महिला के हाथों से बने उत्पादों से सजा अरबन हाट

अमृता हाट 2016 दिनांक 26 जनवरी 2016 से 03 फरवरी 2016 तक
IMG-20160130-WA0024_resizedमहिला एवं बाल विकास विभाग अजमेर द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय अमृता हाट में राज्य के विभिन्न जिलों से महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के हाथों से बने उत्पाद लोगों को लुभा रहे है। महिलाओं की कारीगरी, दक्षता एवं हस्तनिर्मित वस्तुओं का यह अनूठा हाट बाजार उचित दर व शुद्ध, आकर्षक सामान से लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। मेले में जनसहभागिता व अच्छी बिक्री ने महिलाओं का उत्साहवर्धन किया है।
श्रीमती अनिता जी भदेल मैडम द्वारा उद्बोधन में इस हाट के माध्यम से विभाग के द्वारा महिलाओं को बढावा देकर आत्मनिर्भर, स्वावलम्बी बनाना एवं सम्बल प्रदान करना है। जिससे महिलाऐं स्वरोजगार कर अपने परिवार में खुषहाली ला सके। मेले में आकर्षण का केन्द्र बनी दुकानें बानसूर स्वयं सहायता समूह (बाड़मेर) का पेचवर्क, बगीचा, चूडिया, जूतिया, हस्तषिल्प, शुद्ध मसालें, पापड़ (कर्म प्रकार के) मंगोडी इत्यादि है। जिन्हें लोग काफी पसन्द करके क्रय कर रहे है।
आज मेले में माननीया मंत्री महोदया श्रीमती अनिता जी भदेल मैडम एवं माननीय सांसद श्री रासासिंह जी रावत द्वारा लक्की ड्रा निकाला गया । जिसमें प्रथम पुरस्कार चांदी का सिक्का, द्वितीय पुरस्कार रेमण्ड का सूट, तृतीय पुरस्कार पुरस्कार रेस्टारेन्ट में कपल डिनर । माननीया मंत्री महोदया ने महिला सषक्तिकरण के तहत महिलाओं को इस दिषा में आगे बढाने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम अधिकारी
महिला अधिकारिता,

error: Content is protected !!