सिंधी पत्रक (कैलेण्डर) का विमोचन कराया गया

IMG_7848चौरसियावास रोड, वैशाली नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में आज सांय एक कार्यक्रम अंतर्गत श्रीझूलेलाल सेवा मंण्डली व्दारा वर्ष 2016 का आकर्षक व बहुरंगीय कलर में सिंधी कैलेण्डर का विमोचन श्री गोर्वधनदास वरिन्दानी, अध्यक्ष, वैषाली सिंधी सेवा समिति,एंव श्री नेवंदराम बसरमलानी,अध्यक्ष झूलेलाल मंदिर द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गोवर्धनदास वरिन्दानी नें सिंधी कैलेण्डर की विशेषताओं की सराहना की एंव कैलेण्डर का संक्षिप्त में अधिक जानकारी को सिंधी समाज के लिये लाभदायक बताया ।
मंदिर के महासचिव प्रकाश जेठरा नें कैलेण्डर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रंगीन सिंधी कैलेण्डर में इष्टदेव झूलेलाल का रंगीन आकर्षक फोटो एंव सिंधी त्यौहार, उत्तराण, शिवरात्रि, चेटीचंण्ड, रामनवमी, रक्षा बंधन, थदिडी, श्रीकृष्णजन्माष्टमी, गोपअष्टमी, दीपावली, ग्यारस, अमावस, पूनम, गणेशचौथ, और चन्द्र दर्शन जोकि आम हिन्दू त्यौहारों के अलावा अलग अलग दर्शाये गये हैं । इस कैलेण्डर से सिंधी परिवारों को शीध्र त्यौहारों की जानकारी उपलब्ध होगी ।
इस अवसर पर मंदिर के ट्रस्टी शंकर टिलवानी, खुशीराम ईसरानी,, वासुदेव गिदवानी, जयप्रकाश मंधाणी ,ईश्वरदास जेसवानी, प्रकाष जेठरा,, बलराम वंजानी,गोवर्धन बालानी, हेमनदास छबलानी, होतचंद मोरियानी, दौलत लौंगानी, भगवान साधवानी, पुरूषोतम आसवानी, दीपाली मनोहर आदि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!