अवैध शराब सहित नौ आरोपी गिरफ्तार

crime newsपुलिस थाना जवाजा मे शिवरचरण मय पुलिस जाप्ता श्री बलराम मय सरकारी मय चालक कालूराम के साथ दौराने गश्त एवं चैकिग के मुलजिम महेन्द्र सिह पुत्र उदय सिह जाति रावत उम्र 32साल निवासी रायताखेडम थाना जवाजा के कब्जे से कुल 53पव्वे देशी शराब लवली लाईम निम्बूडा बरामद की तथा मुलजिम को गिरप्तार किया गया। जिस पर मुकदमा नं0 24/16 धारा 19/54 राज0 आबकारी अधि0़ में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना क्रिष्चयनगंज मे सउनि बाबूलाल मय हमराही जाब्ता के मुखवीर खास की ईतला पर अभियुक्त महेन्द्र पुत्र स्व. पाबू उम्र 35 साल जाति संासी निवासी सांसी बस्ती भगवानगंज अजमेर के कब्जे से 68 पव्वे देशी शराब बिना लाईसेंस व परमीट मिलने पर उक्त शराब को कब्जे पुलिस ली जाकर जब्त की गई व अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया एवं प्रकरण हाजा दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।

पुलिस थाना रामगंज मे मुखबीर खास की इतला पर सउनि मुकेष कुमार थाना रामगंज अजमेर द्वारा मय जाप्ता के दबीष देकर मुल्जिम धर्मेन्द्र पुत्र श्री नारायण जाति रेगर उम्र 22 साल निवासी पहाड़गंज अजमेर थाना रामगंज अजमेर के कब्जे से अवैध देषी शराब के 50 पव्वे जप्त किये गये। मुल्जिम के विरूद्व मु0न0 23/16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।

पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर मे सउनि पूरनमल मय सियासिंह व कालूराम मय अनुसंधान बॉक्स के वास्ते सायकालीन गश्त व जुरायम कन्ट्रोल हेतु थाने से रवाना होकर गश्त करते हुऐ पर सन्तफ्रान्सिस स्कुल नगरा पहुचे जहॉ पर जरिये मुखवीर ने ईतला दी कि लोहार बस्ती के पास नाले के उपर एक व्यक्ति शराब बेच रहा है। लुहार बस्ती गुर्जर टीला गन्दे पानी के नाले के पास पहुचे तो मुखबीर की ईतलान के एक व्यक्ति दाया हाथ मे सफेद प्लाष्टिक का कटे लिये हुऐ खडे मिला जो पुलिस को देखकर जाने लगा। जिस पर शंका होने पर सउनि पूरन मल व हमरा मुलाजमानो की हिमदाद से रोक कर नाम पता पुछा तो अपना नाम धनसिंह पुत्र स्व नत्थूसिह जाती कोली उम्र 50 साल निवासी हाउसिग बोर्ड के पिछे गुर्जर धरती थाना अलवरगेट अजमेर होना बताया गया।एव प्लाष्टि का कटे को खोलकर चेक किया गया तो सादा घूमर देशी शराब लेबल लगा हुआ कुल 23 पव्वे प्रत्येक पर सलि पेक ढक्कन निले रंग के मिले।इतनी मात्र मे देशी शराब बारे में धनसिंह अपने कब्जे शराब कों रखने बाबत लाईसंेन्स व परमिट मांगा तो नहीं होना बताया। जिसका उक्त कृत्य अपराध धारा-19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम के वकू में आना पाये जाने अभियुक्त धनसिंह पुत्र स्व श्री नत्थूसिह जाती कोली उम्र 50 साल निवासी हाउसिग बोर्ड के पिछे गुर्जर धरती थाना अलवरगेट अजमेेर को माननीय न्यायालय के निर्देशों की पालना करते हुए जरिये फर्द गिरफ्तारी के पृथक से गिरफ्तार किया गया । आदि रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 50/2016 धारा -19/54 राजस्थान आबकारी अधिनिम मे पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस थाना अलवरगेट मे सउनि बुद्धाराम मय देवाराम , रामनरेश मय अनुसंधान बॉक्स के वास्ते सायकालीन गश्त व जुरायम कन्ट्रोल हेतु थाने से मदार टेम्पू स्टेण्ड पर पहुचंा जहां पर जरिये मुखवीर ने ईतला दी कि मादार टेम्पू स्टेण्ड डेयरी के पास ठेके से एक व्यक्ति सफेद प्लास्टिक के कट्टे मे शराब लेकर डबल स्टोरी की तरफ जा रहा है। जिस पर हमराह मुलाजमानों को गवाह मामूर कर टेम्पू स्टेण्ड से रवाना होकर डबल स्टोरी की तरफ जाने वाली रोड पर पहुंचा जहां पर मुखबीर की इतला के अनुसार एक व्यक्ति दाहिने हाथ मे सफेद प्लास्टिक का कटटा लिये हुए आता नजर आया जिनको उसनि मय हमराह मुलाजमानों को देखकर जाने लगा जिस पर शंका होने पर सउनि व मराह मुलाजमानों की मदद से रोककर नाम पता पूछा तो घबरा गयां। ओर अपना नाम नरेश सोनी पुत्र श्री टेलराम सोनी जाति-सिंन्धी सुनार उम्र-35 साल निवासी-डबल स्टोरी भाटिया स्कूल के पास मदार थाना अलवर गेट जिला अजमेर का होना बताया एवं प्लास्टिक के कटटे को खोलकर चैक किया तो कटे में सादा घूमर देसी शराब का ल्रबल लगा हुआ कुल 35 पव्वे 180एमएल के पाये पव्वों के ढक्कन नीले रंग के है। इतनी मात्रा में देशी शराब के बारे में नरेश सोनी को अपने कब्जे में शराब को रखने बाबत लाईसेन्स व परिमिट मांगा तो नहीं होना बताया जिसका यह उक्त कृत्य अपराध धारा–19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम के वकू में आना पाये जाने पर अभियुक्त नरेश सोनी पुत्र श्री टेलराम सोनी जाति-सिंन्धी सुनार उम्र-35 साल निवासी-डबल स्टोरी भाटिया स्कूल के पास मदार थाना अलवर गेट अजमेेर को माननीय न्यायालय के निर्देशों की पालना करते हुए जरिये फर्द गिरफ्तारी के पृथक से गिरफ्तार किया गया। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 51/2016 धारा -19/54 राजस्थान आबकारी अधिनिम मे पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

पुलिस थाना सरवाड मे ए.एस.आई, प्रभातीलाल मय रामनिवास, प्रताप, सुरज मय अनुसंधान बाक्स मय जीप सरकारी चालक के वास्ते ईलाका गस्त व जरायम कन्ट्रªªौल हेतु थाना से रवाना होकर ईलाका गस्त करता हुआ गाव जडाना पहुचा जहा पर मुखबीर ने प्रभातीलाल ए.एस.आई को ईत्तला दी कि जडाना मे देवजी का चबुतरा के पास शिवराज गुर्जर नाम का व्यक्ति प्लास्टिक कटटा मे अवेध देशी शराब के पव्वे भरकर आने वाले व्यक्तियो को बेच रहा है। आदि पर हमराही जाप्ता के रवाना होकर जडाना मे देवजी का चबुतरा के पास पहुचे जहा पर मुताबिक ईत्तला मुखबीर के एक व्यक्ति हाथ मे एक प्लास्टिक का थेला वजनी लिये बेठा मिला जो बावर्दी पुलिस जीप को देखकर भागने लगा जिसको हमराही जाप्ता के घेरा देकर पकडा व नाम पता पूछा तो अपना नाम शिवराज पुत्र श्री काना उम्र 35 साल जाति गुर्जर निवासी जडाना पुलिस थाना सरवाड जिला अजमेर बताया। जिस पर ए.एस.आई.ने हाथ मे पकडा वजनी प्लास्टिक का थेला को चेक किया तो उक्त थेला मे कुल 69 पव्वा प्लास्टिक देशी सादा शराब का भरे मिले जो उक्त देशी शराब का पव्व्वा बाबत उक्त शिवराज को लाने, ले जाने, परिवहन करने, कब्जे मे रखने का परमिट या लाईसेन्स मागंा तो कोई परमिट या लाईसेन्स नही होना बताया जो उक्त शक्स शिवराज का यह अपराध धारा 19/54 राज. आबकारी अधिनियम की हद मे पहुचने पर मुल्जिम शिवराज को जरिये फर्दात गिरफतार किया जाकर मय जप्त श्ुादा माल के उपस्थित थाना आया। आदि पर मुकदमा नं.41/16 धारा 19/54 राज. आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।

पुलिस थाना आदर्षनगर मे बावडी बडलिया अजमेर मे अवैध शराब की ब्रिक्री करते 47 देशी पव्वे शराब के साथ श्री जय सिंह पुत्र श्री लादू जाति रावत उम्र 26 साल निवासी पाट्या मौहल्ला गांव बडलिया पुलिस थाना आदर्शनगर जिला अजमेर को गिरफतार कर मुक्दमा दर्ज किया गया।

पुलिस थाना मसुदा में हजारी लाल स0उ0नि0 मय जीप जाप्ता ने दौलतपुरा चौराया पर एक व्यक्ति मदन पुत्र मल्ला जाति रावत उम्र 50 साल निवासी दौलतपुरा .3 थाना मसूदा जिला अजमेर को बिना लाईसेन्स व परमिट के 56 पव्वे अवैध शराब रखने के कारण धारा 19/54 आबकारी एक्ट मे गिरफतार किया गया वापसी पर मुकदमा न0 32/16 धारा 19/54 आबकारी एक्ट मे दर्ज किया गया ।

अवैध हथकडी शराब के साथ एक गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा ग्राम खरेखडी में अवैध हथकडी शराब के साथ तैयब बेग पुत्र आमीन बेग जाति मुगल उम्र 22 साल नि. ग्राम खरेखडी थाना गंज अजमेर को गिरफ्तार कर मु.न. 32/16 धारा 16/54 आबकारी अधि. के तहत दर्ज किया गया।

एक वारण्टी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज आज दिनांक 06.02.16 को गंज थाना पुलिस द्वारा न्यायालय श्रीमान ए.सी.जे.एम. 4 अजमेर से प्राप्त वारण्ट में राजेन्द्र पुत्र बाबूलाल जाति सेन उम्र 35 साल नि. म.न. 121 गली न. 04 छोटी नागफणी थाना गंज अजमेर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेष किया

जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पुष्कर में आज दिनांक 6.02.2016 को हंसपाल सिंह सउनि0ने मारवाड बस स्टेण्ड पुष्कर से गिरफ्तार राजैन्द्र और सत्यनारायण को तासपति से जुआ से खेलते हुये गिरफ्तार किया व कुल राषि 540 रूप्ये बरामद कर मुकदमा नं023/16 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया ।

पुलिस थाना पुष्कर में आज दिनांक 6.02.2016 को हंसपाल सिंह सउनि0ने मारवाड बस स्टेण्ड पुष्कर से मुल्जिम अमरचन्द व दलिप को तासपति से जुआ से खेलते हुये गिरफ्तार किया व कुल राषि ’960 रूप्ये बरामद कर मुकदमा नं024/16 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया ।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, क्रिष्चयनगंज 1, सिविललाईन 1, अंराई 1, किषनगढ 2, मसुदा 2,कुल 07, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना कोतवाली 1, क्रिष्चयनगंज 2, क्लॉक टावर 1, रामगंज 4, किषनगढ 2, गांधीनगर 3, विजयनगर 2, दरगाह 5, कुल 20, – 510 में थाना जवाजा 1, सावर 1, कुल,02 अन्य मे थाना गेगल 1, क्लॉक टावर 2, सावर 1, किषनगढ 3, विजयनगर 3, दरगाह 3, मसुदा 2,कुल 15, 207 एमवी एक्ट मे थाना सावर 1, कुल 01,

षांति भंग मे,04, गिरफ्तार
थाना, ब्यावर सिटी 1, श्रीनगर 1, रामगंज 1, किषनगढ 1, कुल- 04
13 आरपीजीओ एक्ट मे थाना में पुष्कर 2,कुल 02

289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट मे थाना नसीराबाद सिटी कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, जवाजा 1, क्रिष्चयनगंज 1, रामगंज 1, अलवरगेट 2, सरवाड 1, आदर्षनगर 1, गांधीनगर 1,मसुदा 1, कुल 09
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना कुल
स्थाई वारन्ट मे थाना कुल
गिरफ्तारी वारन्ट मे थाना गंज 2, कुल 02
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, गंज 1, कुल 01

शादि समारोह में चोरी करने वाले गिरोह का पांच योम पी.सी. रिमाण्ड़
पुलिस थाना क्रिंष्चनगंज क्षैत्र में शादि समारोह स्थल सिटी प्राईड पुष्कर रोड अजमेर में दिनांक 20.1.2016 को हुयी चोरी पर अनन्त कुमार शर्मा पुत्र श्री गणपत लाल जाति ब्रहामण निवाी पंचशील नगर अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इश आशय की पेश की कि शादि समारोह के दिन अज्ञात मुल्जिमान द्धारा बैग चोरी कर ले गये जिसमें सोने चांदी के जेवरात व नगद रूपये चोरी कर ले गये जिस पर प्रकरण संख्या 27/2016 धारा 379 भादस में पंजीबद्ध किया जाकर तलास माल मुल्जिमान की गई। उक्त गिरोह को जरिये प्रोडेक्शन वारन्ट से मुल्जिम 1.श्री दीपक पुत्र श्री बाूब लाल सांसी उम्र 27 साल निवासी गुलखेडी पचौर जिला राजगढ मध्यप्रदेश 2. श्री चंदन पुत्र श्री भागमल जाति सांसी उम्र 22 साल निवासी गुलखेडी थाना पचौर राजगढ मध्य प्रदेश 3. सांवत पुत्र श्री भरत सिंह उम्र 23 साल निवासी कडिया थाना पचौर जिला राजगढ मध्य पदेश 4. हाकम पुत्र श्री कालू सिंह जाति सांसी उम्र 21 साल निवासी कडिया थाना पचौर जिला राजगढ मध्य पदेश 5. श्रीमति रूखसाना पत्नि श्री बाल कृष्ण सांसी उम्र 35 साल निवासी कडिया थाना पचौर जिला राजगढ मध्य पदेश 6. श्रीमति सपना पत्नि श्री नैन सिंह सांसी उम्र 30 साल निवासी गुलखेडी थान पचौर जिला राजगढ मध्य पदेश 7. श्रीमति रूकमणी उर्फ राजबाई पत्नि श्री पदम सांसी उम्र 30 साल निवासी गुलखेडी थाना पचौर जिला राजगढ मध्य पदेश 8. श्रीमति ममता पत्नि श्री दीपक उम्र 25 साल निवासी गुलखेडी थाना पचौर जिला राजगढ मध्य पदेश को गिरफतार किया गया था जिनको आज न्यायालय में पेश कर मुल्जिमान 1.श्री दीपक पुत्र श्री बाूब लाल सांसी उम्र 27 साल निवासी गुलखेडी पचौर जिला राजगढ मध्यप्रदेश 2. श्री चंदन पुत्र श्री भागमल जाति सांसी उम्र 22 साल निवासी गुलखेडी थाना पचौर राजगढ मध्य प्रदेश 3. सांवत पुत्र श्री भरत सिंह उम्र 23 साल निवासी कडिया थाना पचौर जिला राजगढ मध्य पदेश 4. हाकम पुत्र श्री कालू सिंह जाति सांसी उम्र 21 साल निवासी कडिया थाना पचौर जिला राजगढ मध्य पदेश का पांच दिवस का पी.सी. रिमाण्ड़ प्राप्त किया तथा उक्त गिरोह से गहनता से पुछताछ चल रही है कई ओर वारदात खुलने की संभावना है।

error: Content is protected !!