राजेन्द्र चौधरी और राज पाठक के मॉडल सर्वश्रेष्ठ

मित्तल नर्सिंग कॉलेज में मनाया वल्र्ड कैंसर डे
विद्यार्थियों ने कैंसर पर मॉडल व पोस्टर बनाए

mittal hospitalअजमेर, 6 फरवरी। कोटड़ा स्थित मित्तल नर्सिंग कॉलेज अजमेर में वल्र्ड कैंसर डे आयोजन अन्तर्गत शनिवार को आयोजित मॉडल मैकिंग एवं पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता में राजेन्द्र चौधरी व राज पाठक के मॉडल सर्वश्रेष्ठ रहे। दोनों ही विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि कैंसर सर्जन प्रशांत शर्मा ने पुरस्कार प्रदान किए।
मित्तल नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रविन्द्र शर्मा ने बताया कि बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने कैंसर से जुड़े मॉडल एवं पोस्टर का प्रतियोगिता में प्रदर्शन किया था। मित्तल हॉस्पिटल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत शर्मा ने प्रतियोगिता में शामिल विभिन्न मॉडल व पोस्टर का अवलोकन कर निर्णय किया। इनमें किशनसाहू, अंशुमान शर्मा व मोहनिश गौड़ द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं कुमारी अंतिमा तिवारी व मनीषा सामरिया तृतीय स्थान पर रहीं। अतिथि डॉ. प्रशांत शर्मा ने बीएससी नर्सिंग के प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को कैंसर से नुकसान और बचाव पर व्याख्यान दिया ताकि विद्यार्थी अपने-अपने क्षेत्र में कैंसर से बचाव के प्रति जन जागरुकता प्रदान कर सकें। इससे पूर्व अतिथि डॉ. शर्मा का कॉलेज के स्टाफ ने स्वागत किया। प्राचार्य रविन्द्र शर्मा ने नर्सिंग कॉलेज की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम का संयोजन व्याख्याता कविता लालवानी व जय प्रभा ने किया।

error: Content is protected !!