो गया। तत्पष्चात मुल्जिम यूसूफ द्वारा मृतक प्रकाष को टेक्षी से मदहोषी की हालत मे घसीट कर नीचे पटका, तब प्रकाष के सिर पर पत्थर की मारी, मगर प्रकाष उठ कर सामना करने लगा, जिसे यूसूफ द्वारा नीचे पटक कर बडे पत्थर से वार किया, जिससे प्रकाष की मौत हो गई। प्रकाष का मोबाईल जेब से निकाल कर अपने साथ ले लिया, घटना के पष्चात पुनः‘ तान्त्रिक श्रीमति सोना के घर जाकर सम्पर्क किया व उसी दरिम्यान उक्त दोनो के मर्डर अपने दुष्मन नेपी व कलाम को फसाने के लिये मृतक प्रकाष के मोबाईल से पुलिस को ईत्तला दी, मगर खुद के फसने के डर से अजमेर छोड कर भाग गया।
01. वास्तविक हत्या के षिकार थे, पडोसी नेपी व कलामः-
मुल्जिम यूसूफ ने अपने पडोसी नेपी से एक प्लाट खरीदा, जिसकी लेन-देन को लेकर नेपी रेगर से यूसूफ का विवाद काफी बड गया, इस सन्दर्भ मे मुल्जिम यूसूफ की बेटी द्वारा छेडखानी का प्रकरण पुलिस थाना कलॉक टावर मे दर्ज करवाया गया था व कॉलोनी मे दोनो के विवाद काफी गहरा गया था, व मुल्जिम यूसूफ का पडोसी कलाम को मुल्जिम की पत्नि द्वारा गारन्टी के तौर पर तीन लाख रूपये उधार दिलवाये थे, जो पैसे कलाम वापस नही लोटा रहा था जिस बात को लकेर मुल्जिम व कलाम के आपस मे गाली-गलौच व झगडा हुआ। उक्त दोनो से मुल्जिम की दुष्मनी व तान्त्रिक श्रीमति सोना द्वारा बताई बात एक हिन्दू व एक मुस्लिम का खून मांग रहै है पर मुल्जिम द्वारा उक्त दोनो को सलटाने की योजना बनाई मगर सफलता नही मिलने पर व शराब ठेके पर प्रकाष व रषीद दोनो मिलने पर मुल्जिम द्वारा उक्त दोनो को हिन्दू व मुस्लिम का खून करने व उक्त दोनो के मर्डर का आरोप नेपी व कलाम पर लगाने की योजना बना डाली।
02. यह थे, टीम मे शामिलः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर द्वारा सनसनी खेज डबल मर्डर को बडी गम्भीरता से लेते हुऐ हरिप्रसाद सोमानी वृत्ताधिकारी वृत्त नसीराबाद के नेतृत्व मे टीम का गठन कर थानाधिकारी नसीराबाद सदर रामचन्द्र चौधरी, थानाधिकारी श्रीनगर सुगनसिंह, हैड कानि0 उगमसिंह, कानि0 शीलू कुमार, गजेन्द्र सिंह, सुखपाल, कानि0 हनुमान, कानि0 जीवणराम व जिला साईक्लोन सैल पर तैनात कानि0 प्रवीण चौधरी, कानि0 आषीष व अजमेर मे तैनात हैड कानि0 सतपाल, कानि0 सुरेष आदि को टीम गठित कर अनुसंधान एंव मुल्जिम तलाष का जिम्मा सौपा गया उक्त टीम द्वारा घटना के करीब 20 दिन तक गहन अनुसंधान व तलाष मुल्जिम के पष्चात मुल्जिम यूसूफ को गिरफतार कर डबल मर्डर हत्याकाड का पर्दा फास किया है। अभियुक्त यूसूफ को घटना के लिये उकसाना व घटना के पष्चात सहयोग करना व आश्रय देने व आर्थिक सहयोग करने वालो के सम्बन्ध मे अनुसंधान जारी है।

दो स्थायी वारण्टी गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज मे रतन लाल पुत्र लादूराम जाति रेगर उम्र 60 साल निवासी कंचन नगर अजमेर डेयरी के पास खानपुरा रोड दौराई थाना रामगंज जिला अजमेर को न्यायालय एनआईएक्ट नं0 01 अजमेर से प्रकरण संख्या- 1045/15 धारा 138 एनआई एक्ट के तहत जारी स्थायी वारण्ट मे आज दिनांक 30.01.16 को गिरफतार किया जाकर न्यायालय मे पेष किया गया।

पुलिस थाना किषनगढ मे कानि0 सुरेषचन्द व कानि0 रामनिवास ने 02 साल से फरार चल रहे मुल्जिम नारायण पुत्र बरदा जी जाति गुर्जर उम्र 40 साल निवासी निमोद थाना केकडी जिला अजमेर को श्रीमान अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न0 02 किषनगढ के कोर्ट केस न0 505/13 धारा 279,337,304ए आईपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय में दिनांक 30.01.2016 को पेष किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेष दिये।

लावारिस चार मोटरसाईकिल जब्त
पुलिस थाना केकडी मे मुुताबिक सूचना के गा्रम जूनियां मे नाले के पास जंगल मे चार मोटरसाईकिले 1.मोटर साईकिल हीरो होण्डा सीडी डीलक्स बरंग काला व नीला बिना नम्बरी व चेचिस न0 MBLHA11ERC9C02157 व ईजंन न0 HA11EDC9C03385 है 2.मोटर साईकिल हीरो होण्डा सीडी डीलक्स बरंग काला व नीला नम्बर आरजे 01 एसडी 3682 व चेचिस न0 MBLHA11ERC9D10813 व ईजंन न0 HA11EDC9D14829 है। 3.मोटर साईकिल हीरो होण्डा सीडी डीलक्स बरंग काला नम्बर आरजे 01 11 एम 2055 व चेचिस न0 H29F08916 व ईजंन न0 H29E07359 है 4.मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्रो0 बरंग काला स्लेटी नम्बर आरजे 01 एसई 8571 व चेचिस न0 MBLHA10ADBHD11022 व ईजंन न0 HA10EHBHD11945 लावारिस हालत मे खडी मिली, आस पास के लोगो से मालूमात करने पर सभी ने बताया कि यह मोटरसाईकिले हमारे गांव की नही है। चारो मोटर साईकिलो को धारा 102 सीआरपीसी में कब्ज की जाकर थाना परिसर मे सुरक्षित खडी करवाई गई।

अवैध बंगाली डांक्टर गिरफ्तार
पुलिस थाना पीशांगन मे थानाधिकारी उनि षंकर सिह व डां घनष्याम मोयल सीएमएचऔ पीसांगन मय इन्द्रांज सिह मय जीप सरकारी के मुखबीर की ईतलापर ग्राम पिचौलिया से बंगाली डांक्टर दीपक हलधर पुत्र अमर हलधर जाति हलधर उम्र 42 साल निवासी 24 परगना खरदा कुलबडिया थाना ब्रगदा जिला 24 परगना पष्चिम बंगाल को मरीजो के साथ जान माल की धोखाधडी करना व अंग्रेजी व देषी दवाईया बिना परमिट व लाईसेस के बेचना व बिना मेडिकल डिग्री के मरीजो का ईलाज करने पर जुर्म धारा 420,419,336 भादस 15 (2)भारतीय चिकित्सा परिषद अधि. 1956,18(सी) औषधि एवं प्रसाधन सामग्राी अधि. 1940 मे प्रकरण मे गिरफ्तार किया जाकर उपरोक्त धारा मे प्रकरण दर्ज किया जाकर अनंुसंधान जारी है । मुल्जिम को श्रीमान न्यायलय पुष्कर मे पेष किया जिसे जेल भेजा गया ।

अवैध रुप से बजरी परिवहन करते एक गिरफ्तार व टैक्टर -ट्रोली जब्त
पुलिस थाना पीशांगन मे थानाधिकारी उनिषंकर सिह मय कानि इन्द्राज सिह , रेखराज मय जीप सरकारी के ग्राम नुरियावास की सरहद पर अवैध रुप से बिना लाईसेस व परमिट के बजरी परिवहन करते हुऐ पाये जाने पर मुल्ज्मि गणेष पुत्र नारायण जाति गुर्जर उम्र 36 साल निवासी मजितिया पुलिस थाना पीसांगन को मय बजरी से भरी हुई टैक्टर -ट्रोली के गिरफतार किया जाकर थाना पर धारा 41,42,77,फोरेस्ट एक्ट मे प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।

पॉवर हाउस से चोरी का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर ने बताया कि दिनांक 29..1.2016 को थाना के प्रकरण सख्या 39/2016 धारा 380 भादस मे 1. संदीप जयसवाल पुत्र विनोद कुमार जयसवाल उम्र 20 साल निवासी तमकई रोड गोरखपुर उत्तर प्रदेश 2.मौहम्मद सईद पुत्र मौहम्मद हातीम शेख जाति शेख उम्र 42 साल निवासी म.न.457 नरेना गयरह थाना नरेना नई दिल्ली हाल किराये दार डिग्गी तालाब हरिशाय ठेकेदार को उपरोक्त प्रकरण हाजा मे गिरफ्तार किया गया दोनो अभियुक्तो द्वारा रात्रि के समय अभ्युदय पब्लिक स्कूल नाकामदार पॉवर हाउस से चोरी किये गये 2 लेपटॉप,डीवीआर मय सर्किट 2 सीसीटीवी कैमरे बरामद किये गये।

शांतिभंग के आरोप में एक गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज में शांतिभंग के आरोप में 1. रजीम पुत्र मुबारिक खां जाति कुरैषी मुसलमान उम्र 21 साल नि. कमेला मोहल्ला देहलीगेट बाहर थाना गंज अजमेर को अन्तर्गत धारा 151 सी.आर.पी.सी. के गिरफ्तार कर पेष न्यायालय किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, आदर्षनगर 3, सिविललाईन 3, रूपनगढ 1, मदनगंज 1, क्रिष्चयनगंज 1, रामगंज 1, किषनगढ 2, पुष्कर 1, कुल 13, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना आदर्षनगर 2, सरवाड 1, सिविललाईन 1, मदनगंज 1, क्रिष्चयनगंज 2, गंज 3, कोतवाली 2, क्लॉक टावर 2, गांधीनगर 3, कुल 19- 510 में थाना कुल अन्य मे थाना रूपनगढ 10, मसुदा 1, बान्दरसिंदरी 1, मांगलियावास 1, क्लॉक टावर 2, कुल 15 207 एमवी एक्ट मे थाना कुल

षांति भंग मे, गिरफ्तार
थाना, आदर्षनगर 3, सरवाड 2, गंज 1, रामगंज 1, मांगलियावास 5, ब्यावर सिटी 2,कुल- 14
289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट मे थाना नसीराबाद सिटी 4, कुल 04
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना कुल
13 आरपीजीओ एक्ट मे थाना में कुल
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना गंज 1, कुल 01
8/21 एनडीपीएस एक्ट में थाना,कुल
स्थाई वारन्ट मे थाना रामगंज 1, किषनगढ 1, कुल 02
गिरफ्तारी वारन्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!